केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देशव्यापी वित्तीय जागरूकता अभियान ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ (aapkii puuNjii, aapkaa adhikaar) की शुरुआत गुजरात से की। गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने संदेश भेजकर अभियान के सफल होने की शुभकामनाएं दीं। मौके पर गुजरात के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई भी मौजूद रहे। सीतारमण ने कहा कि प्रत्येक नागरिक की बचाई गई राशि उन्हीं या उनके परिवार को लौटनी चाहिए। उन्होंने कहा, देश में कुल ₹1.82 लाख करोड़ राशि अनक्लेम्ड (कोई दावेदार नहीं) है। इसमें ₹75,000 करोड़ बैंक जमा, ₹14,000 करोड़ बीमा, ₹3,000 करोड़ म्यूचुअल फंड, ₹9,000 करोड़ कंपनियों में और ₹19,000 करोड़ शेयर के रूप में हैं। यह रकम गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए बड़ी सहायता बन सकती है। उन्होंने अभियान के तीन स्तंभों के रूप में जागरूकता (Awareness), सुलभता (Accessibility) और कार्रवाई (Action) को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, इनके माध्यम से नागरिकों को अपने बकाया वित्तीय दावे सरलता और पारदर्शिता से प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
टोल प्लाजा पर अब डिजिटल भुगतान पर सिर्फ सवा गुना शुल्क
सरकार ने टोल प्लाजा पर नकद लेनदेन को हतोत्साहित करने के लिए बड़ा फैसला किया है। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि 15 नवंबर से यदि कोई वाहन बिना वैध फास्टैग के राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के टोल प्लाजा में प्रवेश करता है, तो उसे डिजिटल भुगतान करने पर सवा गुना और नकद भुगतान पर दोगुना टोल लगेगा। अभी नकद व यूपीआई दोनों माध्यमों से भुगतान पर दोगुना शुल्क लगता है। नए नियमों से डिजिटल पेमेंट पर राहत मिलेगी। टोल संचालन में तेेजी आएगी।
