Bihar
oi-Ankur Sharma
Jyoti
Singh:
बिहार
विधानसभा
चुनाव
की
रण
में
इस
बार
रोहतास
जिले
की
काराकाट
विधानसभा
सीट
(संख्या
213)
ज्योति
सिंह
चुनाव
लड़
रही
हैं,
अपने
पति
पवन
सिंह
से
सम्मान
की
मांग
करने
वाली
ज्योति
सिंह
चुनावी
दंगल
में
निर्दलीय
उम्मीदवार
के
तौर
पर
चुनाव
लड़
रही
हैं,
वो
इन
दिनों
अपने
विधानसभा
क्षेत्र
के
लोगों
से
मिल
रही
हैं,
जिसके
वीडियो
और
रील्स
सोशल
मीडिया
पर
काफी
वायरल
हो
रहे
हैं।
सोमवार
को
भी
वो
स्थानीय
लोगों
से
मिल
रही
थी,
सबको
पता
है
कि
पूरा
बिहार
कल
छठ
की
भक्ति
में
लीन
था,
ऐसे
में
ज्योति
सिंह
से
सवाल
किया
गया
कि
क्या
वो
छठ
नहीं
कर
रही
हैं?

तो
इस
पर
ज्योति
सिंह
ने
जो
कहा
उसे
सुनकर
हर
कोई
हैरान
रह
गया।
उन्होंने
भावुक
होते
हुए
कहा
कि
‘काश
मेरी
गोद
भी
भरी
होती
तो
मैं
भी
छठ
मईया
की
पूजा
करती,
मेरी
शादी
को
7
साल
हो
गए,
गर्भपात
ना
हुआ
होता
तो
मेरा
भी
घर-संसार
भी
होता,
गोद
में
लल्ला
होता।’
‘
वो
गर्भपात
की
दवाएं
खिलाते
थे,
दो
बार
गिरा
गर्भ’
(Jyoti
Singh)
आपको
बता
दें
कि
इससे
पहले
ज्योति
सिंह
ने
प्रेसवार्ता
में
पवन
सिंह
पर
आरोप
लगाया
था
कि
‘वो
जब
उनके
साथ
थीं
तो
वो
उन्हें
गर्भपात
की
दवाएं
खिलाते
थे।
वो
नहीं
चाहते
थे
को
वो
गर्भवती
हों,
दो
बार
तो
उनके
गर्भ
को
भी
खराब
किया
गया।’
‘पवन
सिंह
के
अफेयर
दूसरी
औरतों
से
थे’
उन्होंने
ये
भी
कहा
था
कि
‘शादीशुदा
होते
हुए
भी
पवन
सिंह
के
अफेयर
दूसरी
औरतों
से
थे,
वो
उनके
सामने
ही
दूसरी
लड़कियों
के
साथ
होटल
चले
जाते
थे,
मुझे
आज
तक
समझ
नहीं
आया
कि
जब
उन्हें
ये
सब
करना
था
तो
उन्होंने
मुझसे
शादी
क्यों
की
,आखिर
मेरा
जीवन
क्यों
बर्बाद
किया?’
‘चाहता
हूं
कि
एक
दिन
घर
का
दरवाजा
बेटा
या
बेटी
खोले’
(Pawan
Singh)
गौरतलब
है
कि
जिस
तरह
से
ज्योति
सिंह
ने
कहा
कि
वो
भी
मां
बनना
चाहती
हैं
वैसे
ही
पवन
सिंह
ने
भी
अपनी
पीसी
में
कहा
था
कि
‘वो
चालीस
साल
के
हो
गए
हैं,
दुनिया
उन्हें
पॉवर
स्टार
कहती
है,
मैं
भी
चाहता
हूं
कि
मैं
जब
भी
काम
से
थककर
अपने
घर
का
दरवाजा
खटखटाऊं
तो
वो
दरवाजा
मेरा
बेटा
या
बेटी
खोले।’

ज्योति
और
पवन
दोनों
ही
परिवार
चाहते
हैं
(Jyoti
Singh)
मतलब
साफ
है
कि
ज्योति
और
पवन
दोनों
ही
अपना
एक
परिवार
चाहते
हैं,
जिसमें
बच्चे
हों,
दोनों
ही
संतान
के
लिए
तरस
रहे
हैं।
फिलहाल
ज्योति
सिंह
का
ये
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
तेजी
से
वायरल
हो
रहा
है
और
लोग
जमकर
उस
पर
कमेंट
कर
रहे
हैं।लोग
पवन
सिंह
को
ट्रोल
भी
कर
रहे
हैं
और
उन्हें
अनाप-शनाप
बातें
भी
कह
रहे
हैं।
क्या
ज्योति
के
प्रति
लोगों
का
प्यार
बदलेगा
वोट
में?
मालूम
हो
कि
पवन
सिंह
और
उनकी
पत्नी
ज्योति
का
झगड़ा
खुलकर
अब
जनता
के
सामने
है,
ज्योति
से
मिलने
के
लिए
काराकाट
के
लोग
काफी
उत्सुक
दिख
रहे
हैं
और
उनके
साथ
भीड़
भी
नजर
आ
रही
है,
अब
ये
भीड़
वोट
में
बदलेंगे
या
नहीं,
ये
तो
14
नवंबर
को
पता
चलेगा,
जब
चुनावी
नतीजे
सामने
आएंगे।
पवन
सिंह
की
दूसरी
पत्नी
हैं
Jyoti
Singh
गौरतलब
है
कि
ज्योति
सिंह
सुपरस्टार
और
सिंगर
पवन
सिंह
की
दूसरी
पत्नी
हैं,
जिनसे
उनका
तलाक
का
केस
आरा
में
चल
रहा
है।
इनसे
शादी
करने
से
पहले
पवन
सिंह
की
शादी
साल
2014
में
नीलम
सिंह
से
हुई
थी,
जिसने
चंद
महीने
के
बाज
आत्महत्या
कर
ली
थी।
इसके
बाद
अभिनत्री
अक्षरा
सिंह
के
साथ
पवन
का
अफेयर
चला
लेकिन
उसे
भी
पवन
सिंह
ने
छोड़
दिया
और
अपनी
मां
के
कहने
पर
ज्योति
को
धर्मपत्नी
बनाया
लेकिन
आज
भी
वो
अकेले
ही
जीवन
व्यतीत
कर
रहे
हैं।
-

Bihar Chunav 2025: ‘कमरे के अंदर हर आदमी अश्लील’, ये क्या बोल गए Khesari Lal Yadav? मचा हंगामा
-

‘नीलम 3 महीने में मर क्यों गई?’ पवन सिंह पर बरसीं ज्योति सिंह, सरेआम पूछा ऐसा सवाल, अब क्या जवाब देंगे स्टार?
-

Bihar Election: बिहार चुनाव के लिए आज जारी होगा महागठबंधन का ‘तेजस्वी प्रण पत्र’, बताएंगे 5 साल का विजन
-

Bihar Chunav 2025: RJD ने 27 नेताओं को पार्टी से निकाला, क्या टूटने लगा है लालू यादव का संगठनात्मक नियंत्रण?
-

जो सरेआम अपमान करे उसे क्यों करें सपोर्ट? Akshara Singh को क्यों आया गुस्सा? ज्योति सिंह के लिए मांगी दुआ
-

Bihar Chunav: इन 6 जिलों के EVM में नहीं दिखेगा ‘कमल का फूल’, जानें BJP ने यहां क्यों नहीं उतारे उम्मीदवार?
-

Bihar Chunav: चिराग पासवान की सीट पर NDA ने उतारा ‘नया खिलाड़ी’, निर्दलीय उम्मीदवार को दिया समर्थन
-

नाराजगी हुई खत्म, छठ पर्व पर घर पहुंचे नीतीश कुमार का पैर छूकर चिराग पासवान ने लिया आर्शीवाद
-

Bihar Election 2025: चुनाव से पहले BJP ने बागियों पर कसा शिकंजा, 4 नेताओं को पार्टी से दिखाया बाहर का रास्ता
-

तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री को जेठ तेजप्रताप यादव ने छठ को लेकर दी खास सलाह
-

Bihar Chunav 2025: CPI ML लिबरेशन ने घोषणा पत्र जारी किया- वंचितों के लिए 65% आरक्षण समेत किए ये वादे
-

बिहार चुनाव में INDIA गठबंधन को तेजस्वी यादव के कारण मिला बड़ा मुद्दा, क्या मुस्लिम वोटर पर चलेगा जादू?
-

Bihar Elections 2025: टिकट के लिए धरना देने वाले गोपाल मंडल की भी JDU से छुट्टी, इन 16 बागियों को निकाला गया
-

Satish Shah: ‘काटे नहीं कटते लम्हे इंतजार के’, सतीश शाह ने इन लाइनों को किया अमर, भावुक हुए सलमान खान, Video
-

Bihar Election: नीतीश ने अपनी ही पार्टी JDU से 11 नेताओं को क्यों निकाला बाहर? पूर्व मंत्री-विधायकों का भी नाम
