Bihar
oi-Sumit Jha
Bihar
Bus
Auto
New
Guidelines:
बिहार
में
नए
साल
की
शुरुआत
के
साथ
ही
सार्वजनिक
परिवहन
के
सफर
में
एक
बड़ा
और
सख्त
बदलाव
होने
जा
रहा
है।
परिवहन
विभाग
ने
यात्रियों,
खासकर
महिलाओं
की
सुरक्षा
को
पुख्ता
करने
के
लिए
‘डेडलाइन’
तय
कर
दी
है।
अब
बिना
पैनिक
बटन
और
लोकेशन
ट्रैकिंग
डिवाइस
(VLTD)
वाले
वाहनों
का
सड़कों
पर
दौड़ना
नामुमकिन
होगा।
परिवहन
मंत्री
श्रवण
कुमार
की
इस
सीधी
चेतावनी
ने
बस,
ऑटो
और
टैक्सी
मालिकों
के
बीच
हड़कंप
मचा
दिया
है।
अगर
31
दिसंबर
तक
नियमों
का
पालन
नहीं
हुआ,
तो
1
जनवरी
से
ऐसे
वाहनों
पर
विभाग
का
‘हंटर’
चलना
तय
है।

(AI
Image)
Bihar
Bus
Auto
VLTD
and
Panic
Button:
31
दिसंबर
तक
का
समय
परिवहन
विभाग
ने
वाहन
मालिकों
को
अंतिम
चेतावनी
देते
हुए
31
दिसंबर
तक
का
समय
दिया
है।
1
जनवरी
से
पूरे
राज्य
में
सघन
जांच
अभियान
चलाया
जाएगा।
जिन
वाहनों
में
VLTD
और
पैनिक
बटन
क्रियाशील
नहीं
पाए
जाएंगे,
उन
पर
न
केवल
भारी
जुर्माना
लगाया
जाएगा,
बल्कि
उनका
फिटनेस
सर्टिफिकेट
भी
तत्काल
प्रभाव
से
रद्द
कर
दिया
जाएगा।
सरकार
का
लक्ष्य
है
कि
नए
साल
की
शुरुआत
के
साथ
ही
राज्य
का
सार्वजनिक
परिवहन
पूरी
तरह
से
डिजिटल
निगरानी
के
दायरे
में
आ
जाए।
ये
भी
पढे़ं:
Bihar
News:
बिहार
में
खराब
सड़क
दिखे
तो
QR
कोड
से
करें
शिकायत,
मिनटों
में
होगी
कार्रवाई,
जाने
पूरी
प्रक्रिया
निष्क्रिय
डिवाइस
और
रिचार्ज
की
अनिवार्यता
समीक्षा
बैठक
में
यह
बात
सामने
आई
कि
कई
वाहनों
में
डिवाइस
तो
लगे
हैं,
लेकिन
वे
रिचार्ज
न
होने
के
कारण
निष्क्रिय
पड़े
हैं।
मंत्री
ने
निर्देश
दिया
है
कि
ऐसे
सभी
उपकरणों
को
तुरंत
सक्रिय
किया
जाए।
केवल
कागज
पर
डिवाइस
दिखाना
पर्याप्त
नहीं
होगा।
उन्हें
परिवहन
विभाग
के
कमांड
सेंटर
से
जुड़ा
होना
अनिवार्य
है।
यदि
31
दिसंबर
तक
रिचार्ज
और
एक्टिवेशन
की
प्रक्रिया
पूरी
नहीं
होती
है,
तो
उन
वाहनों
को
भी
अवैध
मानकर
सड़क
से
बाहर
कर
दिया
जाएगा।
ये
भी
पढे़ं:
Bihar
Politics:
नीतीश
के
बेटे
Nishant
Kumar
की
राजनीति
में
एंट्री
तय,
पीएम
मोदी
और
शाह
ने
किया
प्लान
तैयार!
Vehicle
Tracking
System
Bihar:
यात्री
सुरक्षा
और
महिला
सुरक्षा
सर्वोपरि
इस
कड़े
फैसले
का
मुख्य
उद्देश्य
यात्रियों
को
सुरक्षित
सफर
का
अहसास
कराना
है।
पैनिक
बटन
दबाते
ही
पुलिस
और
कंट्रोल
रूम
को
तुरंत
अलर्ट
मिल
जाएगा,
जिससे
छेड़खानी
या
लूटपाट
जैसी
घटनाओं
पर
लगाम
लगेगी।
VLTD
के
माध्यम
से
वाहनों
की
रीयल-टाइम
लोकेशन
ट्रैक
की
जा
सकेगी,
जिससे
दुर्घटना
या
आपात
स्थिति
में
त्वरित
मदद
पहुंचाना
संभव
होगा।
यह
सिस्टम
परिवहन
व्यवस्था
में
पारदर्शिता
लाएगा
और
अपराधियों
के
मन
में
डर
पैदा
करेगा।
ये
भी
पढे़ं:
Bihar
Mafia
Caste:
भूमिहार
या
यादव?
बिहार
में
किस
जाति
के
सबसे
ज्यादा
भू-माफिया-बालू
माफिया,
लिस्ट
जारी
वाहन
संचालकों
के
लिए
महत्वपूर्ण
संदेश
परिवहन
विभाग
ने
सभी
बस
और
ऑटो
संघों
से
अपील
की
है
कि
वे
समय
रहते
इस
तकनीकी
अपडेट
को
पूरा
कर
लें।
1,24,962
पंजीकृत
वाहनों
में
से
आधे
से
अधिक
का
अब
भी
नियमों
के
दायरे
से
बाहर
होना
गंभीर
है।
विभागीय
अधिकारियों
को
आदेश
दिया
गया
है
कि
वे
संबंधित
एजेंसियों
के
साथ
तालमेल
बिठाकर
इंस्टालेशन
और
रिचार्ज
की
प्रक्रिया
को
तेज
करें।
संचालकों
के
पास
अब
बहुत
कम
समय
बचा
है,
और
किसी
भी
प्रकार
की
कोताही
उनके
व्यवसाय
को
ठप
कर
सकती
है।
