Bihar
oi-Pallavi Kumari
Bihar
Election
2025:
बिहार
विधानसभा
चुनाव
2025
में
महागठबंधन
की
एकता
का
दावा
भले
ही
सार्वजनिक
मंचों
पर
बार-बार
किया
जा
रहा
हो,
लेकिन
जमीनी
हकीकत
कुछ
और
ही
कहानी
बयां
कर
रही
है।
महागठबंधन
ने
अपना
सीएम
फेस
तेजस्वी
यादव
को
घोषित
कर
दिया
है।
मुख्यमंत्री
चेहरे
को
लेकर
चली
लंबी
खींचतान
खत्म
होने
के
बावजूद
अब
सीटों
को
लेकर
महागठबंधन
के
भीतर
सब
कुछ
ठीक
नहीं
है।
दूसरे
चरण
के
नामांकन
वापसी
की
समयसीमा
बीत
गई
है
और
अब
11
सीटों
पर
महागठबंधन
के
घटक
दलों
के
बीच
ही
‘फ्रेंडली
फाइट’
यानी
दोस्ताना
संघर्ष
होना
तय
है।

5
सीटों
पर
RJD
बनाम
कांग्रेस,
सबसे
ज्यादा
टक्कर
सहयोगियों
में
इन
11
सीटों
में
सबसे
ज्यादा
दिलचस्प
मुकाबला
राष्ट्रीय
जनता
दल
(RJD)
और
कांग्रेस
के
बीच
होने
वाला
है।
कुल
5
सीटों
पर
दोनों
दलों
ने
अपने-अपने
प्रत्याशी
मैदान
में
उतारे
हैं।
राजनीतिक
तौर
पर
इसे
“दोस्ताना
संघर्ष”
कहा
जा
रहा
है,
लेकिन
पार्टी
कार्यकर्ताओं
के
लिए
यह
असली
जंग
से
कम
नहीं।
वहीं
कांग्रेस
को
कुल
9
सीटों
पर
अपने
ही
सहयोगी
दलों
के
उम्मीदवारों
से
मुकाबला
करना
होगा।
महागठबंधन
के
साझे
प्रेस
कॉन्फ्रेंस
में
जब
इस
विवाद
पर
सवाल
पूछा
गया
तो
CPI-ML
के
महासचिव
दीपंकर
भट्टाचार्य
ने
सफाई
दी,
“कुछ
सीटों
पर
रणनीतिक
मुकाबला
होगा,
इससे
फर्क
नहीं
पड़ता।
आगे
जाकर
कुछ
उम्मीदवार
पीछे
भी
हट
सकते
हैं।”
हालांकि
नामांकन
वापसी
की
आखिरी
तारीख
बीत
चुकी
है,
इसलिए
अब
यह
टकराव
चुनावी
मैदान
में
ही
सुलझेगा।
कौन
किसके
खिलाफ
–
जानिए
11
सीटों
का
पूरा
हाल
🔹कहलगांव:
RJD
के
रजनीश
भारती
बनाम
कांग्रेस
के
प्रवीण
कुशवाहा
🔹वैशाली:
कांग्रेस
के
संजीव
सिंह
बनाम
RJD
के
अजय
कुशवाहा
🔹नरकटियागंज:
RJD
के
दीपक
यादव
बनाम
कांग्रेस
के
शाश्वत
केदार
पांडेय
🔹सिकंदरा:
RJD
के
उदय
नारायण
चौधरी
बनाम
कांग्रेस
के
विनोद
चौधरी
🔹सुल्तानगंज:
RJD
के
चंदन
सिन्हा
बनाम
कांग्रेस
के
ललन
कुमार
🔹बछवाड़ा:
CPI
के
अवधेश
राय
बनाम
कांग्रेस
के
गरीब
दास
🔹राजापाकर
(सु):
कांग्रेस
विधायक
प्रतिमा
दास
बनाम
CPI
के
मोहित
पासवान
🔹बिहारशरीफ:
कांग्रेस
के
ओमैर
खान
बनाम
CPI
के
शिवप्रकाश
यादव
🔹करगहर:
कांग्रेस
के
संतोष
मिश्रा
बनाम
CPI
के
महेंद्र
गुप्ता
🔹चैनपुर:
RJD
के
ब्रजकिशोर
बिंद
बनाम
VIP
के
बालगोविंद
बिंद
🔹बेलदौर:
कांग्रेस
के
मिथिलेश
निषाद
बनाम
IIP
की
तनीषा
चौहान
दो
सीटों
पर
मानी
गई
सुलह,
बाकी
पर
अड़ी
रहीं
पार्टियां
नामांकन
वापसी
के
आखिरी
दिन
यानी
गुरुवार
को
कांग्रेस
प्रत्याशी
ने
वारिसलीगंज
और
वीआईपी
प्रत्याशी
ने
बाबूबरही
से
अपना
नाम
वापस
ले
लिया।
इससे
दो
सीटों
पर
फ्रेंडली
फाइट
टल
गई।
लेकिन
बाकी
11
सीटों
पर
न
तो
कोई
उम्मीदवार
झुका,
न
ही
कोई
समझौता
हो
सका।
अंदरूनी
खींचतान
ने
बढ़ाई
मुश्किलें
महागठबंधन
में
सुलह
का
दिखावा
भले
किया
जा
रहा
हो,
लेकिन
इस
दोस्ताना
जंग
ने
अंदरूनी
मतभेदों
को
उजागर
कर
दिया
है।
कांग्रेस
और
RJD
के
बीच
सीट
बंटवारे
की
नाराजगी
अब
खुले
तौर
पर
नजर
आने
लगी
है।
वहीं
CPI
और
CPI(ML)
जैसे
वाम
दलों
की
भी
शिकायत
है
कि
उनकी
परंपरागत
सीटें
छीन
ली
गईं।
महागठबंधन
के
नेता
मंच
से
चाहे
जितना
‘एकता’
का
संदेश
दें,
लेकिन
11
सीटों
पर
आपसी
टकराव
ने
यह
साफ
कर
दिया
है
कि
अंदरूनी
असंतोष
अब
भी
बरकरार
है।
ऐसे
में
देखने
वाली
बात
होगी
कि
क्या
चुनाव
के
आगे
बढ़ने
के
साथ
ये
“दोस्ताना
मुकाबले”
असली
जंग
में
तब्दील
होते
हैं
या
आखिरी
वक्त
में
कोई
नया
समझौता
निकलता
है।
-

Asrani Secrets: असरानी की जिंदगी से जुड़े 8 गहरे राज, जिनके बारे में नहीं जानते आप, सामने आया ऐसा सच
-

Rishabh Tandon Last Post: मौत से 11 दिन पहले ऋषभ टंडन की पत्नी ने शेयर किया था ऐसा पोस्ट, वीडियो में क्या दिखा
-

Premanand Maharaj के पेट में असहनीय दर्द! CT स्कैन में क्या निकला? मुस्लिमों ने दरगाह पर चढ़ाई चादर
-

Rishabh Tandon Death: बॉलीवुड में फिर पसरा मातम, फेमस एक्टर-सिंगर ऋषभ टंडन की मौत, जानें कैसे गई जान
-

Rishabh Tandon Love Story: ऋषभ टंडन की Russian पत्नी कौन? कैसे-कहां हुई थी पहली मुलाकात? कितने बच्चे?
-

Bihar Weather News: छठ महापर्व से पहले मौसम में बदलाव, आसमान में छाएंगे बादल, कई जिलों में बारिश की संभावना
-

Gold Rate Today: सोना हुआ इतना सस्ता, चांदी ने भी तोड़ दिया रिकॉर्ड, जल्दी से चेक करें अपने शहर का नया रेट
-

दिवाली की रात आग की लपटों में झुलस गईं ये फेमस एक्ट्रेस, ऐसे हुआ ये भयावह हादसा, अब कैसी है हालत?
-

Asrani Sholay Fees: ‘शोले’ में असरानी को मिला था इतना कम पैसा, कैदी बने अमिताभ बच्चन हो गए मालामाल!
-

Mumbai में होगा वर्ल्ड कप का फाइनल, पाकिस्तान के बाहर होते ही वेन्यू घोषित, वानखेड़े को नहीं मिली मेजबानी
-

Aaj Ka Rashifal: सिंह को मिलेगी सक्सेस, मकर वालों को होगा धन लाभ, जानें बाकी राशियों का हाल
-

‘Sunny Leone के साथ मैंने जो किया’, असरानी ने कही थी ऐसी बात, कहा- मुझे तो शर्म आ गई
-

फेमस पंजाबी सिंगर पर जानलेवा हमला, रोहित गोदारा गैंग ने करवाई ताबड़तोड़ फायरिंग, जानें कैसी है हालत?
-

Aaj Ka Mesh Rashifal: घर-परिवार में रहेगा उत्सव का माहौल, पढ़ें आज का मेष राशिफल
-

नीरज चोपड़ा को मिला भारतीय सेना में बड़ा सम्मान, बनाए गए मानद लेफ्टिनेंट कर्नल, कितनी होगी सैलरी?
