Rajasthan
oi-Sohit Kumar
राजस्थान
के
भीलवाड़ा
जिले
में
सीताकुंड
जंगल
की
खामोशी
उस
दिन
किसी
की
दिल
दहला
देने
वाली
चीख
ने
तोड़
दी,
जो
कि
निकल
ही
नहीं
पाई।
यह
आवाज
नहीं,
बल्कि
एक
दर्द
था
जिसे
एक
चरवाहे
ने
महसूस
किया।
जब
उसने
पत्थरों
के
नीचे
दबे
एक
15
दिन
के
मासूम
को
देखा,
तो
उसके
रोंगटे
खड़े
हो
गए।
उस
मासूम
की
हालत
ऐसी
थी
कि
देखकर
कोई
भी
सिहर
उठे।
किसी
ने
उस
नवजात
की
आवाज
को
हमेशा
के
लिए
दबाने
के
लिए
क्रूरता
की
सारी
हदें
पार
कर
दी
थीं।
वह
बच्चा
मौत
और
जिंदगी
के
बीच
संघर्ष
कर
रहा
था।

लेकिन,
कुदरत
को
शायद
कुछ
और
ही
मंजूर
था।
इतनी
हैवानियत
के
बाद
भी
उस
मासूम
की
जान
बच
गई।
कैसे?
और
कौन
है
वह
दरिंदा
जिसने
एक
निर्दोष
जान
को
इतनी
बेरहमी
से
खत्म
करने
की
कोशिश
की?
आइए
जानते
हैं
इस
दिल
दहलाने
वाली
घटना
की
पूरी
कहानी।
हैवानियत
का
मंजर
यह
घटना
राजस्थान
के
भीलवाड़ा
में
बिजौलिया
पुलिस
थाना
क्षेत्र
के
मंडल
गढ़
विधानसभा
क्षेत्र
में
सामने
आई।
सीताकुंड
मंदिर
के
सामने
जंगल
में
एक
चरवाहे
की
नजर
पत्थरों
के
नीचे
दबे
एक
मासूम
पर
पड़ी।
जब
उसने
पास
जाकर
देखा,
तो
उसके
होश
उड़
गए।
मासूम
के
मुंह
में
फेवीक्विक
से
एक
पत्थर
चिपका
दिया
गया
था,
ताकि
उसकी
आवाज
बाहर
न
आ
सके
और
उसकी
चीख
वहीं
दबकर
रह
जाए।
मौत
से
जिंदगी
की
जंग
चरवाहे
ने
बिना
देर
किए
उस
मासूम
को
पत्थरों
से
बाहर
निकाला
और
उसके
मुंह
से
बड़ी
सावधानी
से
पत्थर
हटाया।
तुरंत
ही
पुलिस
को
खबर
दी
गई
और
बच्चे
को
इलाज
के
लिए
सरकारी
अस्पताल
ले
जाया
गया।
डॉक्टरों
ने
बताया
कि
समय
पर
अस्पताल
पहुंचने
से
बच्चे
की
जान
बच
गई
है
और
अब
उसकी
हालत
में
सुधार
हो
रहा
है।
मासूम
की
किस्मत
अच्छी
थी
कि
सही
समय
पर
उसे
बचाने
वाला
आ
गया,
वरना
उसकी
सांसें
वहीं
रुक
सकती
थीं।
पुलिस
की
पड़ताल
और
जांच
पुलिस
ने
इस
मामले
को
गंभीरता
से
लेते
हुए
तुरंत
जांच
शुरू
कर
दी
है।
पुलिस
आसपास
के
अस्पतालों
में
हाल
ही
में
हुए
डिलीवरी
के
रिकॉर्ड
खंगाल
रही
है
ताकि
बच्चे
के
माता-पिता
का
पता
लगाया
जा
सके।
इसके
साथ
ही
आसपास
के
गांवों
में
भी
लोगों
से
पूछताछ
की
जा
रही
है।
पुलिस
इस
घिनौने
अपराध
को
अंजाम
देने
वाले
शख्स
तक
पहुंचने
की
हर
संभव
कोशिश
कर
रही
है।
-

Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि में आम्रपाली दुबे का भोजपुरी देवी गीत हुआ वायरल, गृहणी बन छाईं एक्ट्रेस
-

Aaj Ka Taaja Samachar LIVE: जुबीन गर्ग के अंतिम संस्कार में पहुंचे असम के CM,सिंगर के परिवार ने दी श्रद्धांजली
-

‘पूरी दुनिया एक तरफ, मेरा बुमराह एक तरफ’, बॉबी देओल के सामने संजना गणेशन ने लुटाया प्यार
-

पाक-श्रीलंका मैच से पहले दिग्गज अंपायर का निधन, वर्ल्ड क्रिकेट में पसरा मातम, 135 मैचों में की थी अंपायरिंग
-

MP News: मध्य प्रदेश के धान किसानों की बल्ले-बल्ले, CM यादव ने खातों में डाले 337 करोड़ रुपये, जानिए पूरी खबर
-

IND vs PAK: फाइनल को लेकर शाहीन अफरीदी का बड़ा बयान, श्रीलंका से मिली जीत के बाद भरी हुंकार!
-

अडानी ग्रुप की बड़ी जीत, SEBI ने हिंडनबर्ग के ‘स्टॉक मैनिपुलेशन’ के आरोपों को किया खारिज, दी क्लीन चिट
-

जीएसटी रिफॉर्म से यूपी के व्यापारियों और ग्राहकों को हुआ सबसे अधिक लाभ : योगी आदित्यनाथ
-

‘हनुमान फर्जी भगवान’, कौन है ये ट्रंप की पार्टी का नेता, जिसने हिंदू देवताओं पर दिया विवादित बयान
-

BJP President के ऐलान के लिए उल्टी गिनती शुरू, इस दिन होगी नए अध्यक्ष के नाम की सार्वजनिक घोषणा
-

Mumbai local train: हर स्टेशन पर तीन मिनट में लोकल ट्रेन! हाई-फ़्रीक्वेंसी के लिए रेलवे का क्या है ये प्लान
-

उत्तराखंड एसएसएससी प्रश्नपत्र लीक मामले में खालिद मलिक गिरफ्तार
