Wedding Hacks: शादी जीवन का सबसे बड़ा उत्सव होता है लेकिन शादी से पहले की तैयारियां, भागदौड़, खर्च और मैनेजमेंट का तनाव, कई महीनों तक पूरे परिवार की रातों की नींद उड़ाए रखती हैं। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास सबसे ज्यादा कमी, समय की है। समय ही नहीं तो तैयारियां आराम और बेफिक्री से हो नहीं पाती। वक्त की कमी खर्च भी बढ़ा देती है, क्योंकि आप दफ्तर या घर बैठे ही सारी तैयारी करने के लिए मजबूर होते हैं। कुछ लोग शादी की तैयारियों की भागमभाग से बचने के लिए वेडिंग प्लानर रखते हैं ताकि वेन्यू, मेन्यू, डेकोरेशन से लेकर गेस्ट और बाकि सब प्लानर संभाल लें। लेकिन इन सब में बजट से अधिक का खर्च आ जाता है।
वेडिंग प्लानर रखना हर किसी के बजट में नहीं होता। पर चिंता छोड़िए, कुछ स्मार्ट वेडिंग हैक्स अपनाकर आप अपनी शादी को परफेक्ट और बजट-फ्रेंडली बना सकती हैं। इन टिप्स को अपनाकर आप शादी के समय तैयारियों में नहीं, बल्कि मोमेंट को एन्जाॅय करने में अपना वक्त भी दे पाएंगे।

2 of 6
बजट और प्राथमिकता तय करें
– फोटो : instagam/weddingwire
वेडिंग हैक्स
शादी का बजट, प्राथमिकता लिस्ट और टाइमलाइन बनाएं
सबसे पहले तय करें कि आपका बजट कितना है। इसके हिसाब से किस चीज पर कितना खर्च किया जाना चाहिए। साथ ही अपनी प्राथमिकताओं की एक लिस्ट बनाएं और इसे तीन आधार पर सेट करें।
- पहला जो होना ही चाहिए- वेन्यू, केटरिंग और ज्वेलरी।
- दूसरा, जो होगा तो बेहतर रहेगा- सजावट, एक्सट्रा आउटफिट्स और
- तीसरा, जो वैकल्पिक है, यानी लग्जरी वाली चीजें
इस लिस्ट के मुताबिक प्राथमिकताओं के हिसाब से काम तय होंगे, साथ ही खर्च कंट्रोल में रहेगा।

3 of 6
ऑनलाइन शॉपिंग और ऑफ सीजन डील
– फोटो : Adobestock
ऑनलाइन शॉपिंग और ऑफ सीजन डील
बजट में शादी के लिए ऑफ सीजन डील का फायदा उठा सकते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग भी आपको सस्ती और ऑफर वाली चीजों के विकल्प देती है। जैसे ब्राइडल एंट्री प्रोप्स, कपल एक्सेसरीज, दुल्हन की सहेलियों के मैचिंग आउटफिट्स आदि आनलाइन प्लेटफार्म पर पहले से बुकिंग कर लें ताकि अंतिम समय में दाम दोगुने होने पर आपको नुकसान न हो।

4 of 6
दोस्तों और परिवार को Wedding Team बनाएं
– फोटो : Instsgram/weddingwire
दोस्तों और परिवार को Wedding Team बनाएं
शादी की तैयारी या शादी से जुड़े टास्क अकेले नहीं किए जा सकते हैं। हर काम के लिए परिवार या दोस्तों में से एक जिम्मेदार व्यक्ति तय करें। जैसे मेकअप और मेहंदी की जिम्मेदारी किसी दोस्त या कजिन को थमा दें। वेन्यू, सजावट और खानपान की तैयारियों की जिम्मा परिवार के किसी जिम्मेदार को दें। बारात, मेहमानों के स्वागत- सत्कार और तोहफों की लिस्ट का काम भी बांटें। एक व्हाट्सएप वेडिंग ग्रुप में सभी को जोड़कर रखें। सब मिलकर काम करेंगे तो शादी में कहीं कोई कमी नहीं रह जाएगी और सारे काम समय पर पूरे हो जाएंगे, ताकि इस खास मौके को एन्जाॅय भी किया जा सके।

5 of 6
शादी से जुड़े जरूरी नंबर रखें
– फोटो : adobe stock
शादी से जुड़े जरूरी नंबर रखें
एक वेडिंग फाइल तैयार करें जो आपके मोबाइल में सेव होने के साथ ही हार्ड काॅपी भी हो। इस फाइल में सभी वेडर्स के नंबर, पेमेंट की सारी डिटेल, खर्च की पूरी जानकारी और बिल्स को रखें। ताकि किसी भी मौके पर कोई परेशानी होने पर लिखित में आपके पास जारी जानकारी उपलब्ध हो।
