अमिताभ बच्चन का पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ ने अपने चल रहे 17वें सीजन में अलग-अलग फील्ड के कई हस्तियों को बुलाया है। हाल ही में, इस शो में क्रिकेटर शेफाली वर्मा और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कुछ खिलाड़ी शामिल हुईं।
कोई शॉपिंग का शौकीन तो कोई एंग्री यंग वुमेन
शो में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के शामिल होने का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। इसमें अमिताभ बच्चन खिलाड़ियों से बात करते हैं इसके बाद उनके साथ ठुमके लगाते हैं। शो के प्रोमो में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन कहते हैं कि पहला टैग दिखाया जाए। टैग में दिखता है ‘शॉपिंग की शौकीन’। इस पर सभी एक सुर में बोलते हैं शेफाली वर्मा। शिफाली वर्मा कहती हैं ‘मुझे शॉपिंग का शौक है और मैं बदलती रहती हूं।’ इस पर सभी हंसते हैं।
