Delhi
oi-Sohit Kumar
आम
आदमी
पार्टी
(AAP)
के
मुखिया
और
दिल्ली
के
पूर्व
सीएम
अरविंद
केजरीवाल
ने
हरियाणा
के
दलित
IPS
अधिकारी
वाई
पूरन
कुमार
की
कथित
आत्महत्या
पर
गहरा
दुख
और
गुस्सा
व्यक्त
किया
है।
उन्होंने
आरोप
लगाया
है
कि
जाति
आधारित
उत्पीड़न
ने
इस
अधिकारी
को
अपनी
जान
लेने
पर
मजबूर
कर
दिया।
वहीं,
इस
मामले
में
मृतक
की
IAS
पत्नी
की
शिकायत
पर
हरियाणा
के
DGP
शत्रुजीत
सिंह
कपूर
और
रोहतक
SP
नरेंद्र
बिजार्निया
समेत
अन्य
अधिकारियों
के
खिलाफ
FIR
दर्ज
की
गई
है।

गुनहगारों
के
खिलाफ
की
सख्त
सजा
की
मांग
शुक्रवार
को
‘एक्स’
(X)
पर
एक
पोस्ट
शेयर
करते
हुए
अरविंद
केजरीवाल
ने
इस
घटना
को
‘जातिगत
उत्पीड़न’
का
परिणाम
बताया
और
दोषियों
के
लिए
कठोरतम
सजा
की
मांग
की।
केजरीवाल
ने
लिखा,
‘हरियाणा
के
दलित
IPS
अफसर
पूरन
कुमार
जी
को
अपनी
जाति
को
लेकर
इतना
उत्पीड़न
झेलना
पड़ा
कि
उन्होंने
आत्महत्या
कर
ली।
दोषी
लोगों
को
जल्द
से
जल्द
सख़्त
से
सख़्त
सजा
मिलनी
चाहिए।’
मुख्य
न्यायाधीश
पर
जूता
फेंकने
की
घटना
का
भी
किया
जिक्र
उन्होंने
हाल
ही
में
भारत
के
मुख्य
न्यायाधीश
(CJI)
बीआर
गवई
पर
जूता
फेंकने
के
प्रयास
की
घटना
का
भी
उल्लेख
किया
और
कहा,
‘देश
के
मुख्य
न्यायाधीश
पर
जूता
फेंका
गया
तो
इनके
ट्रोल
सोशल
मीडिया
पर
दलितों
को
बेइज्जत
कर
रहे
हैं,
बाबा
साहेब
अंबेडकर
तक
को
गाली
दे
रहे
हैं।
आज
भारत
को
ये
लोग
कहां
ले
आए
हैं?
DGP
और
SP
पर
FIR
दर्ज
IPS
अधिकारी
वाई
पूरन
कुमार,
जो
7
अक्टूबर
को
चंडीगढ़
स्थित
अपने
आवास
पर
मृत
पाए
गए
थे,
की
पत्नी
IAS
अधिकारी
अमनीत
पूरन
कुमार
की
शिकायत
पर
चंडीगढ़
पुलिस
ने
हरियाणा
के
वरिष्ठ
पुलिस
अधिकारियों
के
खिलाफ
मामला
दर्ज
किया
है।
-
FIR
में
नाम:
हरियाणा
के
महानिदेशक
(DGP)
शत्रुजीत
सिंह
कपूर
और
रोहतक
के
पुलिस
अधीक्षक
(SP)
नरेंद्र
बिजारणिया
सहित
15
अफसरों
पर
एफआईआर
दर्ज
की
गई।
-
धाराएं:
IPC
की
धारा
108
(अपराध
के
लिए
उकसाना),
भारतीय
न्याय
संहिता,
2023
की
धारा
3(5)
और
अनुसूचित
जाति
और
अनुसूचित
जनजाति
(अत्याचार
निवारण)
अधिनियम,
1989
की
धारा
3(1)(r)
के
तहत
मामला
दर्ज
किया
गया
है,
जिनमें
आत्महत्या
के
लिए
उकसाने
और
जाति
आधारित
उत्पीड़न
के
आरोप
शामिल
हैं।
शिकायत
के
अनुसार,
2001
बैच
के
IPS
अधिकारी
पूरन
कुमार
को
DGP
कपूर
सहित
वरिष्ठ
अधिकारियों
द्वारा
‘व्यवस्थित
अपमान,
उत्पीड़न
और
जाति-आधारित
भेदभाव’
का
सामना
करना
पड़ा।
उनकी
पत्नी
ने
आरोप
लगाया
कि
लंबे
समय
से
चल
रहे
प्रशासनिक
उत्पीड़न
ने
उनके
पति
को
इतना
बड़ा
कदम
उठाने
पर
मजबूर
कर
दिया।
सुसाइड
नोट
में
उत्पीड़न
का
जिक्र
पुलिस
को
अधिकारी
के
निवास
से
एक
आठ-पेज
का
सुसाइड
नोट
भी
मिला
है।
इस
नोट
में
कथित
तौर
पर
वर्षों
के
जाति-आधारित
अपमान
और
सीनियर
अधिकारियों
द्वारा
किए
गए
मानसिक
उत्पीड़न
का
विस्तृत
ब्योरा
है।
नोट
में
भेदभाव,
आधिकारिक
सुविधाओं
को
वापस
लेने,
छुट्टी
और
पदोन्नति
से
वंचित
करने
के
कई
उदाहरणों
का
उल्लेख
है।
अमनीत
पूरन
कुमार
ने
अपनी
शिकायत
में
यह
भी
बताया
कि
उनके
पति
को
जाति
के
आधार
पर
निशाना
बनाया
और
भेदभाव
किया
जा
रहा
था,
जिसकी
शिकायतें
DGP
सहित
सीनियक
अधिकारियों
को
करने
के
बावजूद
कोई
कार्रवाई
नहीं
हुई।
उन्होंने
आरोपी
अधिकारियों
की
तत्काल
गिरफ्तारी
की
मांग
की
है,
ताकि
वे
सबूतों
के
साथ
छेड़छाड़
न
कर
सकें।
चंडीगढ़
पुलिस
ने
मामले
की
गंभीरता
को
देखते
हुए
जांच
शुरू
कर
दी
है
और
इंस्पेक्टर
जयवीर
सिंह
राणा
को
इसकी
जिम्मेदारी
सौंपी
गई
है।
इस
गंभीर
घटना
पर
आपकी
क्या
राय
है?
क्या
आप
मानते
हैं
कि
वरिष्ठ
पदों
पर
बैठे
अधिकारियों
के
खिलाफ
ऐसी
सख्त
कार्रवाई
होनी
चाहिए?
-

Bihar News: बिहार में आज से चुनाव का शंखनाद! पहले चरण के लिए नामांकन शुरू
-

Premanand Maharaj Health: केलि कुंज से आया प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य पर बड़ा अपडेट, अब कैसी है तबीयत?
-

Premanand Maharaj Health Condition Today: क्या हॉस्पिटल में एडमिट हैं प्रेमानंद महाराज? संत ने खुद किया खुलासा
-

Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज को लेकर पुलिस ने जारी की सख्त चेतावनी! किसे दिया लीगल एक्शन का अल्टीमेटम?
-

नेपाल में फिर बवाल! Gen-Z ग्रुप ने पूर्व पीएम K P ओली और गृह मंत्री पर दर्ज कराई FIR, लगाया बड़ा आरोप
-

पिकनिक मनाने गए परिवार पर टूटा कहर, एक झटके में 6 जिंदगियां निगल गया डैम, जिंदा बचा बस एक शख्स
-

VIDEO: हार के बाद भी नहीं खत्म हुई अकड़! PAK क्रिकेटर ने इस भारतीय स्टार को दी बॉक्सिंग की खुली चुनौती
-

Bikes Under 1 Lakh: धनतेरस का महाबचत ऑफर! 80,000 रुपए से कम में मिल रहीं ये 5 धांसू बाइक्स
-

सिर्फ 9 अक्टूबर तक मौका! LG Electronics IPO पर टूट पड़े निवेशक, क्या आपने भी कर ली तैयारी?
-

Mounjaro बना देश का नंबर 2 दवा ब्रांड, वजह हैरान कर देने वाली, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे सेवन
-

Premanand Maharaj Health: केलि कुंज से आया प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य पर बड़ा अपडेट, अब कैसी है तबीयत?
-

Rajvir Jawanda Love Story: 11 दिन वेंटिलेटर और फिर मौत से अधूरी रही ये आखिरी तमन्ना, कौन है पत्नी-कितने बच्चे?
-

Pawan Singh: ‘मांग का सिंदूर कोई मजाक नहीं’, पवन सिंह पर भड़कीं ज्योति सिंह, बताया चुनाव लड़ने का सच
-

Premanand Maharaj News: शरणानंद कौन हैं, जो ‘किडनी डोनेट’ का ऑफर लेकर पहुंचे? रोने लगे प्रेमानंद महाराज-VIDEO
-

Premanand Maharaj Health Condition Today: क्या हॉस्पिटल में एडमिट हैं प्रेमानंद महाराज? संत ने खुद किया खुलासा
