‘हमराज’
2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘हमराज’ में अक्षय खन्ना ने पहली बार फुल-ऑन नेगेटिव रोल किया था। अक्षय की इस फिल्म में उनके साथ अमीषा पटेल और बॉबी देओल ने अहम भूमिका निभाई। यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म थी। यही वो फिल्म थी जिसने साबित कर दिया कि अक्षय विलेन बनकर भी कमाल कर सकते हैं।
‘रेस’
सैफ अली खान और अनिल कपूर की इस सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘रेस’ में अक्षय ने नेगेटिव रोल से धमाल मचा दिया। इसमें अक्षय खन्ना ने तेज दिमाग वाले, बेईमान और खूंखार भाई का किरदार निभाया। फिल्म के सारे ट्विस्ट उनके किरदार की वजह से ही आए। फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा।
‘छावा’
2025 में रिलीज हुई फिल्म ‘छावा’ में अक्षय खन्ना ने मुगल बादशाह औरंगजेब का किरदार निभाया। उनका यह ग्रे शेड वाला किरदार दर्शकों को खूब पसंद आया। इस फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है।
‘धुरंधर’
अभी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना एक खतरनाक और क्रूर विलेन बने हैं। उनका लुक और अंदाज देखकर लोग दंग रह गए। इस फिल्म में अक्षय के डांस से लेकर उनके स्टाइल तक की हर एक फैन तारीफ कर रहा है।




