Himachal Pradesh
oi-Smita Mugdha
Himachal
Pradesh
Weather:
हिमाचल
प्रदेश
के
लिए
अगस्त
का
महीना
आसमान
से
आफत
लेकर
आया
है।
अगस्त
में
हुई
बारिश
ने76
वर्षों
का
रिकॉर्ड
तोड़
दिया।
प्रदेश
में
1901
के
बाद
से
अगस्त
में
नौवीं
सबसे
अधिक
बारिश
(431.3
मिमी)
दर्ज
की
गई
है।
सितंबर
के
पहले
दिन
भी
राजधानी
शिमला
समेत
पूरे
प्रदेश
में
दिन
भर
मध्यम
से
लेकर
तीव्र
स्तर
तक
की
बारिश
होती
रही।
भारी
बारिश
और
बाढ़
की
वजह
से
सीएम
सुखविंदर
सिंह
सुक्खू
ने
प्रदेश
को
आपदा-ग्रस्त
घोषित
कर
दिया
है।
राज्य
में
अगस्त
में
256.8
मिमी
बारिश
को
सामान्य
माना
गया
लेकिन
वास्तव
में
431.3
मिलीमीटर
बारिश
हुई
जोकि
68
फीसदी
अधिक
है।
राज्य
में
सबसे
ज्यादा
कांगड़ा
में
बारिश
हुई
है।
लगातार
बारिश
की
वजह
से
कई
इलाकों
में
भूस्खलन
का
भी
खतरा
बना
हुआ
है।
मुख्यमंत्री
सुखविंदर
सिंह
सुक्खू
ने
कहा
कि
प्रदेश
में
मानसून
की
वर्षा
जारी
रहने
तक
हिमाचल
आपदा
ग्रस्त
राज्य
घोषित
रहेगा।
इसके
बाद
ही
कोई
नया
अपडेट
जारी
किया
जाएगा।

Himachal
Pradesh
Weather:
अगले
दो
दिन
मुश्किल
मौसम
विभाग
का
अनुमान
है
कि
अगले
दो
दिन
राज्य
में
मध्यम
से
लेकर
तीव्र
स्तर
तक
की
बारिश
हो
सकती
है।
इसे
देखते
हुए
लोगों
से
घर
से
निकलते
हुए
एहतियात
बरतने
की
अपील
की
गई
है।
बारिश
में
ड्राइविंग
से
बचने
और
लोगों
को
नदियों
जलाशयों
से
दूर
रहने
का
निर्देश
दिया
गया
है।
कांगड़ा,
शिमला,
चैल
समेत
कई
और
जिलों
में
भारी
बारिश
का
अलर्ट
जारी
किया
गया
है।
बिलासपुर,
चंबा,
किन्नौर,
कुल्लू,
मंडी,
शिमला,
सोलन
और
ऊना
जिलों
में
भी
अगले
दो
दिनों
तक
मध्यम
से
लेकर
तीव्र
स्तर
तक
की
वर्षा
हो
सकती
है।
यह
भी
पढ़ें:
Uttarakhand
weather:
अगले
तीन
दिनों
के
लिए
रेड
और
ऑरेंज
अलर्ट
जारी,
11
जिलों
में
स्कूल
रहेंगे
बंद,
जानिए
कहां
मौसम
विभाग
ने
7
दिनों
के
लिए
जारी
किया
Rain
Alert
मौसम
विज्ञान
केंद्र
शिमला
के
अनुसार
राज्य
में
7
सितंबर
तक
बारिश
का
दौर
जारी
रहेगा।
इसे
देखते
हुए
ऊना,
बिलासपुर,
कांगड़ा,
शिमला,
सोलन
सिरमौर
जिलों
के
लिए
रेड
अलर्ट
जारी
किया
गया
है।
हमीरपुर,
चंबा,
कुल्लू,
मंडी,
किन्नौर
और
लाहाैल-स्पीति
के
लिए
ऑरेंज
अलर्ट
जारी
किया
गया
है।
7
सितंबर
तक
पर्वतीय
प्रदेश
के
लोगों
को
भारी
बारिश
से
राहत
नहीं
मिलेगी।
चंबा,
मंडी,
कांगड़ा
समेत
प्रदेश
के
कई
जिले
बाढ़
से
भी
प्रभावित
हैं।
यह
भी
पढ़ें:
Rajasthan
Weather:
राजस्थान
में
मानसून
का
कहर,
10
सितंबर
तक
भारी
बारिश
का
अलर्ट,
कई
जिलों
में
जनजीवन
प्रभावित
