Himachal Pradesh
oi-Puja Yadav
Himachal
Rains
Update:
पहाड़ों
में
हो
रही
मूसलाधार
बारिश
ने
तबाही
का
मंजर
खड़ा
कर
दिया
है।
हिमाचल
प्रदेश
इन
दिनों
प्रकृति
के
विकराल
रूप
का
सामना
कर
रहा
है।
लगातार
हो
रही
भारी
बारिश
ने
न
सिर्फ
जनजीवन
को
पूरी
तरह
से
अस्त-व्यस्त
कर
दिया
है,
बल्कि
सैकड़ों
लोगों
के
जीवन
को
संकट
में
डाल
दिया
है।
अब
तक
बारिश
में
37
लोगों
की
मौत
की
पुष्टि
हो
चुकी
है,
जबकि
इस
दौरान
हुई
सड़क
दुर्घटनाओं
में
26
अन्य
लोगों
ने
जान
गंवाई
है।
राज्य
में
चारों
ओर
त्राहि-त्राहि
मची
हुई
है।
कहीं
पहाड़
दरक
रहे
हैं,
तो
कहीं
घरों
की
दीवारें
ढह
रही
हैं।

स्कूलों
में
बच्चों
के
चेहरे
पर
डर
है,
खेत
खलिहान
जलमग्न
हैं,
और
सड़कों
पर
सन्नाटा
पसरा
हुआ
है।
हिमाचल
प्रदेश
राज्य
आपदा
प्रबंधन
प्राधिकरण
(SDMA)
के
मुताबिक,
अब
तक
₹400
करोड़
से
अधिक
की
संपत्ति
का
नुकसान
दर्ज
किया
गया
है।
हालांकि
अधिकारियों
का
मानना
है
कि
असल
क्षति
इससे
कहीं
अधिक
हो
सकती
है।
राज्य
के
250
से
ज्यादा
मार्ग
बंद
हो
चुके
हैं,
500
से
अधिक
बिजली
के
ट्रांसफॉर्मर
फुंक
गए
हैं,
और
लगभग
700
पेयजल
योजनाएं
पूरी
तरह
से
ठप
हैं।
मंडी
सबसे
अधिक
प्रभावित
मंडी
जिला
सबसे
अधिक
प्रभावित
इलाकों
में
उभरा
है,
विशेषकर
थुनाग
उपमंडल,
जहां
कई
सड़कें
अब
भी
बंद
पड़ी
हैं
और
बिजली
तथा
पानी
की
आपूर्ति
पूरी
तरह
बाधित
हो
चुकी
है।
मंडी
में
40
से
अधिक
लोगों
के
लापता
होने
की
खबर
है,
जिससे
जन-धन
हानि
की
आशंका
और
बढ़
गई
है।
प्रशासन
द्वारा
राहत
शिविर
स्थापित
किए
गए
हैं
और
भारतीय
वायुसेना
की
सहायता
से
प्रभावित
क्षेत्रों
में
खाद्य
सामग्री
के
पैकेट
हवाई
मार्ग
से
पहुंचाए
जा
रहे
हैं।
राज्य
आपदा
प्रबंधन
प्राधिकरण
और
राजस्व
विभाग
के
विशेष
सचिव
डी.सी.
राणा
ने
बुधवार
को
एक
प्रेस
ब्रीफिंग
में
बताया,
“हमारे
सिस्टम
में
अब
तक
₹400
करोड़
के
नुकसान
का
रिकॉर्ड
दर्ज
हो
चुका
है।
लेकिन
वास्तविक
नुकसान
इससे
कहीं
अधिक
हो
सकता
है।
इस
समय
हमारा
मुख्य
फोकस
राहत,
बचाव
और
पुनर्स्थापन
पर
है।”
उन्होंने
बताया
कि
वरिष्ठ
अधिकारी
मौके
पर
तैनात
हैं
और
लोक
निर्माण
विभाग,
विद्युत
बोर्ड
तथा
जल
शक्ति
विभाग
के
अभियंता
बहाली
कार्यों
की
निगरानी
कर
रहे
हैं।
शिक्षा
पर
भी
पड़ा
असर
राजधानी
शिमला
में
लगातार
हो
रही
बारिश
ने
जनजीवन
को
पूरी
तरह
से
अस्त-व्यस्त
कर
दिया
है।
विद्यालयों
में
पढ़ाई
बुरी
तरह
प्रभावित
हुई
है।
कई
स्कूलों
में
पानी
भर
गया
है,
जिससे
बच्चों
को
भारी
परेशानी
हो
रही
है।
शिमला
की
एक
छात्रा
तनुजा
ठाकुर
ने
न्यूज
एजेंसी
एएनआई
से
बातचीत
करते
हुए
कहा,
“तेज
बारिश
हो
रही
है।
हमारे
क्लासरूम
में
पानी
घुस
आया
है,
कपड़े
और
किताबें
भीग
गई
हैं।
शिक्षक
कह
रहे
हैं
कि
बेहतर
होगा
हम
घर
पर
ही
रहें।”
उन्होंने
यह
भी
बताया,
“हमारे
स्कूल
के
चारों
ओर
पेड़
हैं।
हमेशा
डर
लगा
रहता
है
कि
कोई
पेड़
गिर
न
जाए।
फिलहाल
हम
सुरक्षित
हैं।”
आपदा
का
कहर
राज्य
में
अब
तक
250
से
अधिक
सड़कें
अवरुद्ध
हैं,
500
से
ज्यादा
विद्युत
ट्रांसफॉर्मर
काम
नहीं
कर
रहे
हैं
और
लगभग
700
पेयजल
योजनाएं
प्रभावित
हुई
हैं।
स्थानीय
प्रशासन,
पुलिस,
होम
गार्ड्स,
एसडीआरएफ
तथा
एनडीआरएफ
जैसी
केंद्रीय
एजेंसियां
संयुक्त
रूप
से
राहत
एवं
बचाव
कार्यों
में
जुटी
हुई
हैं।
अधिकारियों
के
अनुसार,
राज्य
के
कई
इलाकों
में
भारी
वर्षा
का
अलर्ट
अभी
भी
जारी
है।
मौसम
विभाग
ने
अगले
कुछ
दिनों
तक
और
बारिश
की
संभावना
जताई
है,
जिससे
हालात
और
बिगड़
सकते
हैं।
प्रशासन
सतर्क
है
और
हालात
पर
लगातार
नजर
बनाए
हुए
है।
हिमाचल
प्रदेश
एक
भीषण
प्राकृतिक
आपदा
के
दौर
से
गुजर
रहा
है।
जहां
एक
ओर
भारी
बारिश
और
भूस्खलन
ने
लोगों
की
जान
और
माल
पर
संकट
खड़ा
कर
दिया
है,
वहीं
दूसरी
ओर
जलवायु
परिवर्तन
के
दीर्घकालिक
प्रभावों
की
चेतावनी
भी
स्पष्ट
होती
जा
रही
है।
आने
वाले
दिनों
में
हालात
कैसे
बदलते
हैं,
यह
प्रशासन
की
तत्परता
और
राहत
प्रयासों
पर
निर्भर
करेगा।
-

Bihar Weather News: समय से पहले ठंड की एंट्री, कई जिलों में रिकॉर्ड गिरावट, कोहरे-प्रदूषण ने बढ़ाई मुश्किलें
-

Aaj Ka Mausam: कई राज्यों में गिरा तापमान, बढ़ी सर्दी, दिल्ली में AQI बहुत खराब, जानें IMD का मौसम अपडेट
-

Karakat Election Result: काराकाट से ज्योति सिंह जीतीं या हारीं? क्या है पवन सिंह की पत्नी का हाल?
-

Bihar Election Result 2025: बाहुबलियों की 10 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा? कई सीटों पर हुआ बड़ा उलटफेर
-

Alinagar Assembly Election 2025 Results: अलीनगर सीट पर मैथिली ठाकुर कर पाएंगी कब्जा? ताज़ा आंकड़े चौंकाने वाले
-

Bihar Election 2025 Kaun Jita-Kaun Hara: एनडीए को बहुमत-नीतीश के ‘नगीनों’ में ये सुपरहिट, कौन जीता-हारा?
-

Shalini Mishra कौन हैं? नीतीश की ‘पुरानी छुरी’ ने फिर काट दी तेजस्वी की सारी कड़ियां! जानें पति कौन?
-

Chhoti Kumari Caste: छपरा में Khesari Lal Yadav के ‘तोते उड़ाने’ वालीं BJP की छोटी कुमारी किस जाति से?
-

Dharmendra Video Leak मामले में चौंकाने वाला खुलासा, क्या सच में हुई गिरफ्तारी? चुपके से क्यों बनाया गया क्लिप
-

Mahua Election Result 2025: करारी हार के बाद तेज प्रताप यादव का पहला बयान, किसे ठहराया जिम्मेदार?
-

Kargahar Election Result: करगहर सीट से रितेश पांडे जीते या हारे? क्या है भोजपुरी सिंगर का चुनाव में हाल?
-

Bihar Election Result 2025: बिहार में एनडीए ने जीती 202 सीटें, 35 सीटों पर सिमट कर रह गया महागठबंधन
