Bihar
oi-Smita Mugdha
Bihar
Chunav
Seat
Sharing:
बिहार
विधानसभा
चुनाव
की
तारीखों
के
ऐलान
से
पहले
कांग्रेस
ने
पूरे
जोश
से
प्रदेश
भर
में
वोट
अधिकार
यात्रा
निकाली
थी।
इस
यात्रा
ने
कांग्रेस
कार्यकर्ताओं
को
भी
एकजुट
किया
था।
हालांकि,
जैसे-जैसे
चुनाव
की
तारीख
नजदीक
आ
रही
है
पार्टी
नेताओं
और
कैडर
में
वैसा
विश्वास
नहीं
दिख
रहा
है।
सूत्रों
की
मानें,
तो
एक
बार
फिर
सीट
शेयरिंग
में
आरजेडी
की
मनमानी
चली
है।
लालू
यादव
ने
कांग्रेस
हाईकमान
से
फोन
पर
बात
की
है।
100
सीटों
की
डिमांड
कर
रहे
प्रदेश
कांग्रेस
के
नेताओं
की
उम्मीदों
को
करारा
झटका
लगा
है।
मीडिया
रिपोर्ट्स
के
हवाले
से
दावा
किया
जा
रहा
है
कि
कांग्रेस
को
सिर्फ
58
सीटें
दी
जाएंगी
और
इस
पर
राहुल
गांधी
और
पार्टी
अध्यक्ष
मल्लिकार्जुन
खरगे
ने
भी
अपनी
सहमति
दे
दी
है।
कांग्रेस
के
कोटे
से
घटाई
सीटों
में
से
ही
वीआईपी
और
एलजेपी
(पशुपति
पारस)
को
समायोजित
करने
की
तैयारी
है।

Bihar
Chunav:
महागठबंधन
में
सीट
शेयरिंग
का
फॉर्मूला
तय
बिहार
की
राजनीति
के
जानकारों
का
कहना
है
कि
महागठबंधन
में
सीट
शेयरिंग
का
फॉर्मूला
तय
हो
गया
है।
आरजेडी
125
से
135
सीटें
अपने
पास
रखेगी
जबकि
कांग्रेस
को
58
सीटें
दी
जाएंगी।
बची
हुई
सीटों
में
ही
वीआईपी,
जेएमएम,
एलजेपी
और
लेफ्ट
पार्टियों
को
समायोजित
किया
जाएगी।
वीआईपी
के
साथ
भी
तेजस्वी
यादव
की
डील
लगभग
तय
है।
सहनी
की
पार्टी
के
चुनाव
चिह्न
पर
कई
उम्मीदवार
आरजेडी
की
पसंद
के
होंगे।
बताया
जा
रहा
है
कि
अगले
सप्ताह
सीट
बंटवारे
का
औपचारिक
ऐलान
कर
दिया
जाएगा।
यह
भी
पढ़ें:
Bihar
Chunav:
पप्पू
यादव
ने
खोला
चुनाव
आयोग
के
खिलाफ
मोर्चा,
‘हम
भगवान
से
नहीं
डरते
हैं
तो
इनसे
क्या
डरेंगे’
Congress
ने
लालू
यादव
के
सामने
टेक
दिए
घुटने?
कांग्रेस
कार्यकर्ताओं
की
प्रदेश
में
हमेशा
से
मांग
रही
है
कि
पार्टी
को
ज्यादा
मजबूती
के
साथ
चुनाव
लड़ना
चाहिए।
पार्टी
के
स्थानीय
नेता
दबी
जुबान
में
इसे
स्वीकार
भी
करते
रहे
हैं
कि
कांग्रेस
के
ऊपर
आरजेडी
का
बहुत
ज्यादा
दबाव
रहता
है।
प्रशांत
किशोर
तो
खुले
आम
यहां
तक
कहते
रहे
हैं
कि
बिहार
में
कांग्रेस
नहीं
है,
यह
आरजेडी
की
बी
टीम
है।
अगर
वाकई
में
पार्टी
सिर्फ
58
सीटों
पर
लड़ती
है,
तो
यह
कार्यकर्ताओं
और
स्थानीय
नेतृत्व
के
लिए
बड़ी
चुनौती
होगी।
अब
तक
मिली
जानकारी
के
मुताबिक,
लालू
यादव
और
राहुल
गांधी
की
फोन
पर
सीट
शेयरिंग
को
लेकर
लंबी
बात
हुई
है
और
मामला
अब
पूरी
तरह
से
तय
है।
यह
भी
पढ़ें:
Bihar
Chunav:
भोजपुरी
सुपरस्टार
Pawan
Singh
चुनाव
लड़ेंगे
या
नहीं?
कर
दिया
ऐलान
-

Bihar Chunav: छोटे सरकार’ की धमाकेदार वापसी! इस पार्टी के टिकट पर बिहार की सबसे हॉट सीट से लड़ेंगे चुनाव
-

Bihar Election 2025: कौन है प्रीति किन्नर? जिन्हें प्रशांत किशोर ने भोरे सीट से दिया टिकट, क्या करती हैं काम
-

Taja Samachar LIVE: सीट शेयरिंग से पहले लालू ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, दिल्ली में BJP का टिकट पर मंथन जार
-

Bihar Congress List: कांग्रेस उम्मीदवारों की संभावित लिस्ट आई सामने, इन दिग्गजों को मिल सकता है टिकट!
-

Bihar Seat Sharing LIVE: महागठबंधन में सीट शेयरिंग का ऐलान आज, JDU के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा राजद में शामिल
-

Bihar Election: तेजस्वी यादव राघोपुर के साथ फुलपरास से भी लड़ेंगे चुनाव, 2 सीटों पर लड़ने की क्या है मजबूरी?
-

Bihar Election 2025: NDA में सीट बंटवारे पर सस्पेंस खत्म, इस दिन आएगी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
-

Bihar Caste Politics: नीतीश कैबिनेट में कितने सवर्ण, OBC, दलित? कौन सा मंत्री किस जाति से? आंकड़े करेंगे हैरान
-

Jansuraj Candidate List: पहली ही लिस्ट में प्रशांत किशोर के दावों की निकली हवा, 16 दल-बदलुओं को दिया टिकट
-

Bihar Chunav: प्रशांत किशोर ने मुसलमानों को दिलाई कुरान के आयत की याद, RJD को चोट पहुंचाने का प्लान?
-

Bihar Chunav 2025: बदलते पाले और बदलती तस्वीर, कांग्रेस के MLA ने दिया इस्तीफ़ा, NDA की तरफ़ से लड़ेंगे चुनाव
-

Bihar Election 2025 Guideline: अब AI से बने फेक वीडियो पर होगी कार्रवाई, चुनाव आयोग ने जारी की नई गाइडलाइन
