Bihar
oi-Pallavi Kumari
Anant
Singh
Update
News:
बिहार
विधानसभा
का
सत्र
1
दिसंबर
से
शुरू
हो
गया
है
और
नए
विधायकों
ने
औपचारिक
रूप
से
शपथ
भी
ले
ली
है।
लेकिन
मोकामा
से
जेडीयू
के
टिकट
पर
चुनाव
जीतकर
आए
अनंत
सिंह
शपथ
नहीं
ले
पाए।
ऐसे
में
बड़ा
सवाल
खड़ा
हो
गया
है
कि
क्या
उनका
विधायक
पद
सुरक्षित
है
या
खतरे
में
पड़
सकता
है।
नियम
साफ
कहते
हैं
कि
चुनाव
जीतने
के
बाद
शपथ
लेना
जरूरी
है।
शपथ
न
लेने
से
सीट
तुरंत
खाली
नहीं
होती,
लेकिन
छह
महीने
तक
सदन
की
कार्यवाही
में
शामिल
न
होने
पर
सीट
खाली
घोषित
कर
दी
जाती
है।
इसलिए
अनंत
सिंह
का
शपथ
न
ले
पाना
अब
राजनीतिक
गलियारों
में
चर्चा
का
सबसे
बड़ा
विषय
बन
गया
है।

🟡
शपथ
के
लिए
हाईकोर्ट
पहुंचे
छोटे
सरकार
मामले
से
जुड़े
सूत्रों
का
कहना
है
कि
दुलारचंद
यादव
हत्याकांड
में
पटना
के
बेउर
जेल
में
बंद
अनंत
सिंह
जल्द
बाहर
आ
सकते
हैं।
उनके
वकीलों
ने
पटना
हाईकोर्ट
में
जमानत
के
लिए
याचिका
दाखिल
की
है।
याचिका
में
साफ
तौर
पर
कहा
गया
है
कि
अनंत
सिंह
मोकामा
से
जेडीयू
के
टिकट
पर
विधायक
चुने
गए
हैं
और
उन्हें
1
से
5
दिसंबर
के
बीच
शपथ
लेना
अनिवार्य
है।
वकीलों
का
तर्क
है
कि
संवैधानिक
दायित्व
पूरा
करने
के
लिए
उन्हें
अस्थायी
जमानत
दी
जानी
चाहिए
ताकि
वे
विधानसभा
पहुंचकर
शपथ
ले
सकें।
🟡
गिरफ्तारी
पुराने
हत्याकांड
से
जुड़ी,
यहीं
से
शुरू
हुआ
पूरा
विवाद
अनंत
सिंह
की
गिरफ्तारी
1
नवंबर
को
हुई
थी।
विधानसभा
चुनाव
के
दौरान
पटना
के
टाल
इलाके
में
जनसुराज
समर्थक
दुलारचंद
यादव
की
हत्या
कर
दी
गई
थी।
परिवार
ने
सीधे
तौर
पर
इस
हत्या
के
लिए
अनंत
सिंह
को
जिम्मेदार
ठहराया
था।
इसी
आधार
पर
पुलिस
ने
उन्हें
गिरफ्तार
कर
बेउर
जेल
भेज
दिया।
20
नवंबर
को
निचली
अदालत
ने
जमानत
अर्जी
खारिज
कर
दी,
जिसके
बाद
अब
मामला
हाईकोर्ट
में
लंबित
है।
🟡
हाई
कोर्ट
से
राहत
की
उम्मीद,
लेकिन
शर्तें
तय
मानी
जा
रही
हैं
सूत्रों
का
दावा
है
कि
सत्ता
पक्ष
का
विधायक
होने
के
कारण
अनंत
सिंह
को
शपथ
ग्रहण
के
लिए
सीमित
अवधि
की
जमानत
मिल
सकती
है।
हालांकि
अदालत
कुछ
सख्त
शर्तें
भी
लगा
सकती
है,
जैसे
तय
समय
में
वापस
जेल
लौटना,
मीडिया
से
दूरी
रखना
या
किसी
भी
राजनीतिक
कार्यक्रम
में
शामिल
न
होना।
लेकिन
चाहे
शर्तें
कैसी
भी
हों,
संकेत
यही
हैं
कि
छोटे
सरकार
जल्द
ही
कुछ
समय
के
लिए
अपने
समर्थकों
के
बीच
नजर
आ
सकते
हैं।
🟡
पहली
बार
नहीं
है
जब
जेल
में
रहते
हुए
चुनाव
जीते
हों
दिलचस्प
बात
यह
है
कि
अनंत
सिंह
के
राजनीतिक
करियर
में
यह
कोई
नया
मोड़
नहीं
है।
2020
के
चुनाव
में
भी
वे
जेल
में
रहते
हुए
आरजेडी
उम्मीदवार
के
रूप
में
विजयी
हुए
थे।
तब
उन्होंने
अदालत
से
राहत
लेकर
विधानसभा
में
शपथ
भी
ली
थी।
बाद
में
एक
अवैध
हथियार
मामले
में
उन्हें
दस
साल
की
सजा
सुनाई
गई
थी,
जिसके
चलते
उनकी
सदस्यता
चली
गई।
लेकिन
2024
में
हाईकोर्ट
ने
उन्हें
बरी
कर
दिया
और
वे
फिर
से
चुनावी
मैदान
में
लौट
आए।
🟡जेल
में
रहते
हुए
भी
चुनावी
प्रभाव
बरकरार
इस
बार
भी
गिरफ्तारी
के
बावजूद
उनके
समर्थकों
ने
ताबड़तोड़
प्रचार
किया
और
नतीजा
यह
हुआ
कि
अनंत
सिंह
ने
आरजेडी
उम्मीदवार
तथा
पूर्व
सांसद
सूरजभान
सिंह
की
पत्नी
वीणा
देवी
को
बड़ी
बढ़त
से
हराकर
जीत
दर्ज
की।
उनकी
जीत
दर्शाती
है
कि
मोकामा
की
राजनीति
में
उनका
प्रभाव
अब
भी
बरकरार
है।
🟡
क्या
खतरे
में
है
विधायकी?
आगे
क्या
होगा
अब
सबसे
बड़ा
सवाल
यही
है
कि
शपथ
न
लेने
के
चलते
उनकी
विधायकी
पर
कोई
संकट
आएगा
या
नहीं।
अगर
अदालत
से
राहत
मिल
गई
और
वे
1
से
5
दिसंबर
के
बीच
शपथ
ले
लेते
हैं,
तो
उनका
पद
सुरक्षित
रहेगा।
लेकिन
अगर
वे
छह
महीने
तक
सदन
में
उपस्थित
नहीं
हो
पाए,
तब
उनके
विधायक
पद
पर
संकट
गहरा
सकता
है।
फिलहाल
नजरें
हाईकोर्ट
के
फैसले
पर
टिकी
हैं
जो
तय
करेगा
कि
छोटे
सरकार
विधानसभा
पहुंच
पाएंगे
या
नहीं।
-

Influencer Sweet Zannat कौन है? 19 मिनट का MMS लीक कांड में बुरी फंसी ये मुस्लिम गर्ल, अब खुद बताई सच्चाई
-

मौत के 5 दिन बाद सामने आया धर्मेंद्र का ऐसा सच, 12 दिन क्यों थे अस्पताल में? फिर क्यों लाया गया घर?
-

Sofik Sonali Video: बंगाली इन्फ्लुएंसर सोफिक SK संग MMS लीक कांड में फंसी सोनाली कौन हैं? बताई पूरी सच्चाई
-

Kajal Kumari के MMS के बाद अब 3 नए वीडियो वायरल, एक में की सारी हदें पार, अब मचा ‘Kiss’ का हंगामा
-

पिता धर्मेंद्र की मौत के 5 दिन बाद अचानक सौतेली मां हेमा के घर पहुंचे बेटे सनी, आखिर दोनों के बीच हुआ क्या?
-

19 Minutes Viral Video वाली मुस्लिम Influencer Sweet Zannat कितनी पढ़ी-लिखी? MMS Leak कांड में कैसे फंस गई?
-

‘viral videos 19 minutes’ वाली गर्ल ने क्यों डाला था रोते हुए वीडियो, अब बताया किन 2 लड़कों ने किया था परेशान
-

Mumbai water cut: मुंबई में 4 दिन तक रहेगा भारी जल संकट, कब और किन इलाकों में बंद रहेगी वॉटर सप्लाई? List
-

‘Viral 19-Minute MMS Girl’ समझ बैठे लोग, अब सामने आकर लड़की ने बताई पूरी कहानी, कहा- पहले चेहरा तो देख लो!
-

Bengaluru weather: बेंगलुरू में अचानक क्यों बढ़ गई ठंड? क्या होगी भारी बारिश? IMD ने जारी किया अलर्ट
-

Assam Girl Dhunu Juni MMS Leak: भोजपुरी Kajal Kumari के बाद असम की धुनु का वीडियो वायरल, टीचर संग कर थी ये सब
-

UP Voter List Download: वोटर लिस्ट निकलना हुआ आसान, बस एक लिंक से डाउनलोड करें 2003 की मतदाता सूची
-

‘MMS Leak कांड’ के बाद Sweet Zannat के कितने बढ़े फॉलोअर्स? पिछले 24 घंटे में 5 वीडियो कर चुकी हैं पोस्ट
-

MMS Leak: बॉलीवुड के इस हॉट कपल के एमएमएस लीक से मच गया था हड़कंप, महीनों नहीं आए मीडिया के सामने
-

BLO ने SIR फॉर्म भरा या नहीं? घर बैठे मिनटों में मोबाइल पर ऐसे करें चेक—देर हुई तो वोटर लिस्ट से कट जाएगा नाम!
