Rajasthan
oi-Smita Mugdha
Rajasthan
Weather
Today:
राजस्थान
में
पश्चिमी
विक्षोभ
के
असर
की
वजह
से
पिछले
तीन-चार
दिनों
से
तापमान
में
गिरावट
नहीं
हो
रही
थी।
हालांकि,
मौसम
विभाग
का
अनुमान
है
कि
अब
बुधवार
से
शीतलहर
की
तगड़ी
वापसी
होगी।
इसका
सबसे
ज्यादा
असर
शेखावाटी
क्षेत्र
में
देखने
को
मिलेगा।
इसी
के
चलते
सीकर,
चूरू,
झुंझुनूं
और
नागौर
जिलों
के
लिए
यलो
अलर्ट
जारी
किया
गया
है।
विभाग
के
अनुसार
अगले
कुछ
दिनों
में
न्यूनतम
तापमान
1-2
डिग्री
सेल्सियस
तक
गिर
सकता
है।
मौसम
विशेषज्ञों
का
कहना
है
कि
राज्य
के
ज्यादातर
हिस्सों
में
अगले
सप्ताह
तक
मौसम
शुष्क
और
साफ
बना
रहेगा।
हालांकि,
अलर्ट
वाले
जिलों
में
रात
और
सुबह
की
ठंड
में
काफी
बढ़ोतरी
महसूस
की
जाएगी,
जबकि
अन्य
जगहों
पर
फिलहाल
शीतलहर
से
कुछ
राहत
बनी
रहेगी।

Rajasthan
Weather
Today:
दिन
में
रहेगी
धूप
की
गर्माहट
–
राजस्थान
में
आने
वाले
दिनों
में
सर्दी
और
तीखी
होने
की
संभावना
है,
खासकर
सुबह
और
देर
शाम
के
समय
लोगों
को
अधिक
ठंड
का
सामना
करना
पड़
सकता
है।
–
मंगलवार
को
सबसे
अधिक
ठंड
फतेहपुर
में
दर्ज
की
गई
जहां
तापमान
4.4°C
तक
पहुंच
गया।
जैसलमेर
में
भी
ठंड
अचानक
बढ़ी
और
तापमान
2.1
डिग्री
की
गिरावट
के
साथ
9.8°C
तक
आ
गया।
–
मौसम
विभाग
के
मुताबिक,
शुष्क
मौसम
रहने
की
वजह
से
दिन
में
लोगों
को
धूप
की
वजह
से
राहत
मिलेगी।
सुबह-शाम
गलाने
वाली
ठंड
के
साथ
कोहरे
का
कहर
जारी
रहेगा।
यह
भी
पढ़ें:
Madan
Dilawar
News:
राजस्थान
के
करोड़पति
शिक्षा
मंत्री
मदन
दिलावर
2
साल
से
लापता?
पोस्टर
चस्पा-कितने
केस
दर्ज?
Aaj
Ka
Mausam:
तेजी
से
गिरेगा
पारा,
जनजीवन
होगा
प्रभावित
मौमस
विभाग
के
मुताबिक,
पिछले
दिनों
सक्रिय
रहा
वेस्टर्न
डिस्टर्बेंस
सोमवार
को
पूरी
तरह
खत्म
हो
गया,
जिसके
बाद
आसमान
साफ
रहा
और
कई
शहरों
में
धूप
तेज
खिली।
पाली,
कोटा,
बारां,
पिलानी
और
जयपुर
समेत
कई
इलाकों
में
अधिकतम
तापमान
में
हल्की
बढ़ोतरी
दर्ज
की
गई।
राज्य
का
सबसे
अधिक
तापमान
बाड़मेर
में
32.3°C
रिकॉर्ड
किया
गया।
हालांकि,
बुधवार
से
प्रदेश
के
सभी
हिस्से
में
न्यूनतम
और
अधिकतम
तापमान
में
तेजी
से
गिरावट
देखने
को
मिलेगी।
कोहरे
और
धुंध
की
वजह
से
आम
जनजीवन
भी
बड़े
पैमाने
पर
प्रभावित
हो
सकता
है।
ट्रेन
और
फ्लाइट्स
का
समय
प्रभावित
हो
सकता
है।
यह
भी
पढ़ें:
Rajasthan
Weather
Today:
राजस्थान
में
कोहरे
और
शीतलहर
की
दोहरी
मार
के
बीच
IMD
का
अलर्ट,
ठंड
लेगी
अब
विकराल
रूप
