Delhi
oi-Bhavna Pandey
Delhi
Voter
list
SIR:
बिहार
के
बाद
अब
चुनाव
आयोग
ने
राष्ट्रीय
राजधानी
दिल्ली
में
वोटर
लिस्ट
डेटा
के
“विशेष
गहन
पुनरीक्षण
(Special
Intensive
Revision
–
SIR)”
की
शुरुआत
करने
के
लिए
कमर
कस
ली
है।
दिल्ली
के
मुख्य
निर्वाचन
अधिकारी
(सीईओ)
ने
बुधवार
को
लोगों
से
2002
की
मतदाता
सूची
की
जांच
करने
और
अपने
तथा
अपने
माता-पिता
के
नाम
सत्यापित
करने
का
अनुरोध
किया
है।
सीईओ
कार्यालय
ने
एक
बयान
में
कहा,
“यह
एसआईआर
के
दौरान
बूथ-स्तरीय
अधिकारियों
(BLOs)
द्वारा
घर-घर
जाकर
जनता
से
गणना
प्रपत्र
और
आवश्यक
दस्तावेज
एकत्र
करने
में
सहायक
होगा।”

बता
दें,
बिहार
एसआईआर
मामले
की
अंतिम
सुनवाई
अक्टूबर
के
पहले
सप्ताह
में
होने
की
संभावना
है,
और
कोर्ट
के
अनुसार
इसका
फैसला
पूरे
भारत
पर
लागू
होगा।
यह
प्रक्रिया
वैसे
भी
देशव्यापी
स्तर
पर
नियोजित
है,
इसलिए
राष्ट्रीय
राजधानी
में
भी
इसे
लागू
किया
जा
रहा
है।
इन
वोटरों
को
किसी
प्रमाण
की
नहीं
होगी
जरूरत
पीटीआई
की
रिपोर्ट
में
चुनाव
आयोग
का
हवाला
देते
हुए
बताया
गया
है
कि
दिल्ली
के
मौजूदा
रजिस्टर्ड
वोटरों
को
वोटर
लिस्ट
में
बने
रहने
के
लिए
अब
किसी
प्रमाण
की
आवश्यकता
नहीं
होगी,
बशर्ते
उनका
नाम
2002
की
सूची
में
भी
रहा
हो।
उन्हें
केवल
एक
गणना
प्रपत्र
(Enumeration
Form)
जमा
करना
होगा।
अन्य
वोटरों
के
लिए
क्या
है
नियम?
ऐसे
मामलों
में
जहां
किसी
मतदाता
का
नाम
2002
की
सूची
में
नहीं
है
लेकिन
उसके
माता-पिता
का
नाम
है,
उसे
पहचान
प्रमाण
के
साथ
गणना
प्रपत्र
और
माता-पिता
के
संबंध
में
2002
की
मतदाता
सूची
का
प्रमाण
देना
होगा।
ऐसे
वोटरों
को
पुरानी
सूची
में
माता-पिता
के
नाम
और/या
पहचान
व
निवास
के
प्रमाणों
की
आवश्यकता
होगी।
हालांकि,
यह
अभी
तक
स्पष्ट
नहीं
है
कि
कौन
से
प्रमाण
पर्याप्त
होंगे।
गौरतलब
है
कि
बिहार
में
आधार
कार्ड
को
पहचान
के
प्रमाण
के
रूप
में
स्वीकार
करने
के
लिए
सुप्रीम
कोर्ट
के
हस्तक्षेप
की
आवश्यकता
पड़ी
थी,
वह
भी
केवल
पहचान
के
लिए,
नागरिकता
के
लिए
नहीं।
दिल्ली
में
कितने
रजिस्टर्ड
वोटर
हैं?
गौरतलब
है
कि
2025
की
शुरुआत
में
चुनाव
आयोग
ने
दिल्ली
में
“विशेष
संक्षिप्त
पुनरीक्षण
(Special
Summary
Revision)”
कराया
था,
जिसमें
राष्ट्रीय
राजधानी
में
1.55
करोड़
रजिस्टर्ड
वोटर
होने
का
पता
चला
था।
एसआईआर
अनिवार्य
रूप
से
पूरी
वोटर
की
लिस्ट
की
फिर
से
जांच
और
नवीनीकरण
है।
2002
के
निर्वाचन
क्षेत्रों
के
साथ
मैप
किया
गया
है
एसआईआर
के
एक
टैब
के
तहत,
वर्तमान
विधानसभा
निर्वाचन
क्षेत्रों
को
2002
के
निर्वाचन
क्षेत्रों
के
साथ
मैप
किया
गया
है,
क्योंकि
इस
बीच
विधानसभा
सीट
की
सीमाओं
में
कुछ
बदलाव
हुए
थे।
एक
बयान
के
अनुसार,
सभी
विधानसभा
निर्वाचन
क्षेत्रों
में
बूथ-स्तरीय
अधिकारी
(BLOs)
नियुक्त
किए
गए
हैं।
सभी
आवश्यक
अधिकारियों-जिला
चुनाव
अधिकारी,
चुनावी
पंजीकरण
अधिकारी,
सहायक
चुनावी
पंजीकरण
अधिकारी
और
बीएलओ-को
भी
प्रशिक्षित
किया
गया
है।
बिहार
वोटर
लिस्ट
SIR
के
बाद
कितने
घट
गए
हैं
VOTER?
बिहार
में
कटऑफ
2003
की
सूची
थी।
यह
प्रक्रिया,
विशेष
रूप
से
आधार
और
राशन
कार्ड
जैसे
सामान्य
दस्तावेजों
को
छोड़कर
विशिष्ट
दस्तावेजों
की
मांग
ने
एक
बड़ा
राजनीतिक
विवाद
खड़ा
कर
दिया
था।
विपक्षी
दलों
ने
आरोप
लगाया
है
कि
यह
अभ्यास
लोगों
को
उनके
मतदान
के
अधिकार
से
वंचित
करने
के
उद्देश्य
से
किया
गया
है।
बिहार
में,
एसआईआर
के
अब
तक
के
निष्कर्षों
ने
पंजीकृत
मतदाताओं
की
कुल
संख्या
को
7.9
करोड़
से
घटाकर
7.24
करोड़
कर
दिया
है,
हालांकि
आपत्तियां
अभी
भी
बनी
हुई
हैं।
क्या
पूरे
देश
में
होगा
वोटर
लिस्ट
का
SIR?
दिल्ली
में
चुनाव
आयोग
की
यह
तैयारी
देशव्यापी
एसआईआर
योजना
का
हिस्सा
है।
इसी
तरह
के
प्रशिक्षण
अन्य
राज्यों
में
भी
हुए
हैं,
जिनमें
पश्चिम
बंगाल
भी
शामिल
है,
जहाँ
अगले
साल
चुनाव
होने
हैं।
चुनाव
आयोग
ने
दोहराया
है
कि
एसआईआर
का
उद्देश्य
यह
सुनिश्चित
करना
है
कि
सभी
पात्र
नागरिकों
के
नाम
मतदाता
सूचियों
में
शामिल
हों
और
कोई
भी
अपात्र
मतदाता
इसमें
शामिल
न
हो।
HT
की
रिपोर्ट
के
अनुसार,
चुनाव
पैनल
2025
के
अंत
से
पहले
देशव्यापी
पुनरीक्षण
को
शुरू
करने
की
संभावना
थी,
लेकिन
अभी
यह
तय
नहीं
किया
है
कि
यह
अभ्यास
एक
साथ
किया
जाएगा
या
चरणबद्ध
तरीके
से।
-

Bihar Assembly Election से पहले EVM को लेकर चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, कर दिया ये बदलाव
-

अलंद-राजुरा मामले में चुनाव आयोग ने कह दी साफ-साफ बात, क्या राहुल गांधी के आरोप हैं बेबुनियाद?
-

‘मेरा काम लोकतंत्र की रक्षा करना नहीं’, संविधान की रक्षा के दावे के बाद राहुल गांधी ने क्यों कही ये बात?
-

Rahul Gandhi PC: वोट डिलीट, दलित-OBC टारगेट पर, EC को अल्टीमेटम, राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बातें
-

Bihar Election Date 2025: अधिसूचना जल्द होगी जारी, 2-3 चरणों में वोटिंग! बिहार चुनाव की तरीखों पर ताजा अपडेट
-

Dehradun news: मंत्री ने डीएम को बोला फोन नहीं उठाते, DM ने हाथ जोड़ा और फिर हुआ ये…VIRAL VIDEO
-

ऐश्वर्या राय ने छोड़ दिया बच्चन परिवार? तलाक की बात पर क्यों चुप हैं एक्ट्रेस? इस खास शख्स ने बता दिया सच
-

PAK vs UAE: पाकिस्तान की नौटंकी से टॉस में देरी, कब शुरू होगा मैच, अब पाक ने टेके घुटने
-

शाहरुख खान की लाडली सुहाना ने पहनी 2,95,000 रुपए की ड्रेस, पर लोगों ने की अनन्या पांडे की तारीफ, क्या हुई बात?
-

PM Modi को Shatrughan Sinha ने बताया पुराना दोस्त, भड़के लोग, बोले- ‘खामोश बिहार चुनाव में दाल नहीं गलेगी ‘
-

Mumbai Local Train: अंधेरी में गड़बड़ी के कारण 30 से ज़्यादा ट्रेनें रद्द, यात्रियों को करना पड़ा लंबा इंतजार
-

क्या है ब्रेन-ईटिंग अमीबा? केरल में अब तक 19 लोगों की मौत, जानें इसका संक्रमण क्यों है इतना खतरनाक?
-

Mumbai Metro: दो नई लाइन से अब मिनटों में होगा घंटों का सफर, दहिसर से अंधेरी जाने में लगेंगे सिर्फ 40 मिनट
-

Aaj Ke Match Ka Toss Kon Jeeta 17 Sept: आज के मैच का टॉस कौन जीता- पाकिस्तान vs यूएई
-

34 साल की वो बोल्ड एक्ट्रेस, जिसने 24 साल बड़े शादीशुदा मर्द से लड़ाया इश्क, मचा था हंगामा
