Yoga Tips for Constipation During Fasting: नवरात्रि के व्रत के दौरान शरीर डिटॉक्स होता है, परंतु खान-पान में बदलाव और लंबे समय तक भूखे रहने से पाचन तंत्र पर असर पड़ता है। फलाहार और कम फाइबरयुक्त आहार लेने से अक्सर लोगों को कब्ज की समस्या हो जाती है। पेट भारी लगना, गैस बनना और शौच में परेशानी ये सब लक्षण व्रत रखने वालों में आम हो जाते हैं। ऐसे में योगासन एक प्राकृतिक और प्रभावी उपाय है, जो न सिर्फ कब्ज को दूर करता है बल्कि पेट को हल्का और शरीर को ऊर्जावान बनाए रखता है।
नवरात्रि उपवास के दौरान यदि आप योगासन को अपनी दिनचर्या में शामिल करते हैं तो कब्ज की समस्या से बच सकते हैं। इसके साथ ही पर्याप्त पानी पिएं, नारियल पानी और फलों में मौजूद फाइबर का सेवन करें। योग और संतुलित आहार व्रत को न सिर्फ आध्यात्मिक रूप से बल्कि शारीरिक रूप से भी सफल बनाते हैं। यहां व्रती के लिए कुछ योगासनों के बारे में भी बताया जा रहा है।

2 of 6
पवनमुक्तासन
– फोटो : istock
पवनमुक्तासन
यह आसन गैस और कब्ज से राहत दिलाता है। यह आसन पेट की गैस और कब्ज को तुरंत दूर करने में मदद करता है। पीठ के बल लेटकर घुटनों को मोड़ें और दोनों हाथों से पैरों को पकड़कर छाती से लगाएं। इस दौरान गहरी सांस लें और छोड़ें। यह आसन आंतों की मालिश करता है और शौच क्रिया को सहज बनाता है।

3 of 6
अर्ध मत्स्येन्द्रासन
– फोटो : Freepik
अर्ध मत्स्येन्द्रासन
ये पाचन तंत्र को सक्रिय करता है। रीढ़ को मोड़ने वाले इस आसन से पाचन क्रिया तेज होती है। जमीन पर बैठकर एक पैर को सीधा रखें और दूसरा पैर मोड़कर घुटने के बाहर रखें। फिर शरीर को मोड़कर हाथ से घुटने को पकड़ें। यह आसन कब्ज और एसिडिटी को कम करता है और पेट की नालियों को खोलता है।

4 of 6
पश्चिमोत्तानासन योग
– फोटो : amar ujala
पश्चिमोत्तानासन
इस आसन को करने के लिए सीधे पैरों के साथ बैठकर हाथों को आगे बढ़ाते हुए पैर की उंगलियां पकड़ें और सिर को घुटनों से लगाएं। यह आसन आंतों को उत्तेजित करता है और कब्ज दूर करने में मददगार है। साथ ही, व्रत के दौरान थकान और सुस्ती को भी कम करता है।

5 of 6
भुजंगासन
– फोटो : Amar Ujala
भुजंगासन
यह आसन पेट की मांसपेशियों को मजबूत करता है। भुजंगासन करने से पेट की मांसपेशियां सक्रिय होती हैं और आंतों का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। पेट के बल लेटकर हाथों की मदद से सीना उठाएं और साँस को नियंत्रित करें। यह आसन कब्ज, गैस और अपच जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाता है।
