Uttar Pradesh
oi-Punit Kumar Srivastava
PM
Modi
News
Varanasi:
प्रधानमंत्री
नरेन्द्र
मोदी
ने
शनिवार
को
बनारस
रेलवे
स्टेशन
से
चार
नई
वंदे
भारत
ट्रेनों
को
हरी
झंडी
दिखाकर
रवाना
किया।
इनमें
वाराणसी-खजुराहो
वंदे
भारत
एक्सप्रेस
को
प्रधानमंत्री
ने
बनारस
रेलवे
स्टेशन
से
रवाना
किया,
जबकि
दिल्ली-फिरोजपुर,
लखनऊ-सहारनपुर
और
एर्नाकुलम-बेंगलुरू
वंदे
भारत
एक्सप्रेस
को
उन्होंने
वर्चुअली
झंडी
दिखाकर
रवाना
किया।
इस
अवसर
पर
प्रदेश
के
मुख्यमंत्री
योगी
आदित्यनाथ,
केंद्रीय
रेल
मंत्री
अश्विनी
वैष्णव,
एर्नाकुलम
से
केरल
के
राज्यपाल
राजेन्द्र
अर्लेकर,
केंद्रीय
मंत्री
सुरेश
गोपी
और
जॉर्ज
कुरियन,
फिरोजपुर
से
केंद्रीय
मंत्री
रवनीत
सिंह
बिट्टू
तथा
लखनऊ
से
उत्तर
प्रदेश
के
उपमुख्यमंत्री
बृजेश
पाठक
उपस्थित
रहे।
देश
की
प्रगति
का
सबसे
बड़ा
आधार
मजबूत
इन्फ्रास्ट्रक्चर
प्रधानमंत्री
मोदी
ने
अपने
संबोधन
की
शुरुआत
भोजपुरी
में
करते
हुए
कहा,
“बाबा
विश्वनाथ
के
ई
पावन
नगरी
में
आप
सब
लोगन
के
काशी
के
परिवारजन
के
हमार
प्रणाम।
देव
दीपावली
के
बाद
आज
के
दिन
भी
काशी
के
विकास
पर्व
पर
आप
सबके
शुभकामना
देत
हईं।”
प्रधानमंत्री
ने
कहा
कि
विकसित
देशों
की
प्रगति
का
सबसे
बड़ा
आधार
मजबूत
इन्फ्रास्ट्रक्चर
रहा
है।
भारत
भी
अब
तेजी
से
उसी
राह
पर
आगे
बढ़
रहा
है।
उन्होंने
कहा
कि
रेलवे
नेटवर्क,
सड़कों
और
नई
व्यवस्थाओं
के
विस्तार
से
देश
के
हर
हिस्से
में
विकास
की
नई
गाथा
लिखी
जा
रही
है।

पावन
धाम
अब
वंदे
भारत
नेटवर्क
से
जुड़
रहे
हैं
पीएम
मोदी
ने
बताया
कि
देश
में
अब
160
से
अधिक
वंदे
भारत
ट्रेन
संचालित
हो
रही
हैं।
ये
ट्रेन
भारत
की
इंजीनियरिंग
क्षमता
और
आत्मनिर्भरता
की
प्रतीक
हैं।
“वंदे
भारत,
नमो
भारत
और
अमृत
भारत
ट्रेनें
भारतीय
रेलवे
की
अगली
पीढ़ी
की
नींव
तैयार
कर
रही
हैं।
वंदे
भारत
भारतीयों
द्वारा
भारतीयों
के
लिए
बनाई
गई
ट्रेन
है,
जिस
पर
हर
भारतीय
को
गर्व
है।”
प्रधानमंत्री
ने
कहा
कि
भारत
की
तीर्थ
यात्राएं
केवल
धार्मिक
नहीं,
बल्कि
देश
की
आत्मा
को
जोड़ने
वाली
परंपरा
है।
उन्होंने
कहा
कि
प्रयागराज,
अयोध्या,
हरिद्वार,
चित्रकूट,
कुरुक्षेत्र
जैसे
पावन
धाम
अब
वंदे
भारत
नेटवर्क
से
जुड़
रहे
हैं,
जिससे
आस्था
और
विकास
दोनों
का
संगम
हो
रहा
है।
तीर्थाटन
और
पर्यटन
से
आर्थिक
गतिविधियों
को
नया
बल
मिला
उन्होंने
कहा
कि
पिछले
11
वर्ष
में
उत्तर
प्रदेश
में
तीर्थाटन
और
पर्यटन
से
आर्थिक
गतिविधियों
को
नया
बल
मिला
है।
“पिछले
वर्ष
11
करोड़
श्रद्धालु
बाबा
विश्वनाथ
के
दर्शन
करने
आए,
जबकि
अयोध्या
में
राम
मंदिर
बनने
के
बाद
6
करोड़
से
अधिक
लोग
रामलला
के
दर्शन
कर
चुके
हैं।
इससे
यूपी
की
अर्थव्यवस्था
को
हजारों
करोड़
का
लाभ
हुआ
और
लाखों
लोगों
को
रोजगार
मिला।”
काशी
अब
पूर्वांचल
की
हेल्थ
कैपिटल
प्रधानमंत्री
ने
कहा
कि
काशी
अब
स्वास्थ्य
सेवाओं
के
क्षेत्र
में
भी
पूर्वांचल
की
हेल्थ
कैपिटल
बन
गया
है।
पहले
मरीजों
को
इलाज
के
लिए
मुंबई
जाना
पड़ता
था,
लेकिन
अब
शहर
में
ही
अत्याधुनिक
अस्पताल,
कैंसर
सेंटर,
आयुष्मान
भारत
और
जन
औषधि
केंद्रों
से
लोगों
को
राहत
मिल
रही
है।
उन्होंने
कहा
कि
“काशी
में
रहना,
काशी
आना
और
यहां
जीना
अब
सबके
लिए
विशेष
अनुभव
बन
गया
है।”
प्रधानमंत्री
ने
बताया
कि
शहर
में
सड़कों,
गैस
पाइपलाइन,
स्टेडियम,
और
रोपवे
जैसे
कई
बड़े
प्रोजेक्ट
तेजी
से
पूरे
हो
रहे
हैं।
सांसद
के
रूप
में
मुझे
गर्व
है
कि
मेरे
शहर
के
बच्चे
इतने
प्रतिभाशाली
प्रधानमंत्री
मोदी
ने
अपने
संबोधन
के
दौरान
काशी
के
बच्चों
की
प्रतिभा
का
भी
जिक्र
किया।
उन्होंने
कहा
कि
वंदे
भारत
ट्रेनों
के
उद्घाटन
के
दौरान
विद्यार्थियों
ने
“विकसित
भारत”
पर
सुंदर
कविताएं
और
चित्र
प्रस्तुत
किए।
“काशी
के
सांसद
के
रूप
में
मुझे
गर्व
है
कि
मेरे
शहर
के
बच्चे
इतने
प्रतिभाशाली
हैं।
मैं
चाहता
हूं
कि
इन
बच्चों
का
कवि
सम्मेलन
काशी
में
कराया
जाए
और
कुछ
बच्चों
को
पूरे
देश
में
ले
जाया
जाए।”
प्रधानमंत्री
ने
कहा
कि
विकसित
भारत
के
निर्माण
में
काशी
की
भूमिका
अग्रणी
रहेगी।
“हमें
काशी
की
ऊर्जा
और
गति
बनाए
रखनी
है,
ताकि
भव्य
काशी,
समृद्ध
काशी
का
सपना
साकार
हो
सके।”
-

Kajal Kumari MMS Video Leak कांड के ‘सच’ ने हिला दी भोजपुरी इंडस्ट्री, 15 साल की एक्ट्रेस ने क्यों जोड़े हाथ?
-

सुलक्षणा पंडित की आवाज़ जो दिल में उतर गई, वो 10 हिट गाने, जो कभी नहीं भूलेंगे
-

Mumbai Metro ने अपने नाम दर्ज की एक और उपलब्धि, एक रात में 100 इंजीनियरों ने 450 टन स्टील स्पैन किया इंस्टॉल
-

Zarine Khan Death: एक्ट्रेस जरीन खान का निधन, लंबे समय से थीं बीमार
-

Kajal Kumari MMS Leak के बाद क्यों हुई काजल राघवानी की चर्चा? एक्ट्रेस के प्राइवेट वीडियो ने मचाई थी ऐसी तबाही
-

Zarine Khan Funeral: हिंदू रीति रिवाजों से हुआ जरीन खान का अंतिम संस्कार, बेटे ने दी मुखाग्नि?
-

Rahul Gandhi Mystery Girl: राहुल की ‘ब्राजीलियन मिस्ट्री गर्ल’ आईं सामने, खुद बताया असली नाम, बोली-‘पागलपन’
-

Zarine Khan Death: क्या हुआ था जरीन खान को? कैसे हुई मौत? 2020 में हुई इस बीमारी के बाद हुआ था ऐसा हाल
-

Aaj Ka Tula Rashifal: सकारात्मक परिणाम मिलेंगे, पढ़ें आज का तुला राशिफल
-

Sulakshana Pandit passes away: मशहूर अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित का हुआ निधन, आखिर किस वजह से हुई मौत?
-

PM Kisan Yojana: अकाउंट में कब आएंगे पीएम किसान की 21वीं किस्त के पैसे? इस तरह चेक कर लें स्टेटस
-

Katrina Kaif Caste: क्या है कैटरीना कैफ की जाति? कौन सा धर्म मानती हैं एक्ट्रेस? बेटा क्या करेगा फॉलो?
-

Bihar Election 2025 Phase 1 Voting LIVE Updates: बिहार में पहले चरण का मतदान खत्म, हुई रिकॉर्डतोड़ वोटिंग
-

Katrina Kaif Baby Boy: कटरीना-विक्की का लाडला नहीं है भारत का नागरिक?
-

Ladki Bahin Yojana को लेकर आया बड़ा अपडेट, इन लाभार्थी महिलाओं को नहीं मिलेगी अगली किस्त!
