Himachal Pradesh
oi-Kumari Sunidhi Raj
Mandi
Dharampur
Cloudburst:
हिमाचल
प्रदेश
के
मंडी
जिले
में
बीती
रात
आसमान
से
बरसी
आफत
ने
लोगों
को
हिला
कर
रख
दिया।
धरमपुर
में
अचानक
बादल
फटने
से
बस
स्टैंड
पूरा
पानी
में
डूब
गया।
देखते
ही
देखते
खड़ी
बसें
व
कई
वाहन
तेज
बहाव
में
बह
गए।
रात
के
अंधेरे
में
लोग
चीखते-चिल्लाते
छतों
पर
चढ़कर
अपनी
जान
बचाने
की
कोशिश
कर
रहे
थे।
हालात
इतने
भयावह
थे
कि
कुछ
ही
घंटों
में
धरमपुर
का
नजारा
बर्बादी
के
मंजर
में
बदल
गया।
कुछ
ही
मिनटों
की
बारिश
ने
धरमपुर
बस
स्टैंड
को
झील
में
बदल
दिया।
मंडी
संसदीय
क्षेत्र
में
आपदा
के
बीच
सांसद
कंगना
रनौत
की
सक्रियता
को
लेकर
सवाल
उठ
रहे
हैं।
बॉलीवुड
एक्ट्रेस
और
मंडी
सांसद
कंगना
अब
तक
वह
सिर्फ
एक
बार
ही
प्रभावित
क्षेत्र
में
पहुंची
हैं।

Photo
बीते
कुछ
वक्त
से
हिमाचल
में
मची
तबाही
के
बीच
वो
अपने
संसदीय
क्षेत्र
के
लोगों
से
सीधे
हालात
की
जानकारी
नहीं
ले
पाई
हैं।
आपदा
की
गंभीर
स्थिति
में
सांसद
की
कम
मौजूदगी
से
पीड़ितों
में
नाराज़गी
बढ़
रही
है।
वहीं
दूसरी
ओर,
केंद्र
सरकार
के
मंत्री
लगातार
दौरे
कर
रहे
हैं
और
राहत
कार्यों
की
निगरानी
में
जुटे
हैं।
इससे
भाजपा
कार्यकर्ताओं
और
पदाधिकारियों
के
बीच
भी
असंतोष
की
स्थिति
बनी
हुई
है।
ये
भी
पढ़ें:
‘विपक्षी
सांसदों
ने
अमित
शाह
पर
सिर्फ
कागज
ही
नहीं
पत्थर
भी
फेंके’,
कंगना
रनौत
का
बड़ा
खुलासा
पानी
घटा
तो
दिखा
तबाही
का
नजारा
सोमवार
सुबह
जब
पानी
कम
हुआ
तो
चारों
तरफ
बर्बादी
ही
बर्बादी
नजर
आई।
बसें
मलबे
में
पलटी
पड़ी
थीं,
दुकानों
के
शटर
टूट
गए
थे
और
सड़कें
कीचड़
में
तब्दील
हो
चुकी
थीं।
स्थानीय
लोगों
का
कहना
है
कि
उन्होंने
ऐसा
भयानक
मंजर
पहले
कभी
नहीं
देखा।
लोगों
ने
छतों
पर
चढ़कर
अपनी
जान
बचाई
और
रात
भर
भगवान
से
प्रार्थना
करते
रहे
कि
हालात
जल्द
सामान्य
हों।
सोशल
मीडिया
पर
दर्द
बयां
धरमपुर
और
आसपास
के
इलाकों
के
लोगों
ने
इस
हादसे
की
तस्वीरें
और
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
साझा
किए।
इनमें
साफ
देखा
जा
सकता
है
कि
कैसे
पानी
ने
बस
अड्डे
और
दुकानों
को
अपने
चपेट
में
ले
लिया।
कई
लोग
प्रशासन
से
त्वरित
मदद
की
गुहार
लगा
रहे
हैं।
राज्य
में
बिगड़े
हालात
धरमपुर
ही
नहीं,
बल्कि
शिमला,
कुल्लू,
पालमपुर
और
कांगड़ा
जैसे
जिलों
में
भी
भारी
बारिश
ने
लोगों
का
जीवन
अस्त-व्यस्त
कर
दिया
है।
भूस्खलन
की
वजह
से
जगह-जगह
सड़कें
बंद
हो
गई
हैं।
493
सड़कें
फिलहाल
यातायात
के
लिए
बंद
हैं,
जिनमें
तीन
बड़े
राष्ट्रीय
राजमार्ग
भी
शामिल
हैं।
कई
इलाकों
में
बिजली
गुल
हो
गई
और
163
जलापूर्ति
योजनाएं
ठप
पड़ी
हैं।
बारिश
के
आंकड़े
बताते
हैं
भयावह
स्थिति
मौसम
विभाग
के
अनुसार,
पिछले
24
घंटे
में
जोगिंदरनगर
में
56
मिमी,
पालमपुर
में
48
मिमी
और
कांगड़ा
में
34.2
मिमी
बारिश
दर्ज
की
गई।
मंडी
और
आसपास
के
कई
स्थानों
पर
गरज
के
साथ
तेज
बौछारें
पड़ीं।
लगातार
बारिश
की
वजह
से
सोन
खड्ड,
व्यास
नदी
और
स्थानीय
नाले
उफान
पर
हैं।
अब
तक
400
से
ज्यादा
मौतें
मॉनसून
की
शुरुआत
20
जून
से
अब
तक
बारिश
और
भूस्खलन
से
जुड़ी
घटनाओं
में
409
लोग
अपनी
जान
गंवा
चुके
हैं।
41
लोग
अभी
भी
लापता
बताए
जा
रहे
हैं।
इनमें
से
180
लोगों
की
मौत
सड़क
हादसों
में
हुई
है।
आपदा
से
अब
तक
हिमाचल
प्रदेश
को
लगभग
4,500
करोड़
रुपये
का
नुकसान
हुआ
है।
मंडी
में
आज
कैसा
रहेगा
मौसम?
मौसम
विभाग
का
कहना
है
कि
मंगलवार
को
मंडी
और
आसपास
के
इलाकों
में
आसमान
अधिकतर
बादलों
से
घिरा
रहेगा।
दोपहर
और
शाम
को
कुछ
स्थानों
पर
गरज
के
साथ
बौछारें
पड़
सकती
हैं।
अधिकतम
तापमान
25
डिग्री
और
न्यूनतम
तापमान
20
डिग्री
रहने
की
संभावना
है।
धरमपुर
और
मंडी
जिले
के
लोग
अब
प्रशासन
से
त्वरित
मदद
और
राहत
की
उम्मीद
लगाए
बैठे
हैं।
सांसद
कंगना
रनौत
की
सक्रियता
से
लोगों
को
भरोसा
है
कि
उनके
क्षेत्र
को
केंद्र
और
राज्य
दोनों
स्तर
से
राहत
मिलेगी।
फिलहाल
राहत
व
बचाव
दल
मलबा
हटाने
और
सड़कों
को
बहाल
करने
में
जुटे
हुए
हैं।
ये
भी
पढ़ें:
भारी
बारिश
और
बाढ़
ने
मचाई
हिमाचल
में
तबाही,
लैंडस्लाइड-फ्लैश
फ्लड
ने
बढ़ाई
मुश्किलें,
जनजीवन
ठप
-

Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज को लेकर पुलिस ने जारी की सख्त चेतावनी! किसे दिया लीगल एक्शन का अल्टीमेटम?
-

Jansuraj Candidate List: पीके की पार्टी जनसुराज ने जारी की पहली लिस्ट, रितेश पांडे से प्रीति किन्नर तक को टिकट
-

21 साल के बॉलीवुड एक्टर की ऐसे हुई मौत, अमिताभ बच्चन के साथ किया था काम, प्लास्टिक के तार से बंधी थी बॉडी
-

Karwa Chauth 2025: पीरियड्स के दौरान कैसे करें करवा चौथ का व्रत? क्या ये है अपशगुन का संकेत?
-

Jansuraj 51 Candidate List: जनसुराज ने जारी की 51 उम्मीदवारों की लिस्ट, कौन-कहां से लड़ेगा चुनाव, पूरी लिस्ट
-

‘तुरंत दोनों बाहर निकलो, शाम तक पता नहीं चला तो सस्पेंड कर दूंगा..’सिंघम स्टाइल में डीएम चंपावत का एक्शन
-

Premanand Maharaj के पांडव: कौन हैं वह 5 शिष्य जो हर पल रहते हैं साथ? लाखों की जॉब और रुतबा छोड़ बने सेवक
-

Aaj Ka Mausam: पू्र्वोत्तर में होगी बारिश, बिहार में बरसेंगे बादल, क्या दिल्ली में होगी बरसात?
-

Bihar Opinion Poll: बिहार चुनाव में ‘एक्स फैक्टर’ बनेंगे प्रशांत किशोर? 5 ओपिनियन पोल में चौंकाने वाले आंकड़े!
-

रिंकू सिंह से मांगी गई 5 करोड़ की रंगदारी, कौन है आरोपी? जिसे वेस्टइंडीज से घसीट लाई पुलिस
-

‘मुझे भगवान के घर जाना है’, प्रेमानंद महाराज ने क्यों कही ऐसी बात? एल्विश यादव से सरेआम पूछा ऐसा सवाल
-

Bihar Chunav: NDA में सीट शेयरिंग पर तकरार को देख तेजस्वी यादव ने चला दांव, चिराग पासवान को दिया संदेश
