Rajasthan
oi-Pallavi Kumari
Sachin
Pilot
son
Aaran:
राजस्थान
जयपुर
की
सड़कों
पर
शुक्रवार
26
दिसंबर
को
एक
ऐसा
दृश्य
दिखा,
जिसने
सियासी
गलियारों
में
हलचल
बढ़ा
दी।
कांग्रेस
नेता
सचिन
पायलट
के
साथ
उनके
बेटे
आरान
पायलट
पहली
बार
किसी
सार्वजनिक
प्रदर्शन
में
नजर
आए।
मौका
था
‘अरावली
बचाओ-भविष्य
बचाओ’
पैदल
मार्च
का,
जहां
सचिन
पायलट
अवैध
खनन
और
अरावली
पर्वतमाला
को
हो
रहे
नुकसान
के
खिलाफ
आवाज
बुलंद
कर
रहे
थे।
इस
मार्च
में
आरान
की
मौजूदगी
ने
सबका
ध्यान
खींचा
और
यह
सवाल
उठने
लगा
कि
क्या
पायलट
परिवार
की
अगली
पीढ़ी
अब
सार्वजनिक
जीवन
और
राजनीति
की
ओर
कदम
बढ़ा
रही
है।
यह
पहला
मौका
था
जब
आरान
पायलट
किसी
राजनीतिक
मंच
या
प्रदर्शन
में
शामिल
हुए।
आमतौर
पर
सचिन
पायलट
अपने
पारिवारिक
जीवन
को
राजनीति
से
दूर
रखते
आए
हैं।
ऐसे
में
बेटे
का
उनके
साथ
मार्च
में
चलना
अपने
आप
में
अहम
माना
जा
रहा
है।
मार्च
के
दौरान
सचिन
पायलट
आगे-आगे
कांग्रेस
नेताओं
और
कार्यकर्ताओं
के
साथ
चल
रहे
थे,
जबकि
आरान
कुछ
दूरी
पर
शांत
भाव
से
नजर
आए।
सफेद
शर्ट
और
नीले
ट्राउजर
में
आरान
की
सादगी
भी
चर्चा
का
विषय
बनी।
ऐसे
में
आइए
जानते
हैं
कि
आरान
क्या
करते
हैं?

🟡
who
is
Aaran
Pilot:
कौन
हैं
आरान
पायलट?
आरान
पायलट
की
पारिवारिक
पृष्ठभूमि
भी
उन्हें
खास
बनाती
है।
उनकी
मां
सारा
अब्दुल्ला
हैं,
जो
जम्मू-कश्मीर
के
पूर्व
मुख्यमंत्री
फारूक
अब्दुल्ला
की
बेटी
हैं।
इस
तरह
आरान
का
नाता
देश
के
दो
बड़े
राजनीतिक
परिवारों
से
जुड़ता
है।
यही
वजह
है
कि
उनकी
पहली
सार्वजनिक
मौजूदगी
को
महज
एक
पारिवारिक
उपस्थिति
नहीं,
बल्कि
संभावित
सियासी
संकेत
के
तौर
पर
भी
देखा
जा
रहा
है।
सोशल
मीडिया
पर
कई
लोगों
ने
लिखा
है
कि
ऐसा
लग
रहा
है
बहुत
जल्द
अब
आरान
राजनीति
में
एंट्री
करने
वाले
हैं।
सचिन पायलट के साथ उनके बेटे भी आज अरावली मामले में जयपुर की सड़कों पर उतरे…. pic.twitter.com/GNpJBeCpvX
— Dinesh Dangi (@dineshdangi84) December 26, 2025 “>
सचिन
पायलट
और
सारा
अब्दुल्ला
के
दो
बेटे
हैं,
आरान
पायलट
और
विहान
पायलट।
दोनों
आमतौर
पर
लाइमलाइट
से
दूर
रहते
हैं
और
फिलहाल
अपनी
पढ़ाई
पर
ध्यान
दे
रहे
हैं।
आरान
अभी
स्कूल
की
पढ़ाई
कर
रहे
हैं
और
खेलों
में
खास
रुचि
रखते
हैं।
वह
अपनी
स्कूल
टीम
के
लिए
फुटबॉल
खेल
चुके
हैं।
यह
पहला
मौका
है
जब
सचिन
पायलट
अपने
बड़े
बेटे
को
किसी
राजनीतिक
कार्यक्रम
में
साथ
लेकर
आए
हैं।
🟡
सचिन
पायलट
और
सारा
अब्दुल्ला
की
शादी
और
तलाक
सचिन
पायलट
और
सारा
अब्दुल्ला
की
शादी
साल
2004
में
हुई
थी।
करीब
दो
दशक
बाद
दोनों
अलग
हो
गए।
अक्टूबर
2023
के
राजस्थान
विधानसभा
चुनाव
के
दौरान
दिए
गए
हलफनामे
में
सचिन
पायलट
ने
खुद
को
तलाकशुदा
बताया
था।
उन्होंने
यह
भी
स्पष्ट
किया
कि
उनके
दोनों
बेटे
उनके
आश्रित
हैं।
यानी
दोनों
बेटे
सचिन
पायलट
के
साथ
रहते
हैं
और
उनकी
पूरी
जिम्मेदारी
उनकी
है।
🟡
आरान
पायलट:
क्या
राजनीति
में
आने
की
तैयारी
है
आरान
पायलट
की
इस
पहली
सार्वजनिक
मौजूदगी
ने
कई
सवाल
खड़े
कर
दिए
हैं।
क्या
यह
महज
एक
प्रतीकात्मक
साथ
था
या
आने
वाले
समय
में
पायलट
परिवार
की
नई
पीढ़ी
को
राजनीति
में
उतारने
का
संकेत।
फिलहाल
इसका
जवाब
भविष्य
के
गर्भ
में
है,
लेकिन
इतना
तय
है
कि
जयपुर
की
उस
पदयात्रा
ने
आरान
पायलट
को
सियासी
चर्चा
के
केंद्र
में
जरूर
ला
दिया
है।
पैदल
मार्च
के
दौरान
कांग्रेस
कार्यकर्ताओं
में
आरान
के
साथ
सेल्फी
लेने
का
जबरदस्त
क्रेज
देखने
को
मिला।
कई
युवा
कार्यकर्ता
उनके
साथ
तस्वीरें
खिंचवाते
नजर
आए
और
सोशल
मीडिया
पर
इन्हें
साझा
करने
की
होड़
मच
गई।
हालांकि
आरान
ने
मीडिया
से
बातचीत
से
दूरी
बनाए
रखी
और
पूरे
कार्यक्रम
में
संयमित
तरीके
से
शामिल
रहे।
उनकी
यह
चुप्पी
भी
लोगों
के
बीच
जिज्ञासा
का
कारण
बनी।
🟡
अरावली
को
लेकर
सचिन
पायलट
ने
क्या
कहा?
‘अरावली
बचाओ-भविष्य
बचाओ’
अभियान
के
दौरान
सचिन
पायलट
ने
सरकार
पर
तीखा
हमला
बोला।
उन्होंने
कहा
कि
राजस्थान
में
20
मीटर
से
ज्यादा
ऊंचाई
वाली
12
हजार
से
अधिक
पहाड़ियां
हैं,
लेकिन
नए
मानकों
के
चलते
अरावली
क्षेत्र
का
बड़ा
हिस्सा
संरक्षण
से
बाहर
हो
सकता
है।
उनका
आरोप
था
कि
अवैध
खनन
सरकार
की
नाक
के
नीचे
हो
रहा
है
और
इसे
रोकने
में
इच्छाशक्ति
की
कमी
दिख
रही
है।
पायलट
ने
कहा
कि
अरावली
पर्वतमाला
करोड़ों
लोगों
के
लिए
सुरक्षा
कवच
है
और
इसे
कमजोर
करना
भविष्य
के
साथ
खिलवाड़
होगा।
