Delhi
oi-Kumari Sunidhi Raj
Delhi
AQI
Today:
राजधानी
दिल्ली
और
आसपास
के
इलाकों
(NCR)
में
सर्दी
की
दस्तक
के
साथ
ही
प्रदूषण
ने
तांडव
मचाना
शुरू
कर
दिया
है।
मंगलवार
को
दिल्ली
की
हवा
अचानक
‘बेहद
खराब’
से
‘गंभीर’
(Severe)
श्रेणी
में
पहुंच
गई।
बुधवार,
24
दिसंबर
को
भी
हालत
काफी
खराब
बने
हुए
हैं।
आसमान
में
धुंध
और
धुएं
की
ऐसी
मोटी
परत
छाई
हुई
है।
दिन
में
भी
विजिबिलिटी
कम
है
और
लोगों
को
सांस
लेने
में
भारी
दिक्कत
का
सामना
करना
पड़
रहा
है।
केंद्रीय
प्रदूषण
नियंत्रण
बोर्ड
(CPCB)
के
ताजा
आंकड़ों
के
अनुसार,
सुबह
दिल्ली
का
औसत
AQI
412
दर्ज
किया
गया।

इन
इलाकों
में
रेड
अलर्ट
दिल्ली
के
40
में
से
26
स्टेशनों
पर
हवा
‘गंभीर’
श्रेणी
में
रही।
सबसे
बुरा
हाल
इन
इलाकों
का
रहा:
-
नेहरू
नगर:
465 -
मुंडका:
457 -
चांदनी
चौक:
453 -
ओखला:
452 -
जहांगीरपुरी:
450+
ये
भी
पढ़ें:
AQI
Bihar
today:
बिहार
में
मौत
का
स्मॉग!
250
के
पार
पहुंचा
AQI,
जानें
आपके
शहर
में
प्रदूषण
की
क्या
है
स्थिति
नोएडा
बना
देश
का
सबसे
प्रदूषित
शहर
हैरानी
की
बात
यह
है
कि
मंगलवार
को
पूरे
देश
के
230
शहरों
में
से
नोएडा
की
हवा
सबसे
ज्यादा
जहरीली
रही।
नोएडा
का
AQI
426
दर्ज
किया
गया,
जिसने
प्रदूषण
के
मामले
में
दिल्ली
को
भी
पीछे
छोड़
दिया।
आखिर
क्यों
दम
घोंट
रही
है
हवा?
विशेषज्ञों
के
अनुसार,
प्रदूषण
बढ़ने
के
पीछे
मुख्य
रूप
से
दो
कारण
हैं:
मौसम
की
मार:
सुबह
के
समय
100%
नमी
और
घना
कोहरा
(Fog)
होने
के
कारण
प्रदूषक
कण
जमीन
के
करीब
ही
दबकर
रह
गए
हैं।
हवा
की
रफ्तार
कम
होने
से
ये
कण
फैल
नहीं
पा
रहे
हैं।
प्रदूषण
के
स्रोत:
आंकड़ों
के
मुताबिक,
दिल्ली
के
प्रदूषण
में
सबसे
बड़ा
हिस्सा
वाहनों
(14.4%)
का
है।
इसके
बाद
उद्योगों
(7.2%)
और
निर्माण
कार्यों
(2%)
का
नंबर
आता
है।
NCR
का
असर:
पड़ोसी
जिलों
का
भी
दिल्ली
की
हवा
पर
बड़ा
प्रभाव
पड़
रहा
है।
झज्जर
से
12%,
सोनीपत
से
6%
और
गाजियाबाद
से
करीब
2.7%
प्रदूषण
का
योगदान
दर्ज
किया
गया।
GRAP-4
की
पाबंदियां
और
सावधानी
हालात
को
देखते
हुए
दिल्ली-NCR
में
ग्रैप-4
(GRAP-4)
के
सख्त
नियम
लागू
हैं।
पुराने
(BS-3
पेट्रोल
और
BS-4
डीजल)
वाहनों
पर
रोक
है।
बड़े
निर्माण
कार्यों
पर
पूरी
तरह
प्रतिबंध
है।
स्कूलों
में
ऑफलाइन
कक्षाएं
बंद
कर
दी
गई
हैं
ताकि
बच्चों
को
जहरीली
हवा
से
बचाया
जा
सके।
सेहत
का
रखें
ख्याल
मास्क
का
प्रयोग:
घर
से
बाहर
निकलते
समय
N-95
मास्क
जरूर
पहनें।
आउटडोर
एक्सरसाइज
से
बचें:
सुबह
और
शाम
के
समय
पार्क
में
टहलने
या
भारी
एक्सरसाइज
करने
से
बचें।
प्यूरीफायर
और
हाइड्रेशन:
घर
के
अंदर
एयर
प्यूरीफायर
का
इस्तेमाल
करें
और
शरीर
को
हाइड्रेटेड
रखने
के
लिए
खूब
पानी
पिएं।
मौसम
का
पूर्वानुमान
अगले
कुछ
दिनों
तक
राहत
की
उम्मीद
कम
है।
न्यूनतम
तापमान
8.8
डिग्री
सेल्सियस
तक
गिर
गया
है,
जिससे
ठंड
और
बढ़ेगी।
मौसम
विभाग
का
अनुमान
है
कि
कोहरा
और
कम
हवा
की
वजह
से
AQI
‘बहुत
खराब’
या
‘गंभीर’
श्रेणी
में
ही
बना
रहेगा।
ये
भी
पढ़ें:
Uttarakhand
Weather
क्रिसमस
और
नए
साल
के
जश्न
पर
कैसा
रहेगा
मौसम,
बारिश
और
बर्फबारी
कब
और
कहां-कहां
