Himachal Pradesh
oi-Ankur Sharma
Cloud
Burst
in
Himachal
Pradesh:
हिमाचल
में
कुदरत
का
कहर
बरपा
है,
यहां
के
मंडी
जिले
में
मंगलवार
को
तीन
अलग-अलग
स्थानों
पर
बादल
फटने
से
4
लोगों
की
मौत
हो
गई
और
एक
परिवार
के
पांच
सदस्यों
सहित
18
लोग
लापता
हो
गए
हैं।
हालांकि
एनडीआरएफ,
एसडीआरएफ
और
राज्य
पुलिस
के
कर्मी
लगातार
बचाव
कार्यों
में
लगे
हैं।
मंडी
जिला
प्रशासन
के
अधिकारियों
ने
कहा
कि
‘पिछले
12
घंटों
में
करसोग,
गोहर
और
धर्मपुर
उपखंडों
में
बादल
फटने
की
सूचना
मिलने
के
बाद
34
लोगों
को
बचाया
भी
गया।
बादल
फटने
से
प्रभावित
क्षेत्रों
में
तीन
दर्जन
से
अधिक
मवेशी,
जिनमें
गाय,
बछड़े
और
बकरियां
शामिल
हैं,
लापता
हैं।
यहां
पर
स्कूल-कॉलेज
बंद
कर
दिए
गए
हैं।’

आपदा
प्रबंधन
प्राधिकरण,
मंडी
के
अनुसार,
गोहर
उप-मंडल
से
पदम
सिंह
(75),
उनकी
पत्नी
देवकु
देवी
(70),
झाबे
राम
(50),
उनकी
पत्नी
पार्वती
देवी
(47),
सुरमी
देवी
(70),
इंद्र
देव
(29),
उनकी
पत्नी
उमावती
(27),
उनकी
बेटी
कनिका
(9)
और
उनका
सात
वर्षीय
बेटा
गौतम
लापता
हैं।
पानी
का
बहाव
1.57
लाख
क्यूसेक
तक
पहुंच
गया
पंडोह
बांध
से
पानी
का
बहाव
1.57
लाख
क्यूसेक
तक
पहुंच
गया
है,
जिससे
व्यास
नदी
में
बाढ़
आ
गई
है।
ऊपरी
धारा
से
1.65
लाख
क्यूसेक
पानी
की
आवक
के
साथ,
बांध
के
सभी
पांच
बाढ़
द्वार
खोल
दिए
गए
हैं।
निवासियों
ने
अपने
घर
खाली
कर
दिए
है।
भारी
बारिश
का
रेड
अलर्ट
जारी
(Cloud
Burst
in
Himachal
Pradesh)
आज
भी
भारतीय
मौसम
विभाग
ने
चंबा,
कुल्लू,
शिमला,
कांगड़ा,
ऊना,
हमीरपुर,
बिलासपुर,
मंडी,
सोलन
और
सिरमौर
में
भारी
बारिश
का
रेड
अलर्ट
जारी
किया
है
और
लोगों
से
अपील
की
है
कि
वो
घर
से
निकलते
वक्त
मौसम
विभाग
का
अपडेट
जरूर
जान
लें।
भारी
बारिश
के
कारण
कई
जगहों
पर
भूस्खलन
मालूम
हो
कि
हिमाचल
प्रदेश
में
भारी
बारिश
के
कारण
कई
जगहों
पर
भूस्खलन
हुआ
है,
जिससे
सड़कें
अवरुद्ध
हो
गईं।
आधिकारिक
आंकड़ों
के
अनुसार,
20
जून
को
मानसून
की
शुरुआत
के
बाद
से
राज्य
में
बारिश
से
संबंधित
घटनाओं
में
अब
तक
23
लोगों
की
मौत
हो
चुकी
है।
हिमाचल
प्रदेश
में
जून
में
135
मिमी
बारिश
दर्ज
की
गई
समाचार
एजेंसी
पीटीआई
के
अनुसार,
हिमाचल
प्रदेश
में
जून
में
135
मिमी
बारिश
दर्ज
की
गई,
जो
सामान्य
101
मिमी
से
34
प्रतिशत
अधिक
है,
जो
1901
के
बाद
से
21वीं
सबसे
अधिक
जून
की
बारिश
है।
रिकॉर्ड
1971
में
252.7
मिमी
है।
हिमाचल
प्रदेश
प्रशासन
ने
जनता
को
अनावश्यक
यात्रा
से
बचने
की
सलाह
दी
है,
खासकर
पहाड़ी
और
संवेदनशील
क्षेत्रों
में,
और
आधिकारिक
मौसम
और
आपदा
अलर्ट
के
माध्यम
से
अपडेट
रहने
के
लिए
कहा
है।
क्या
होता
है
बादल
फटना?
(Cloud
Burst
in
Himachal
Pradesh)
बादल
का
फटना
एक
प्राकृतिक
घटना
है,
जो
कि
‘प्रेगनेंट
क्लाउड’
के
कारण
होती
है।
यहां
‘प्रेगनेंट
क्लाउड’
का
मतलब
कि
पानी
से
भरे
हुए
बादल
से
है,
जो
कि
जब
किसी
बाधा
से
टकराते
हैं
तो
प्रलय
के
रूप
में
बरसते
हैं।
क्लाउड
बर्स्ट
में
सामान्य
रूप
से
100
मिमी
से
अधिक
वर्षा
प्रति
घंटे
की
दर
से
होती
है।
यह
बारिश
इतनी
तीव्र
होती
है
कि
मिट्टी
और
पहाड़
पानी
को
सोख
नहीं
पाते,
जिससे
अचानक
बाढ़,
भूस्खलन
और
मकानों
के
गिरने
जैसी
घटनाएं
हो
सकती
हैं।
Cloud
Burst
के
कारण
-
वायुमंडलीय
अस्थिरता -
अत्यधिक
नमी
और
तापमान
का
अंतर -
पर्वतीय
क्षेत्रों
में
बादलों
का
टकराव
और
रुकाव -
मानवजनित
कारण
जैसे
वनों
की
कटाई
और
शहरीकरण
Cloud
Burst
से
बचाव
के
उपाय
#WATCH | On cloudburst incidents in the state, Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu says, “There were incidents of cloudburst in Mandi last night. There has been considerable damage. So far, there has been a loss of Rs 500 crores. I appeal to everyone not to go near rivers… pic.twitter.com/ve3Ogd0aXB
— ANI (@ANI) July 1, 2025 “>
-

Aaj Ka Mausam: कई राज्यों में छाया कोहरा, उत्तर भारत में शीतलहर, पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट जारी
-

Bengaluru Weather: बेंगलुरू में शीतलहर से बढ़ी ठंड, 14 °C डिग्री पहुंचा तापमान, कब तक पड़ेगी कड़ाके की सर्दी?
-

Delhi-NCR Weather: आज एनसीआर में कहां-कहां होगी बारिश? चेक करें IMD का लेटेस्ट अपडेट
-

West Bengal Weather: बारिश का दौर थम गया या अभी जारी रहेगी आफत? कोलकाता से दार्जिलिंग तक जानें मौसम का हाल
-

Rajasthan Weather Today: ठंडा-सूखा मौसम अब हड्डियां गलाएगा, प्रदेश भर में तेजी से पारा लुढ़कने का दौर शुरू
-

दिग्विजय सिंह का बड़ा आरोप, ‘बीजेपी और चुनाव आयोग की मिली-भगत से वोटों की चोरी’
-

Aaj ka Mausam: कहीं कोहरा तो कहीं बर्फबारी-बारिश, वीकेंड पर ट्रैवल से पहले जरूर पढ़ लें आज का मौसम अलर्ट
-

Rajasthan Weather Today: वीकेंड पर है घूमने-फिरने का प्लान, तो पहले जान लें IMD का लेटेस्ट अपडेट
-

West Bengal Weather Today: कोलकाता में खिली रहेगी धूप, बंगाल के दूसरे हिस्सों में बारिश का अलर्ट भी जान लें
-

Delhi GRAP-4 Kya khula kya Bandh: दिल्ली में बंद होगा स्कूल-ऑफिस? क्या चलेगा, क्या रुकेगा सब जानिए
-

AAJ KA UP AQI Today: यूपी में कोहरे का कहर! दिल्ली से लखनऊ तक, कहां-कितना Pollution? नोएडा-गाजियाबाद खतरनाक
-

Pankaj Chaudhary Caste: किस जाति से हैं पंकज चौधरी? जो बनने जा रहे हैं UP BJP अध्यक्ष! पढ़ें राजनीतिक सफरनामा
