Bihar
oi-Bhavna Pandey
Bihar
election
2025:
बिहार
विधानसभा
चुनाव
के
पहले
चरण
में
121
सीटों
पर
गुरुवार
को
64.46%
मतदान
दर्ज
हुआ
जाे
पहले
चरण
में
रिकॉर्ड
तोड़
वोटिंग
हुई।
चुनाव
आयोग
ने
लोगों
को
मतदान
के
लिए
प्रेरित
करने
के
लिए
जो
मुहिम
छेड़ी,
वो
रंग
लाई
और
बिहार
में
पहले
चरण
में
रिकॉर्ड
तोड़
वोटिंग
हुई।
ध्यान
रहे
बिहार
में
अभी
11
नवंबर
को
दूसरे
चरण
की
वोटिंग
बाकी
है,
विशेषज्ञों
का
मानना
है
कि
इस
बार
वोटिंग
प्रतिशत
का
आंकड़ा
बिहार
में
एक
नया
इतिहास
रचने
वाला
है।
बिहार
के
इतिहास
में
ये
पहली
बार
है
जब
इतनी
बड़ी
संख्या
में
वोटर्स
ने
अपने
मताधिकार
का
प्रयोग
किया
है।
ऐसे
में
सवाल
उठ
रहे
हैं
कि
इस
रिकॉर्ड
तोड़
मतदान
का
लाभ
किसे
मिलेगा?
इसका
सीधा
फायदा
सत्तारूढ़
नीतीश
कुमार
को
मिलेगा
या
तेजस्वी
यादव
के
प्रतिनिधित्व
में
चुनाव
लड़
रहे
इंडिया
गठबंधन
को?
आइए
पुराने
वोटिंग
रिकॉर्ड
के
जरिए
समझते
हैं
पूरा
समीकरण…

2020
में
कितनी
हुई
थी
वोटिंग?
चुनाव
आयोग
के
आंकड़ों
के
अनुसार
2020
में
कुल
56.9%
मतदान
हुआ
था।
वहीं
पहले
चरण
की
सीटों
पर
कुल
56.1
प्रतिशत
मतदान
दर्ज
किया
गया
था।
मीनापुर
में
सबसे
अधिक
65.3
प्रतिशत
और
कुम्हरार
में
सबसे
कम
35.3
प्रतिशत
मतदान
हुआ।
उत्तर-मध्य
बिहार
के
कुछ
क्षेत्रों
में
वोटिंग
को
लेकर
अधिक
उत्साह
देखने
को
मिला,
जबकि
शहरी
क्षेत्रों
और
राजधानी
पटना
के
आसपास
की
कई
सीटों
पर
मतदान
प्रतिशत
कम
रहा
था।
भाजपा-जेडीयू
के
गठबंधन
एनडीए
को
बहुमत
मिला
और
नीतीश
कुमार
फिर
सत्ता
में
आए।
2025
में
पहले
चरण
में
कितना
अधिक
हुआ
मतदान?
चुनाव
आयोग
के
आंकड़ों
के
अनुसार
बिहार
विधानसभा
चुनाव
2025
के
पहले
चरण
में
64.46%
मतदान
हुआ
जो
पिछले
2020
के
विधानसभा
चुनाव
से
3-4%
अधिक
है।
2020
में
बिहार
में
कुल
56.9%
मतदान
हुआ
था।
पहले
कब
हुआ
था
सर्वाधिक
मतदान,
किसकी
बनी
थी
सरकार?
आंकड़ों
के
अनुसार
2000
में
बिहार
में
62.6%
प्रतिशत
वोटिंग
हुई
थी।
चुनाव
परिणाम
में
आरजेडी
को
सर्वाधिक
वोट
मिले
लेकिन
बहुमत
का
आंकड़ा
आरजेडी
नही
पार
कर
पाई।
उस
समय
वर्तमान
समय
की
तरह
जेडीयू
और
भाजपा
का
गठबंधन
था।
पूर्व
सीएम
लालू
की
पत्नी
राबउीदेवी
ने
बहुमत
का
दावा
करते
हुए
मुख्यमंत्री
पद
संभाला
और
उनकी
सरकार
2005
तक
चली
और
रानजीतिक
कारणों
से
दोबारा
चुनाव
हुए।

रिकॉर्ड
तोड़
वोटिंग
के
क्या
है
असल
मायने?
चुनावी
एक्सपर्ट
क
की
माने
तो
अगर
बिहार
में
2025
में
वोटिंग
प्रतिशत
65%
तक
पहुंचता
है,
तो
ये
बिहार
की
राजनीति
में
नया
इतिहास
रचेगा
और
आजादी
के
बाद
से
लेकर
अब
तक
बिहार
में
हुए
चुनाव
के
रिकार्ड
को
ब्रेक
कर
देगा।
ये
बिहार
में
चुनाव
से
पहले
करवाए
गए
SIR
के
महत्व
का
बड़ा
उदाहरण
होगा।
अत्यधिक
मतदान
क्या
नीतीश
सरकार
के
लिए
खतरे
की
घंटी?
न्यूज
18
की
रिपोर्ट
के
अनुसार
पहले
यह
आम
धारणा
थी
कि
अधिक
मतदान
का
मतलब
“सत्ता
विरोधी
लहर”
(anti-incumbency)
होता
है
यानी
जनता
बदलाव
चाहती
है।
लेकिन
बिहार
समेत
कई
राज्यों
में
पिछले
एक
दशक
में
यह
पैटर्न
बदला
है।
अब
अधिक
मतदान
“प्रो-इनकंबेंसी”
(pro-incumbency)
यानी
सरकार
के
समर्थन
का
संकेत
भी
हो
सकता
है।
15
वर्षो
के
बाद
आया
उछाल
2005
से
2020
तक
बिहार
में
मतदान
दर
में
कोई
बड़ा
उछाल
या
गिरावट
नहीं
आई।
इस
बार
रिकाॅर्ड
तोड़
वोटिंग
का
मतलब
है
कि
गाँवों
में
सड़कें,
बिजली
और
सुरक्षा
की
स्थिति
सुधरी
है,
जिसका
असर
आम
जन-जीवन
पर
पड़ा
है
और
यूथ,
महिला
समेत
हर
वर्ग
के
वोटरों
ने
बढ़-चढ़
कर
हिस्सा
लिया
और
पुराना
रिकॉर्ड
ब्रेक
कर
दिया।
महिलाओं
की
भूमिका
निर्णायक
बनेगी
-
2010
के
बाद
से
महिला
मतदाता
पुरुषों
से
ज़्यादा
मतदान
करने
लगीं,
जो
कि
बिहार
की
राजनीति
में
एक
game-changer
साबित
हुआ। -
महिलाओं
के
बीच
शासन,
सुरक्षा
और
सामाजिक
कल्याण
योजनाओं
का
प्रभाव
अधिक
दिखा,
इससे
नीतीश
कुमार
की
“सुशासन”
छवि
मजबूत
हुई।
वोटिंग
प्रतिशत
कैसा
रहा?
-
1950-60:
मतदान
सिर्फ
40-45% -
1970:
पहली
बार
50%
पार -
2000:
रिकॉर्ड
62.6%
(राष्ट्रपति
शासन
के
दौरान
जब
बिहार
राज्य
का
विभाजन
नहीं
हुआ
था,
झारखंड
भी
साथ
था।) -
2005:
भारी
गिरावट
(46.5%)
और
सत्ता
परिवर्तन -
2010:
मतदान
में
उछाल
और
स्थायी
राजनीतिक
परिवर्तन -
यानी,
2005-2010
की
अवधि
बिहार
की
लोकतांत्रिक
यात्रा
का
“turning
point”
रही।
-

Bihar Chunav: चिराग पासवान के हेलीकॉप्टर को क्यों नहीं मिली उड़ान की इजाजत? PM मोदी से की शिकायत, फिर क्या हुआ
-

Bihar Election: ‘बंपर’ मतदान के बीच ‘लोएस्ट’ वोटिंग: बिहार की इन 10 सीटों ने चौंकाया, Digha सबसे फिसड्डी
-

Bihar Election: बिहार चुनाव में मुस्लिम महिलाओं का रिकॉर्ड तोड़ मतदान! इस ऐतिहासिक भागीदारी का क्या है राज?
-

Rahul Gandhi: ‘आप शादी कब करोगे’, कौन है ये बच्चा जिसे राहुल गांधी ने बताया अपनी शादी का प्लान?
-

Akshara Singh: ‘और कितना गिरोगे तुम लोग’, MMS कांड पर बोलीं अक्षरा सिंह, कहा- ये सब एक गैंग करता है
-

Bihar Election 2025 Phase 1 Voting Highlights: टूटा वोटिंग रिकॉर्ड, सभी पार्टियों ने किया अपनी जीत का दावा
-

‘वो हरे गमझे डाल कर, कर रहे ये इशारा’, अलीनगर में वोटिंग के दौरान बीजेपी कैंडिडेट मैथिली ठाकुर ने लगाए आरोप
-

Bihar Election 2025 Phase 1 Vote Percentage: शाम 5 बजे तक रिकॉर्ड 60% वोटिंग, किस जिले में सबसे ज्यादा मतदान
-

VIDEO: ‘तुम्हारे जैसे गुंडे को’, कैमरे के सामने भिड़ गए RJD MLC अजय सिंह और डिप्टी CM विजय सिन्हा
-

Bihar Election 2025 Phase 1: जाति समीकरण और योजनाओं का जादू, बिहार की सियासत में कौन चलाएगा असली पासा?
-

Bihar Chunav: पहले फेज की वोटिंग के बीच अररिया में महागठबंधन पर PM Modi का ताबड़तोड़ वार, छठ-राम मंदिर पर घेरा
-

Bihar Chunav 2025: किसकी बनने वाली है सरकार? वोट डालने के बाद तेजस्वी ने किया बड़ा दावा
-

Bihar Election 2025 Phase 1: वोट डालने जा रहे हैं बाइक या कार से? पहले ये नियम जान लें, नहीं तो मुसीबत तय!
-

Bihar Phase 1 Voting: भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने डाला वोट, जनता से की विकास के नाम पर मतदान की अपील
-

‘उनके चुनावी दुल्हा भी ये जान गए हैं सीएम नहीं बनने वाले’, माेतिहारी चुनावी रैली में अखिलेश यादव ने कसा तंज
