Bihar
oi-Pallavi Kumari
Tej
Pratap
Yadav
on
Rahul
Gandhi:
बिहार
में
छठ
पूजा
खत्म
हो
चुकी
है,
लेकिन
इसकी
गूंज
अब
सियासी
गलियारों
में
सुनाई
दे
रही
है।
महापर्व
के
बहाने
एक
बार
फिर
नेताओं
के
बीच
जुबानी
जंग
छिड़
गई
है।
कांग्रेस
नेता
राहुल
गांधी
के
हालिया
बयान
पर
अब
जनशक्ति
जनता
दल
(JJD)
प्रमुख
तेज
प्रताप
यादव
ने
तीखा
तंज
कसा
है।
उन्होंने
कहा
कि
“राहुल
गांधी
छठ
किए
हैं
क्या?
जो
आदमी
हर
वक्त
विदेश
भाग
जाता
है,
उसे
छठ
मईया
के
पर्व
का
क्या
ज्ञान
होगा?”
पटना
में
मीडिया
से
बातचीत
के
दौरान
तेज
प्रताप
यादव
ने
कांग्रेस
सांसद
राहुल
गांधी
पर
निशाना
साधते
हुए
कहा,
“जो
लोग
बिहार
की
मिट्टी
से
दूर
हैं,
उन्हें
छठ
पूजा
का
भाव
कैसे
समझ
आएगा?
यह
पर्व
आस्था,
त्याग
और
विश्वास
का
है,
न
कि
पब्लिसिटी
का।”
उन्होंने
आगे
जोड़ा,
“छठ
मईया
का
पर्व
सिर्फ
उपवास
नहीं,
यह
भावनाओं
का
समर्पण
है।
राहुल
गांधी
को
शायद
ये
चीजें
किताबों
में
भी
नहीं
मिली
होंगी।”

“मुकेश
सहनी
कौन
है?”
-तेज
प्रताप
की
तीखी
प्रतिक्रिया
मीडिया
ने
जब
तेज
प्रताप
से
वीआईपी
पार्टी
प्रमुख
मुकेश
सहनी
के
उस
बयान
पर
सवाल
पूछा
जिसमें
उन्होंने
कहा
था
“तेज
प्रताप
यादव
कौन
हैं?”
तो
लालू
यादव
के
बड़े
बेटे
आगबबूला
हो
गए।
उन्होंने
पहले
पूछा,
“किसका
नाम
लिया
आपने?”
जब
पत्रकारों
ने
बताया
कि
मुकेश
सहनी
का,
तो
तेज
प्रताप
ने
दो
टूक
कहा,
“मैं
नहीं
जानता
कौन
है
मुकेश
सहनी।
उनके
नाम
से
मेरा
कोई
लेना-देना
नहीं।”
महनार
में
तेज
प्रताप
के
काफिले
पर
पत्थरबाजी
तेज
प्रताप
यादव
इन
दिनों
वैशाली
के
महनार
विधानसभा
क्षेत्र
में
चुनावी
दौरे
पर
हैं।
जानकारी
के
मुताबिक,
महनार
में
उनकी
सभा
खत्म
होने
के
बाद
समर्थकों
के
बीच
नारेबाजी
हो
गई।
कुछ
राजद
समर्थकों
ने
“तेजस्वी
जिंदाबाद”
के
नारे
लगाना
शुरू
कर
दिया,
जिससे
माहौल
बिगड़
गया।
देखते
ही
देखते
भीड़
ने
तेज
प्रताप
के
काफिले
का
पीछा
किया
और
कुछ
लोगों
ने
पत्थरबाजी
भी
कर
दी।
हालांकि,
सुरक्षाकर्मियों
ने
स्थिति
को
संभाल
लिया।
-

Jyoti Singh: क्या है 30Cr एलिमनी का सच? ज्योति सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा-‘बस 15 दिन और पवन सिंह मेरे’
-

Bihar Election 2025: ‘छठी मईया का अपमान करने वालों को मत भूलिए’, PM मोदी बोले- ‘RJD-कांग्रेस करप्शन की पहचान’
-

बेगूसराय में नीतीश ने दिखाया विकास का रिपोर्ट कार्ड, बोले- ‘पहले फालतू सरकार थी, हिंदू-मुस्लिम झगड़े होते थे’
-

Bihar Chuav: NDA 31 अक्टूबर को जारी करेगा चुनावी घोषणापत्र, मोदी, शाह, नीतीश समेत मौजूद रहेंगे सभी दिग्गज
-

‘वोट के लिए मोदी से नाचने के लिए कहेंगे, तो वह नाचेंगे’, मुजफ्फरपुर की रैली में राहुल गांधी ने पीएम पर कसा तंज
-

‘बिहार में जंगलराज नहीं आने देंगे’, दरभंगा से भरी अमित शाह ने हुंकार, लालू से राहुल गांधी तक पर साधा निशाना
-

Bihar Election 2025: चुनाव में पोस्टर वार से गरमाई सियासत, RJD के ‘नायक’ के जवाब में JDU का ‘जनसेवक’ पोस्टर
-

Bihar Chunav 2025: ‘खेसारी नचनिया तो क्या हेमा मालिनी सीता हैं’, कौन हैं ओम प्रकाश सिंह जिन्होंने उगला जहर?
-

Bihar Election 2025: चिराग पासवान का ओवैसी पर प्रहार- डर की राजनीति कब तक? मुस्लिम वोटबैंक क्यों बर्बाद कर रहे
-

‘वोट के लिए पीएम मोदी नाचेंगे भी’, इस बयान पर आगबबूला हुई भाजपा, बोली- राहुल गांधी लोकल गुंडा
-

Bihar Chunav 2025: बिहार के दर्द की समझ नहीं, सिर्फ हिंदू-मुसलमान करना है, PK ने Cm Yogi को लिया आड़े हाथों
-

Bihar Chunav: ‘दम है तो अरेस्ट करो’, प्रशांत किशोर का EC को चैलेंज, क्या है मामला?
-

Bihar Election: PM Modi से पहले मैदान में उतरे तेजस्वी यादव, समस्तीपुर में बोले- बिहार को नंबर वन बनाएंगे
-

Bihar Election: बिहार में राहुल-तेजस्वी आज करेंगे चुनावी शंखनाद, PM मोदी के दौरे से पहले बड़ा सियासी वार
-

महागठबंधन के घोषणापत्र के वादों पर चिराग बोले- उन्हें सत्ता में आना ही नहीं है, तो झूठ बोलने में क्या हर्ज़
