Delhi
oi-Puja Yadav
Delhi
Bomb
Threat:
राजधानी
दिल्ली
में
एक
बार
फिर
बम
धमकी
की
खबर
से
हड़कंप
मच
गया।
शुक्रवार,
24
अक्टूबर
की
सुबह
दिल्ली
के
चार
नामी
स्कूलों
को
बम
से
उड़ाने
की
धमकी
भरे
ईमेल
मिले।
धमकी
मिलते
ही
दिल्ली
पुलिस
हरकत
में
आ
गई
और
सभी
स्कूलों
में
सुरक्षा
एजेंसियों
ने
तत्काल
सर्च
ऑपरेशन
शुरू
कर
दिया।
बम
स्क्वायड
और
डॉग
स्क्वायड
की
टीमों
ने
मौके
पर
पहुंचकर
स्कूलों
की
गहन
तलाशी
ली।
हालांकि
राहत
की
बात
यह
रही
कि
सभी
स्कूलों
में
तलाशी
के
दौरान
कोई
विस्फोटक
सामग्री
नहीं
मिली
और
ये
धमकियां
झूठी
साबित
हुईं।

किन
स्कूलों
को
मिली
धमकी?
पुलिस
के
अनुसार
जिन
स्कूलों
को
धमकी
भरे
ईमेल
मिले
हैं,
उनमें
शामिल
हैं
–
-
सीआरपीएफ
पब्लिक
स्कूल,
द्वारका
सेक्टर-16 -
संत
दर्शन
पब्लिक
स्कूल,
नजफगढ़ -
शांति
ज्ञान
निकेतन
गोयल
डेयरी,
नजफगढ़
क्षेत्र -
आंध्र
स्कूल,
प्रसाद
नगर
इन
सभी
स्कूलों
को
शुक्रवार
सुबह
एक
जैसे
ईमेल
मिले,
जिनमें
धमकी
दी
गई
थी
कि
स्कूल
में
बम
लगाया
गया
है
और
उसे
जल्द
उड़ाया
जाएगा।
ईमेल
देखते
ही
स्कूल
प्रशासन
ने
तुरंत
पुलिस
को
सूचना
दी,
जिसके
बाद
दिल्ली
पुलिस,
बम
डिस्पोज़ल
स्क्वायड
और
फॉरेंसिक
टीमें
मौके
पर
पहुंचीं।
छात्रों
को
सुरक्षित
बाहर
निकाला
गया
सावधानी
के
तौर
पर
स्कूलों
को
खाली
कराया
गया।
बच्चों
को
सुरक्षित
बाहर
निकालकर
नजदीकी
सुरक्षित
स्थानों
पर
पहुंचाया
गया।
अभिभावकों
को
भी
तुरंत
सूचना
दी
गई।
मौके
पर
पहुंची
पुलिस
ने
पूरे
कैंपस
की
बारीकी
से
तलाशी
ली।
करीब
दो
घंटे
तक
चली
जांच
के
बाद
जब
कोई
संदिग्ध
वस्तु
नहीं
मिली,
तो
पुलिस
ने
राहत
की
सांस
ली।
दिल्ली
पुलिस
ने
शुरू
की
ईमेल
की
जांच
दिल्ली
पुलिस
के
अधिकारियों
ने
बताया
कि
धमकी
भरे
ईमेल
की
तकनीकी
जांच
शुरू
कर
दी
गई
है।
साइबर
सेल
यह
पता
लगाने
की
कोशिश
कर
रही
है
कि
ईमेल
किस
आईपी
एड्रेस
से
भेजे
गए
और
इसका
मकसद
क्या
था।
प्राथमिक
जांच
में
यह
आशंका
जताई
जा
रही
है
कि
यह
किसी
शरारती
तत्व
या
मज़ाक
करने
वाले
व्यक्ति
का
काम
हो
सकता
है।
यह
पहली
बार
नहीं
है
जब
दिल्ली
के
स्कूलों
को
बम
से
उड़ाने
की
धमकी
मिली
हो।
जनवरी
2025
से
अब
तक
कई
बार
नामी
स्कूलों
और
सार्वजनिक
स्थानों
को
इस
तरह
की
धमकियां
दी
जा
चुकी
हैं।
पिछले
कुछ
महीनों
में
इंदिरा
गांधी
अंतर्राष्ट्रीय
हवाई
अड्डे,
बैंकों
और
अस्पतालों
को
भी
धमकी
भरे
ईमेल
भेजे
गए
थे,
लेकिन
अब
तक
की
सभी
धमकियां
झूठी
निकलीं।
पुलिस
ने
अपील
की
–
अफवाहों
पर
ध्यान
न
दें
दिल्ली
पुलिस
ने
लोगों
से
अपील
की
है
कि
किसी
भी
तरह
की
अफवाहों
पर
विश्वास
न
करें
और
ऐसी
सूचना
मिलने
पर
तुरंत
पुलिस
को
जानकारी
दें।
पुलिस
का
कहना
है
कि
सुरक्षा
एजेंसियां
पूरी
तरह
सतर्क
हैं
और
हर
एंगल
से
जांच
की
जा
रही
है।
लगातार
मिल
रही
बम
धमकियों
से
स्कूल
प्रशासन
और
अभिभावक
वर्ग
में
चिंता
जरूर
बढ़ी
है,
लेकिन
फिलहाल
दिल्ली
पुलिस
की
सतर्कता
से
किसी
बड़ी
घटना
को
टाला
जा
सका
है।
जांच
एजेंसियां
इस
मामले
की
तहकीकात
कर
रही
हैं
ताकि
इन
फर्जी
धमकियों
के
पीछे
का
असली
चेहरा
जल्द
सामने
आ
सके।
-

Delhi Women New Guidelines: दिल्ली की दुकानों में महिलाएं अब रात में भी काम कर सकेंगी, क्या है नई गाइडलाइन?
-

Delhi AQI Today: दिवाली के बाद गैस चेंबर बनी दिल्ली, लगातार चौथे दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में एयर क्वालिटी
-

दिवाली के बाद दिल्ली बनी ‘गैस चैंबर’! हवा में घुला इतना ज़हर कि सांस लेना भी मुश्किल, देखिए आपके इलाके का AQI
-

Aaj Ka Mesh Rashifal: लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित रखें, पढ़ें आज का मेष राशिफल
-

Aaj Ka Dhanu Rashifal: आज मिलेगा मेहनत का फल, काम में मिलेगी सफलता, पढ़ें आज का धनु राशिफल
-

Aaj Ka Singh Rashifal: अपनों से हो सकता है मन-मुटाव, रखें क्रोध पर काबू, पढ़ें आज का सिंह राशिफल
-

Asrani Secrets: असरानी की जिंदगी से जुड़े 8 गहरे राज, जिनके बारे में नहीं जानते आप, सामने आया ऐसा सच
-

Rishabh Tandon Last Post: मौत से 11 दिन पहले ऋषभ टंडन की पत्नी ने शेयर किया था ऐसा पोस्ट, वीडियो में क्या दिखा
-

Aaj Ka Match Kon Jeeta 23 Oct: आज का मैच कौन जीता- भारत vs ऑस्ट्रेलिया
-

सुशांत सिंह राजपूत के मरने से 6 दिन पहले क्यों चली गई थी रिया चक्रवर्ती? CBI की रिपोर्ट में 5 बड़े खुलासे
-

Gold Rate Today: भाई दूज पर सोना हो गया सस्ता, 10 बड़े शहरों में क्या है 22 कैरेट गोल्ड का रेट?
-

Premanand Maharaj के पेट में असहनीय दर्द! CT स्कैन में क्या निकला? मुस्लिमों ने दरगाह पर चढ़ाई चादर
