Maharashtra
oi-Bhavna Pandey
आख़िरकार
वो
दिन
आ
ही
गया,
जब
नवी
मुंबई
ने
इतिहास
रच
दिया।
नवी
मुंबई
इंटरनेशनल
एयरपोर्ट
(NMIA)
पर
25
दिसंबर
2025
को
फ्लाइट
का
अवागमन
शुरू
हो
गया
है।
नए-नवेले
एयरपोर्ट
पर
बेंगलुरु
से
आई
पहली
कमर्शियल
फ्लाइट
ने
नवी
मुंबई
इंटरनेशनल
एयरपोर्ट
पर
लैंड
करते
ही
एक
नए
एरा
की
शुरुआत
कर
दी।
इस
मोमेंट
को
लेकर
यात्रियों
में
जबरदस्त
एक्साइटमेंट
देखने
को
क्योंकि
ये
सिर्फ
एक
फ्लाइट
नहीं,
बल्कि
महाराष्ट्र
के
एविएशन
इंफ्रास्ट्रक्चर
की
बड़ी
जीत
है।
आपको
जानकर
हैरानी
होगी
नवी
मुंबई
एयरपोर्ट
पर
लैंड
करने
वाली
बेंगलुरू
से
आई
इंडिगो
फ्लाइट
में
एक
यात्री
अपने
परिवार
संग
केवल
ये
नया
एयरपोर्ट
देखने
पहुंचा
था।
बेंगलुरू
निवासी
राम
प्रसाद
ने
नवी
मुंबई
एयरपोर्ट
के
फर्स्ट
डे
का
एक्सपीरिएंस
करने
के
लिए
दो
महीने
पहले
ही
टिकट
बुक
करवा
लिया
था।

राम
प्रसाद
ने
बताया
कि
उन्होंने
परिवार
के
साथ
नए
हवाई
अड्डे
का
अनुभव
लेने
के
लिए
हजारों
खर्च
करके
टिकट
बुक
करवाया
था।
राम
प्रसाद
ने
कहा,
“हम
सिर्फ
नवी
मुंबई
हवाई
अड्डे
को
देखने
बेंगलुरु
से
आए
थे।
मैं
गौतम
अडानी
जी
का
धन्यवाद
करता
हूँ,
जिन्होंने
व्यक्तिगत
रूप
से
यात्रियों
का
स्वागत
किया।
मैं
बहुत
खुश
हूं,
ये
एयरपोर्ट
वाकई
में
बहुत
ही
सुंदर
है।
#WATCH | Maharashtra: Navi Mumbai International Airport to begin operations today
A passenger, Ram Prasad, says, “We came from Bangalore, and we booked this trip specifically to explore the Navi Mumbai airport…. First of all, I thank Mr Adani. He came and welcomed all the… https://t.co/1zXMD15il4 pic.twitter.com/R1yAOQFf5t
— ANI (@ANI) December 25, 2025 “>
एक
अन्य
यात्री,
सुनील
बजाज
ने
हवाई
अड्डे
को
भविष्यवादी
बताया।
उन्होंने
कहा,
“यह
जानकर
बहुत
अच्छा
लगा
कि
नवी
मुंबई
में
एक
अंतर्राष्ट्रीय
हवाई
अड्डा
बन
गया
है।
इसका
ड्राइववे
बहुत
सुंदर
और
विशाल
है।
यह
निश्चित
रूप
से
भविष्यवादी
होगा।”
बता
दें
जीत
अडानी
ने
हवाई
अड्डे
के
निर्माण
में
शामिल
श्रमिकों
के
लिए
आयोजित
एक
ड्रोन
शो
का
वीडियो
साझा
किया।
सोशल
मीडिया
पर
उन्होंने
लिखा,
”
रिएक्शन
देखकर
बहुत
अच्छा
लगा!
नवी
मुंबई
इंटरनेशनल
एयरपोर्ट
प्राइवेट
लिमिटेड
(NMIAL),
जोकि
एक
विशेष
प्रयोजन
इकाई
है,
इस
ग्रीनफ़ील्ड
हवाई
अड्डे
परियोजना
का
विकास,
संचालन
और
रखरखाव
कर
रही
है।
यह
हवाई
अड्डा
1,160
हेक्टेयर
(2,866
एकड़)
में
फैला
हुआ
है।
इसकी
डिज़ाइन
में
स्थिरता
और
पर्यावरण-अनुकूल
बुनियादी
ढांचे,
जैसे
नवीकरणीय
ऊर्जा
और
हरित
भवन
निर्माण
पद्धतियों
पर
विशेष
ध्यान
दिया
गया
है।
पूरी
तरह
विकसित
होने
पर,
NMIA
सालाना
9
करोड़
यात्रियों
को
संभाल
सकेगा।
अपने
प्रारंभिक
चरण
में,
इसकी
क्षमता
2
करोड़
यात्रियों
और
5
लाख
मीट्रिक
टन
कार्गो
का
प्रबंधन
करने
की
है।
