{“_id”:”69391a56cce4cc29c901e7fe”,”slug”:”mcd-to-provide-new-activity-books-to-8-000-students-benefiting-nursery-to-class-5-kids-2025-12-10″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”School: एमसीडी स्कूलों के 8,000 छात्रों को मिलेगी नई गतिविधि किताब, पांचवीं तक के बच्चों को मिलेगा लाभ”,”category”:{“title”:”Education”,”title_hn”:”शिक्षा”,”slug”:”education”}}
MCD Schools: नर्सरी से लेकर पांचवीं तक के बच्चों को ध्यान में रखकर तैयार की गई ये गतिविधि पुस्तकें उनकी रचनात्मकता और सीखने की क्षमता को बढ़ाने में मदद करेंगी।
– फोटो : freepik
विस्तार
Activity Books: एमसीडी के शिक्षा विभाग को अक्षय पात्रा फाउंडेशन की ओर से 8,000 विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई एक्टिविटी बुक्स प्राप्त हुई हैं। इन पुस्तकों का वित्तरण फिलहाल तीन जोनों के प्राथमिक विद्यालयों में शुरू किया जा रहा है। नर्सरी से लेकर पांचवीं कक्षा तक के बच्चों को ध्यान में रखकर तैयार की गई पुस्तकें उनकी रचनात्मकता, सीखने की क्षमता और दैनिक गतिविधियों को और बेहतर बनाने में मदद करेगी।