Himachal Pradesh
oi-Vishwanath Saini
Himachal
Pradesh
Floods:
हिमाचल
प्रदेश
में
लगातार
हो
रही
भारी
बारिश
ने
जनजीवन
को
बुरी
तरह
प्रभावित
किया
है।
हिमाचल
के
राजस्व
मंत्री
जगत
सिंह
नेगी
ने
बताया
कि
पिछले
एक
सप्ताह
में
हुई
मूसलधार
वर्षा
के
चलते
करीब
300
करोड़
रुपये
की
संपत्ति
का
नुकसान
हुआ
है।
मंत्री
नेगी
ने
यह
भी
कहा
कि
“भारी
बारिश
से
सड़कों
की
कनेक्टिविटी,
बिजली
आपूर्ति
और
पानी
की
लाइनें
बाधित
हुई
हैं।
हमारी
टीमें
सेवाओं
को
जल्द
से
जल्द
बहाल
करने
में
जुटी
हैं।
राहत
की
बात
यह
है
कि
अब
तक
राष्ट्रीय
राजमार्ग
पूरी
तरह
बंद
नहीं
हुए
हैं,
हालांकि
कई
छोटे
पुल
बह
गए
हैं।”

मानसून
ने
हिमाचल
प्रदेश
में
20
जून
2025
को
दस्तक
दी
थी
और
तभी
से
हादसों
का
सिलसिला
जारी
है।
पिछले
सात
दिनों
में
विभिन्न
दुर्घटनाओं
में
15
लोगों
की
जान
जा
चुकी
है।
धर्मशाला
के
खनियारा
क्षेत्र
की
मनूनी
खड्ड
में
आई
बाढ़
में
छह
मजदूरों
की
मौत
हो
चुकी
है।
शुक्रवार
को
वहां
से
एक
और
शव
बरामद
हुआ,
जिसकी
शिनाख्त
नितिन
कुमार
(निवासी
नंगल
पंचायत,
फतेहपुर)
के
रूप
में
हुई।
नितिन
के
पिता
संजय
कुमार
का
अंतिम
संस्कार
भी
शुक्रवार
को
ही
हुआ।
#WATCH | Shimla | On flash floods in the state, HP Minister Jagat Singh Negi says, “Due to the heavy rainfall in the past week, there has been a loss of approximately Rs 300 crore.”
He says, “… Road connectivity, electricity lines and water supply have been disrupted. The… pic.twitter.com/phELSrT2wr
— ANI (@ANI) June 28, 2025 “>
इसके
अलावा
कांगड़ा
जिले
की
खड्डों
में
डूबने
से
दो
लोगों
की,
शाहपुर
के
ढडम्ब
में
बिजली
गिरने
से
एक
की,
मंडी,
शिमला
और
चंबा
में
भूस्खलन
या
गिरने
से
तीन
की
तथा
बिलासपुर
में
सांप
के
काटने
से
एक
व्यक्ति
की
मौत
हुई
है।
ऊना
जिले
में
भी
दो
लोग
डूब
कर
जान
गंवा
चुके
हैं।
तीन
लोग
अब
भी
लापता
मनूनी
खड्ड
में
हादसे
के
बाद
दो
लोग
अभी
भी
लापता
हैं।
एसडीआरएफ
और
पुलिस
की
टीमें
तलाशी
अभियान
चला
रही
हैं।
उधर
कुल्लू
के
सैंज
बिहाली
क्षेत्र
में
बादल
फटने
के
बाद
आई
बाढ़
में
बहे
तीन
लोगों
का
तीसरे
दिन
भी
कोई
पता
नहीं
चल
पाया
है।
मकान-दुकानों
को
भी
भारी
नुकसान
रिपोर्ट
के
अनुसार
एक
सप्ताह
में
14
मकान
और
7
दुकानें
क्षतिग्रस्त
हुई
हैं।
सड़कें
और
पुल
बहने
से
कई
इलाकों
का
संपर्क
टूट
गया
है।
राज्य
सरकार
ने
लोगों
से
अपील
की
है
कि
अनावश्यक
यात्रा
से
बचें
और
सतर्क
रहें।
राहत
व
बचाव
दल
24
घंटे
निगरानी
कर
रहे
हैं।
आगामी
दिनों
में
और
खतरा
मौसम
विभाग
ने
चेतावनी
दी
है
कि
28
जून
को
ऊना,
बिलासपुर,
हमीरपुर,
कांगड़ा,
मंडी,
शिमला,
सोलन
और
सिरमौर
जिलों
के
कुछ
स्थानों
पर
बहुत
भारी
वर्षा
हो
सकती
है।
29
जून
से
1
जुलाई
तक
भी
अधिकांश
जिलों
में
तेज
बारिश
का
सिलसिला
जारी
रहने
की
संभावना
है।
विशेषकर
चंबा,
कुल्लू,
शिमला
और
मंडी
में
कहीं-कहीं
अत्यंत
भारी
बारिश
हो
सकती
है।
-

Aaj Ka Mausam: कोहरे की चपेट में उत्तर भारत, पटना में टूटा ठंड का रिकॉर्ड, 4 राज्यों में बारिश की आशंका
-

Aaj Ka Mausam: क्रिसमस पर छाया घना कोहरा, कई राज्यों में चलेगी शीतलहर,जानिए दिल्ली से पहाड़ों तक का हाल
-

Bihar School Closed: शीतलहर से कांप रहा बिहार, कई जिलों में स्कूल बंद, आंगनवाड़ी का भी टाइम बदला
-

Uttarakhand Weather इन जिलों के लिए कोहरे का अलर्ट, शीत दिवस जैसी स्थिति रहने के आसार, आगे कैसा रहेगा मौसम
-

Uttarakhand Weather क्रिसमस और नए साल के जश्न पर कैसा रहेगा मौसम, बारिश और बर्फबारी कब और कहां-कहां
-

AQI Bihar today: बिहार में मौत का स्मॉग! 250 के पार पहुंचा AQI, जानें आपके शहर में प्रदूषण की क्या है स्थिति
-

MP Weather Update: इन जिलों में बढ़ेगी कड़ाके की ठंड, 30 मीटर तक सिमटी विजिबिलिटी, जानिए कब तक रहेगा असर
-

Aaj Ka Taaja Samachar LIVE: हमें भाजपा को हर हाल में हराना है: संजय राउत
-

Aaj Ka Taaja Samachar LIVE: बना दीजिए प्रियंका गांधी को पीएम : इमरान मसूद
-

MP CM Kisan Kalyan Yojana 14th Installment: किसानों को सीएम किसान योजना की 14वीं किस्त कब मिलेगी? जानिए तारीख
-

UP School Closed: स्कूल जाने से पहले छात्र-छात्राएं चेक करें DM का आदेश, इन जिलों में बंद रहेंगे विद्यालय
-

Preity Zinta MMS Leak: प्रीति जिंटा का MMS हुआ लीक? बाथरूम के वीडियो ने मचाई सनसनी, क्या है सच?
