Delhi
oi-Pallavi Kumari
Delhi
Atal
Canteen:
दिल्ली
में
महंगाई
और
रोजमर्रा
की
जद्दोजहद
के
बीच
अब
गरीब,
मजदूर
और
गिग
वर्कर्स
के
लिए
एक
बड़ी
राहत
सामने
आई
है।
पूर्व
प्रधानमंत्री
अटल
बिहारी
वाजपेयी
की
101वीं
जयंती
के
मौके
पर
दिल्ली
सरकार
ने
‘अटल
कैंटीन
योजना’
की
शुरुआत
कर
दी
है।
इस
योजना
के
तहत
दिल्ली
में
अब
सिर्फ
5
रुपये
में
भरपेट,
पौष्टिक
और
सम्मानजनक
भोजन
मिलेगा।
शुरुआती
चरण
में
दिल्ली
के
45
इलाकों
में
अटल
कैंटीन
शुरू
हो
चुकी
हैं
और
सरकार
का
दावा
है
कि
इससे
हर
दिन
एक
लाख
से
ज्यादा
लोग
लाभान्वित
होंगे।
पहले
ही
दिन
अटल
कैंटिन
में
हजारों
लोगों
ने
खाना
खाया।
दिल्ली
के
कई
इलाकों
में
अटल
कैंटीन
शुरू
होने
के
बाद
लोगों
के
चेहरे
पर
राहत
साफ
दिखाई
दे
रही
है।
दिहाड़ी
मजदूर,
रिक्शा
चालक,
डिलीवरी
बॉय,
घरेलू
कामगार
और
झुग्गी
बस्तियों
में
रहने
वाले
लोग
इस
फैसले
से
खासे
खुश
हैं।

🟡
रेखा
गुप्ता
की
पहल
को
मिल
रही
सराहना
दिल्ली
की
मुख्यमंत्री
रेखा
गुप्ता
ने
खुद
इस
योजना
का
उद्घाटन
किया।
उनका
कहना
है
कि
यह
योजना
सिर्फ
खाना
देने
तक
सीमित
नहीं
है,
बल्कि
यह
उस
सोच
का
विस्तार
है
जिसमें
सरकार
आखिरी
पंक्ति
में
खड़े
व्यक्ति
के
साथ
खड़ी
दिखाई
देती
है।
रेखा
गुप्ता
ने
कहा
कि
अटल
बिहारी
वाजपेयी
के
सुशासन
और
गरीब
कल्याण
की
भावना
से
प्रेरित
होकर
यह
कदम
उठाया
गया
है,
ताकि
मेहनतकश
लोगों
को
भूखे
पेट
न
सोना
पड़े।
रेखा
गुप्ता
ने
26
दिसंबर
को
ट्वीट
कर
कहा,
”अटल
कैंटीन
में
सिर्फ
₹5
में
पौष्टिक
और
सम्मानजनक
भोजन
की
व्यवस्था
करके
हम
अपने
मेहनतकश
श्रमिकों
और
जरूरतमंद
परिवारों
के
साथ
मजबूती
से
खड़े
हैं।
श्रद्धेय
अटल
बिहारी
वाजपेयी
जी
के
सुशासन,
मानवीय
संवेदना
और
गरीब
कल्याण
की
सोच
से
प्रेरित
यह
पहल
उस
विश्वास
को
आगे
बढ़ाती
है
कि
सरकार
की
नीतियां
सीधे
आखिरी
व्यक्ति
के
जीवन
को
सरल
और
सम्मानजनक
बनाएं।”
अटल कैंटीन में सिर्फ ₹5 में पौष्टिक और सम्मानजनक भोजन की व्यवस्था करके हम अपने मेहनतकश श्रमिकों और जरूरतमंद परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं।
श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के सुशासन, मानवीय संवेदना और गरीब कल्याण की सोच से प्रेरित यह पहल उस विश्वास को आगे बढ़ाती है कि सरकार… pic.twitter.com/BdagND6dfB
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) December 26, 2025 “>
🟡
45
जगहों
पर
शुरू,
100
कैंटीन
का
लक्ष्य
दिल्ली
सरकार
ने
पहले
चरण
में
आरके
पुरम,
जंगपुरा,
शालीमार
बाग,
ग्रेटर
कैलाश,
राजौरी
गार्डन,
नरेला,
बवाना
जैसे
इलाकों
समेत
कुल
45
स्थानों
पर
अटल
कैंटीन
शुरू
की
हैं।
योजना
के
तहत
कुल
100
अटल
कैंटीन
खोलने
का
लक्ष्य
रखा
गया
है।
बाकी
55
कैंटीन
अगले
15-20
दिनों
में
शुरू
की
जाएंगी।
सरकार
के
मुताबिक
हर
कैंटीन
रोजाना
करीब
1,000
लोगों
को
भोजन
उपलब्ध
कराएगी।
इस
तरह
पूरे
दिल्ली
में
हर
दिन
एक
लाख
से
ज्यादा
लोगों
को
सस्ता
और
पौष्टिक
खाना
मिल
सकेगा।
यानी
दिल्ली
में
अब
हर
रोज
एक
लाख
से
ज्यादा
लोग
अटल
कैंटीन
में
खाना
खा
सकेंगे।
🟡
गरीबों
के
लिए
सिर्फ
खाना
नहीं,
सम्मान
भी
अटल
कैंटीन
योजना
का
मकसद
सिर्फ
भूख
मिटाना
नहीं
है,
बल्कि
गरीबों
को
सम्मान
के
साथ
भोजन
उपलब्ध
कराना
है।
यही
वजह
है
कि
दिल्ली
के
लोग,
खासकर
मजदूर
और
गिग
वर्कर्स,
इस
फैसले
को
सरकार
का
सबसे
मानवीय
कदम
बता
रहे
हैं।
आज
जब
महंगाई
हर
किसी
पर
भारी
है,
ऐसे
में
अटल
कैंटीन
दिल्ली
के
लाखों
जरूरतमंदों
के
लिए
उम्मीद
की
थाली
बनकर
सामने
आई
है।
सरकार
का
दावा
है
कि
आने
वाले
दिनों
में
यह
योजना
और
मजबूत
होगी
और
राजधानी
में
कोई
भी
व्यक्ति
भूखा
नहीं
सोएगा।
🟡
क्या
मिलेगा
थाली
में
और
कितने
समय
खुली
रहेगी
अटल
कैंटीन?
अटल
कैंटीन
में
मिलने
वाली
थाली
साधारण
लेकिन
पौष्टिक
रखी
गई
है।
इसमें
दाल,
चावल,
चपाती,
मौसमी
सब्जी
और
अचार
शामिल
हैं।
कैंटीन
दिन
में
दो
शिफ्ट
में
चलेगी।
दोपहर
का
भोजन
सुबह
11
बजे
से
शाम
4
बजे
तक
मिलेगा।
वहीं
रात
का
खाना
शाम
6:30
बजे
से
रात
9:30
बजे
तक
परोसा
जाएगा।
इससे
दिन
में
काम
करने
वाले
मजदूरों
और
रात
में
ड्यूटी
करने
वाले
गिग
वर्कर्स
दोनों
को
सुविधा
मिल
सकेगी।
सरकार
ने
साफ
किया
है
कि
एक
थाली
की
वास्तविक
लागत
करीब
30
रुपये
है।
इसमें
से
25
रुपये
की
सब्सिडी
दिल्ली
सरकार
दे
रही
है
और
लाभार्थी
से
सिर्फ
5
रुपये
लिए
जा
रहे
हैं।
यही
वजह
है
कि
लोग
इसे
सिर्फ
योजना
नहीं,
बल्कि
सरकार
की
संवेदनशील
सोच
मान
रहे
हैं।
🟡
भ्रष्टाचार
रोकने
के
लिए
डिजिटल
सिस्टम
अटल
कैंटीन
में
पारदर्शिता
बनाए
रखने
के
लिए
डिजिटल
टोकन
सिस्टम
लागू
किया
गया
है।
मैनुअल
कूपन
की
जगह
अब
डिजिटल
टोकन
दिए
जाएंगे।
सभी
कैंटीनों
में
CCTV
कैमरे
लगाए
गए
हैं
और
दिल्ली
शहरी
आश्रय
सुधार
बोर्ड
यानी
DUSIB
के
डिजिटल
प्लेटफॉर्म
से
रियल
टाइम
मॉनिटरिंग
की
जाएगी।
यमुनापार
के
इलाकों
में
भी
झुग्गी
बस्तियों
के
पास
कैंटीन
खोली
गई
हैं।
यहां
पहले
दिन
लोगों
को
मुफ्त
भोजन
दिया
गया,
जबकि
अब
नियमित
रूप
से
5
रुपये
में
थाली
मिलेगी।
दोबारा
थाली
लेने
के
लिए
तय
समय
का
इंतजार
करना
होगा,
ताकि
कोई
दुरुपयोग
न
हो।
🟡
Delhi
Atal
Canteen
List
address:
दिल्ली
में
शुरू
हुई
45
अटल
कैंटीनों
की
लिस्ट
-
नरेला
–
खाली
भूमि,
पॉकेट-11,
सेक्टर
A-6,
नरेला
(HUDCO) -
नरेला
–
सीएस
प्लॉट,
बी-ब्लॉक,
होलंबी
कलां -
बवाना
–
सी-ब्लॉक,
शाहबाद
दौलतपुर
(डेयरी) -
बवाना
–
सीएस
भूमि,
ए-ब्लॉक,
एसआरएस
बवाना -
बदली
–
संजय
कैंप -
आदर्श
नगर
–
जी-ब्लॉक
क्लस्टर,
जहांगीरपुरी,
आज़ादपुर,
दिल्ली-110033 -
शालीमार
बाग
–
मोहल्ला
क्लिनिक
के
पास,
एए
ब्लॉक,
केला
गोदाम
रोड -
वजीरपुर
–
सी-35
जेएससी
के
पास,
वजीरपुर
इंडस्ट्रियल
एरिया -
तिमारपुर
–
शॉपिंग
कॉम्प्लेक्स,
कटरा
मीना
बेग,
मालकगंज -
तिमारपुर
–
जेजे
क्लस्टर,
संजय
बस्ती -
शकूर
बस्ती
–
शहीद
भगत
सिंह
कैंप,
पश्चिमपुरी -
मंगोलपुरी
–
एन-ब्लॉक,
मंगोलपुरी -
मंगोलपुरी
–
बीवीके
के
पास
भूमि,
जी-ब्लॉक -
राजौरी
गार्डन
–
जेजे
क्लस्टर,
श्याम
नगर
और
शिखरी
भट्टा
के
बीच
खाली
भूमि -
मादीपुर
–
आर-ब्लॉक
जेजेसी,
रघुबीर
नगर -
मादीपुर
–
बी1
और
के-ब्लॉक
जेजेसी
के
पास,
बी-ब्लॉक
कम्युनिटी
हॉल
के
सामने -
शकूर
बस्ती
–
ई-ब्लॉक,
पंजाब
माइग्रेंट
रिलीफ
कैंप,
पीरागढ़ी -
राजौरी
गार्डन
–
खाली
पार्किंग
भूमि,
एफ
एक्सटेंशन,
जीजीएस
अस्पताल
के
पास,
ख्याला -
मोती
नगर
–
शिशु
वाटिका,
चुन्ना
भट्टी,
कीर्ति
नगर -
राजेंद्र
नगर
–
बी-ब्लॉक,
बुद्ध
नगर,
इंद्रपुरी -
राजेंद्र
नगर
–
शिवाजी
पार्क,
नरायणा
इंडस्ट्रियल
एरिया -
विकासपुरी
–
जेजे
क्लस्टर,
इंदिरा
कैंप
नंबर-3 -
मटियाला
–
खाली
भूमि,
गोयला
डेयरी -
मटियाला
–
सेक्टर-3,
फेज-1,
द्वारका -
नजफगढ़
–
जय
विहार,
फेज-1 -
पालम
–
वेटरनरी
हॉस्पिटल
के
पास
खाली
प्लॉट,
सेक्टर-1,
द्वारका -
महरौली
–
जेजेसी
कुसुमपुर
पहाड़ी -
आरके
पुरम
–
भंवर
सिंह
कैंप,
वसंत
विहार -
छतरपुर
–
शांति
कैंप -
छतरपुर
–
संजय
कॉलोनी,
भाटी
माइंस -
संगम
विहार
–
नॉर्दर्न
कैंप,
एसपी
क्रशर,
एमबी
रोड -
मालवीय
नगर
–
बाल्मीकि
कैंप,
बेगमपुर -
मालवीय
नगर
–
इंदिरा
कैंप -
संगम
विहार
–
डीडीए
पार्क,
पुलिस
स्टेशन
के
पास -
ग्रेटर
कैलाश
–
शेख
सराय,
आपेजे
स्कूल
रोड -
आरके
पुरम
–
एकता
विहार,
सेक्टर-6 -
जंगपुरा
–
जेजे
क्लस्टर,
अन्ना
नगर -
जंगपुरा
–
प्रताप
कैंप,
नेहरू
नगर -
ग्रेटर
कैलाश
–
डीडीए
फ्लैट्स,
कालकाजी -
कृष्णा
नगर
–
जेजे
क्लस्टर,
रानी
गार्डन -
शाहदरा
–
राजीव
कैंप,
कृष्णा
मार्केट,
झिलमिल
कॉलोनी -
शाहदरा
–
कम्युनिटी
हॉल
के
सामने
खाली
भूमि,
ओल्ड
सीमापुरी -
रोहतास
नगर
–
सी-ब्लॉक,
नंद
नगरी -
रोहतास
नगर
–
लाल
बाग
के
पास,
झुग्गी
बस्ती,
श्रीराम
नगर -
शालीमार
बाग
–
जीपी
ब्लॉक,
पीतमपुरा
