IIIT: इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) दिल्ली ने इंटरैक्शन डिजाइन एवं यूएक्स में एक वर्षीय स्नातकोत्तर डिप्लोमा कार्यक्रम की शुरुआत की है। यह कार्यक्रम डिजाइन सिद्धांतों, उपयोगकर्ता अनुभव की कार्यप्रणालियों, उभरती हुई तकनीकों और अन्य संबंधित पहलुओं के एकीकृत अध्ययन पर केंद्रित है।
इस संबंध में आईआईआईटी दिल्ली और टाइम्सप्रो के बीच समझौता ज्ञापन हुआ है। इस परियोजना का नेतृत्वआईआईआईटी दिल्ली की डॉ. प्रग्मा कर और डॉ. ऋचा गुप्ता द्वारा किया जाएगा। यह कार्यक्रम टाइम्सप्रो के सहयोग से ऑनलाइन डायरेक्ट-टू-डिवाइस मोड में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें इच्छुक प्रतिभागियों को आईआईआईटी दिल्ली परिसर में तीन दिवसीय आवासीय सत्र का वैकल्पिक अवसर भी मिलेगा।
