Rajasthan
oi-Ankur Sharma
Diya
Kumari
Love
Story
Hindi:
राजस्थान
की
उपमुख्यमंत्री
दीया
कुमारी
ने
अजमेर
जिले
के
बाढ़
प्रभावित
एरिया
का
सोमवार
को
दौरा
किया
और
बाढ़
पीड़ितों
से
भी
मुलाकात
की।
उन्होंने
मीडिया
से
बात
करते
हुए
कहा
कि
‘सरकार
और
प्रशासन
की
ओर
से
जहां
भी
मदद
हो
सकेगी,
हम
करेंगे,
नालों
और
जल
निकासी
का
काम
अब
राजस्थान
सरकार
की
प्राथमिकता
होगी
क्योंकि
पिछले
कुछ
वर्षों
में
राज्य
में
काफ़ी
बारिश
हुई
है,
फ़िलहाल,
हम
नुकसान
को
नियंत्रित
करने
की
कोशिश
कर
रहे
हैं।’
दीया
कुमारी
का
ये
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
काफी
वायरल
हो
रहा
है।
उनके
समर्थक
उनका
यूं
आम
लोगों
से
मिलने
पर
काफी
तारीफ
कर
रहे
हैं।
आपको
बता
दें
कि
दीया
कुमारी
एक
शाही
घराने
से
ताल्लुक
रखती
हैं
और
उन्हें
लोग
‘राजकुमारी
साहिबा’
ही
कहकर
संबोधित
करते
हैं।

भले
ही
आज
देश
से
राजसी
प्रथा
खत्म
हो
गई
हो
लेकिन
फिर
भी
दीया
कुमारी,
के
आगे-पीछे
आज
भी
सेवकों
की
भारी
भीड़
रहती
है
इसके
बावजूद
वो
‘डाउन
टू
अर्थ’
रहना
पसंद
करती
हैं।
महाराजा
मान
सिंह
द्वितीय
की
पोती
हैं
Diya
Kumari
आपको
बता
दें
कि
दीया
कुमारी
जयपुर
रियासत
के
अंतिम
शासक
महाराजा
मान
सिंह
द्वितीय
की
पोती
हैं
,
उनका
जन्म
30
जनवरी
1971
को
जयपुर
में
भारतीय
सेना
अधिकारी
और
होटल
व्यवसायी
भवानी
सिंह
और
पद्मिनी
देवी
के
घर
हुआ
था।
राजकुमारी
ने
मॉडर्न
स्कूल
(नई
दिल्ली),
जी.डी.
सोमानी
मेमोरियल
स्कूल,
मुंबई
और
महारानी
गायत्री
देवी
गर्ल्स
पब्लिक
स्कूल,
जयपुर
में
शिक्षा
प्राप्त
की।
चार्टर्ड
अकाउंटेंट
से
इश्क
कर
बैठीं
राजकुमारी
(Love
Story)
स्कूल
शिक्षा
पूरी
करने
के
बाद
वो
लंदन
चली
गई
थीं
और
वहां
से
आने
के
बाद
वो
अपने
राजमहल(सिटी
पैलेस)
का
वित्त
मंत्रालय
यानी
की
अकाउंट
संभालने
लगीं
और
इसी
दौरान
उनकी
मुलाकात
अपने
ही
महल
में
काम
करने
वाले
चार्टर्ड
अकाउंटेंट
नरेंद्र
सिंह
से
हुई।
साल
1994
में
दिल्ली
के
कोर्ट
में
की
थी
मैरिज
दोनों
के
बीच
दोस्ती
हुई
और
फिर
ये
मित्रता
प्रेम
में
बदल
गई
,
फिर
साल
1994
में
दिल्ली
कोर्ट
में
बिना
घरवालों
को
बताए
इन
लोगों
ने
शादी
कर
ली
थी।
अपनी
शादी
के
बारे
में
दीया
कुमारी
ने
खुद
अपने
ब्लॉग
‘रॉयल्टी
ऑफ
राजपूताना’
में
लिखा
था
और
अपने
प्रेम
की
सच्चाई
को
बयां
किया
था।

दीया
और
नरेंद्र
सिंह
का
गोत्र
एक
(Love
Story)
दरअअसल
उनकी
शादी
का
जब
भेद
खुला
तो
हंगामा
मच
गया
था
क्योंकि
दीया
और
नरेंद्र
सिंह
का
गोत्र
एक
है
और
इस
वजह
से
राजपूत
समाज
दोनों
से
काफी
नाराज
हो
गया
था
इसलिए
उनकी
शादी
को
लेकर
काफी
अफवाएं
भी
फैलाई
गई
थीं,
जिसके
बारे
में
सालों
बाद
दीया
कुमारी
ने
सच
बयां
किया
था।
दीया
ने
कहा
था
कि
‘मैं
और
नरेंद्र
6
साल
तक
दोस्तों
के
घर
मिला
करते
थे
फिर
हमने
सोचा
कि
अब
शादी
करना
उचित
है
लेकिन
घरवालों
से
इसकी
मंजूरी
ना
मिलती
इसलिए
हमने
शादी
कर
ली
लेकिन
जब
सच
सामने
आया
तो
घरवाले
काफी
नाराज
हुए
लेकिन
बाद
में
उन्होंने
अपना
प्यार
और
समर्थन
दोनों
दे
दिया।
हमारी
शादी
दोबारा
भव्य
तरीके
से
साल
1997
में
कराई
गई।’
तीन
बच्चों
की
मां
हैं
दीया
कुमारी
(Love
Story)
आपको
बता
दें
कि
इस
शादी
से
दीया
कुमारी
को
तीने
बच्चे
हैं।
जिनमें
बेटा
पद्मनाभ
सिंह,
पुत्र
लक्ष्यराज
सिंह
और
एक
बेटी
गौरवी
शामिल
है
लेकिन
लेकिन
साल
2018
में
ये
प्रेमी
जोड़ा
अलग
हो
गया
और
दोनों
का
तलाक
हो
गया,जिसकी
वजह
किसी
को
ज्ञात
नहीं।
सियासत
के
रॉयल्स
फेस
में
से
एक
हैं
Diya
Kumari
साल
2013
में
वो
भाजपा
में
शामिल
हुई
थीं।
साल
2019
में
वो
राजसमंद
से
चुनाव
जीतकर
संसद
पहुंची
थीं
और
इस
वक्त
राज्य
की
डिप्टी
सीएम
का
पद
संभाल
रही
हैं।
-

Love Story: बिहार की इस खूबसूरत दलित नेता को हुई सवर्ण से तगड़ी मोहब्बत, भूमिहारी शादी में CM नीतीश का तड़का?
-

Dehradun news: मंत्री ने डीएम को बोला फोन नहीं उठाते, DM ने हाथ जोड़ा और फिर हुआ ये…VIRAL VIDEO
-

ऐश्वर्या राय ने छोड़ दिया बच्चन परिवार? तलाक की बात पर क्यों चुप हैं एक्ट्रेस? इस खास शख्स ने बता दिया सच
-

PAK vs UAE: पाकिस्तान की नौटंकी से टॉस में देरी, कब शुरू होगा मैच, अब पाक ने टेके घुटने
-

शाहरुख खान की लाडली सुहाना ने पहनी 2,95,000 रुपए की ड्रेस, पर लोगों ने की अनन्या पांडे की तारीफ, क्या हुई बात?
-

PM Modi को Shatrughan Sinha ने बताया पुराना दोस्त, भड़के लोग, बोले- ‘खामोश बिहार चुनाव में दाल नहीं गलेगी ‘
-

Mumbai Local Train: अंधेरी में गड़बड़ी के कारण 30 से ज़्यादा ट्रेनें रद्द, यात्रियों को करना पड़ा लंबा इंतजार
-

क्या है ब्रेन-ईटिंग अमीबा? केरल में अब तक 19 लोगों की मौत, जानें इसका संक्रमण क्यों है इतना खतरनाक?
-

Mumbai Metro: दो नई लाइन से अब मिनटों में होगा घंटों का सफर, दहिसर से अंधेरी जाने में लगेंगे सिर्फ 40 मिनट
-

Aaj Ke Match Ka Toss Kon Jeeta 17 Sept: आज के मैच का टॉस कौन जीता- पाकिस्तान vs यूएई
-

34 साल की वो बोल्ड एक्ट्रेस, जिसने 24 साल बड़े शादीशुदा मर्द से लड़ाया इश्क, मचा था हंगामा
-

Noida Airport: खुशखबरी! 30 अक्टूबर से शुरू होगा जेवर एयरपोर्ट, पहले फेज में 10 शहरों से सीधी कनेक्टिविटी
-

Surya Gochar 2025: सूर्य का कन्या राशि में गोचर, इन राशियों पर टूटेगा दुखों का पहाड़, रहें सावधान
-

Happy Birthday PM Modi: 75 साल के हुए नरेंद्र मोदी, वनइंडिया के जरिए सीधे दें पीएम को शुभकामनाएं
-

PM Modi 75th Birthday: न बंगला, न कार, फिर नरेंद्र मोदी के पास क्या है सबसे कीमती चीज? हर वक्त रखते हैं साथ!
