Rajasthan
oi-Divyansh Rastogi
Jaipur
SMS
Hospital
Fire:
राजस्थान
के
सबसे
बड़े
सरकारी
अस्पताल
सवाई
मान
सिंह
(एसएमएस)
के
ट्रॉमा
सेंटर
में
रविवार
(5
अक्टूबर
2025)
देर
रात
लगी
आग
ने
पूरे
शहर
को
सिहरा
दिया।
टूटे
शीशे,
जले
हुए
बेड,
राख
का
ढेर
और
बिखरी
चप्पलें…ये
दृश्य
किसी
युद्धक्षेत्र
जैसे
लग
रहे
हैं।
आग
में
6
मरीजों
की
जलने
और
दम
घुटने
से
मौत
हो
गई,
जबकि
5
की
हालत
गंभीर
बनी
हुई
है।
परिजनों
का
गुस्सा
फूट
पड़ा।
आरोप
लगाया
कि
डॉक्टरों
और
स्टाफ
ने
आईसीयू
का
गेट
बंद
कर
भाग
गए,
फायर
अलार्म
नहीं
बजा,
और
निकासी
की
कोई
योजना
ही
नहीं
थी।
शॉर्ट
सर्किट
की
चेतावनी
को
भी
नजरअंदाज
किया
गया।
आइए,
जानते
हैं
इस
खौफनाक
रात
की
पूरी
कहानी…

Jaipur
SMS
Hospital
Fire
Breakdown
Reason:
आग
कैसे
लगी?
शॉर्ट
सर्किट
की
अनदेखी
पुलिस
कमिश्नर
बिजू
जॉर्ज
जोसेफ
के
मुताबिक,
आग
शॉर्ट
सर्किट
से
लगी,
लेकिन
FSL
जांच
के
बाद
ही
पुष्टि
होगी।
ट्रॉमा
सेंटर
के
प्रभारी
डॉ.
अनुराग
धाकड़
ने
बताया
कि
दूसरी
मंजिल
पर
स्थित
आईसीयू
में
रात
11:15
बजे
चिंगारी
दिखी,
जो
तेजी
से
फैल
गई।
11
मरीज
आईसीयू
में
थे,
13
सेमी-आईसीयू
में।
धुंए
और
जहरीली
गैसों
ने
हालात
बिगाड़
दिए।
स्टाफ
ने
अग्निशामक
यंत्रों
से
आग
बुझाने
की
कोशिश
की,
लेकिन
एक
घंटे
बाद
दमकल
गाड़ियां
पहुंचीं।
परिजनों
का
कहना
है
कि
शॉर्ट
सर्किट
की
सूचना
पहले
ही
दे
दी
थी।
मृतक
पिंटू
गुजर
के
भाई
दशरथ
गुजर
ने
कहा,
‘हमने
स्टाफ
को
चेतावनी
दी,
लेकिन
उन्होंने
कहा
‘कुछ
नहीं
होगा,
खुद
शांत
हो
जाएगा’।
कुछ
मिनटों
में
धुआं
भर
गया।
स्टाफ
भाग
गया,
फायर
अलार्म
नहीं
बजा।
अग्निशामक
यंत्र
भी
खाली
थे।
आखिर
में
हमने
चादरों
से
मरीज
को
ढककर
बाहर
निकाला।’
अस्पताल
में
सिर्फ
एक
फायरमैन
और
एक
सहायक
थे,
स्प्रिंकलर
काम
नहीं
कर
रहे
थे।
निकासी
योजना
का
नामोनिशान
नहीं।
Jaipur
SMS
Hospital
Eyewitness:
‘मां
को
बचाने
कूदे,
लेकिन…’
मौतों
ने
कई
परिवारों
के
ऊपर
दुखों
का
पहाड़
टूट
पड़ा।
मृतकों
में
पिंटू
(सीकर),
दिलीप
(आंडी,
जयपुर),
श्रीनाथ,
रुकमिणी,
खुदमा
(सभी
भरतपुर
से)
और
बहादुर
(संगानेर,
जयपुर)
शामिल
हैं।
-
रुकमिणी
कौर
(55
वर्ष):
17
सितंबर
को
ब्रेन
हेमरेज
से
भर्ती।
बेटे
शेरू
सिंह
और
जोगिंदर
सिंह
ने
शॉर्ट
सर्किट
की
सूचना
दी,
लेकिन
स्टाफ
ने
नजरअंदाज
किया।
जोगिंदर
ने
बताया,
‘प्लास्टर
पिघलकर
गिरने
लगा।
डॉक्टर
बेड
हटाने
लगे,
लेकिन
धुआं
बढ़ा
तो
भाग
गए।
हमें
आईसीयू
में
घुसने
नहीं
दिया।
शेरू
किसी
तरह
अंदर
कूदे।’
शेरू
के
हाथ
अब
भी
काले
हैं।
वे
रोते
हुए
कहते
हैं,
‘मुझे
मां
वापस
चाहिए।’ -
कुशमा
देवी:
1
अक्टूबर
को
सड़क
हादसे
के
बाद
भर्ती,
हालत
सुधर
रही
थी।
बेटे
नरेंद्र
ने
कहा,
‘मैं
खाना
लेने
नीचे
गया
था।
लौटा
तो
गेट
बंद।
मां
के
बारे
में
कोई
खबर
नहीं।’
पत्नी
चीखी,
‘ससुर
जी
ने
कहा,
‘तेरी
मैय्या
जल
गई’।’
नरेंद्र
अब
भी
शव
की
तलाश
में
हैं।
पुलिस
कांस्टेबल
हरि
मोहन,
जो
खुद
मरीज
थे,
ने
अग्निशामक
से
शीशा
तोड़ा
और
चादरों
से
मरीजों
को
निकाला।
परिजनों
ने
सोमवार
सुबह
अस्पताल
के
बाहर
प्रदर्शन
किया,
स्टाफ
पर
लापरवाही
का
आरोप
लगाया।
अस्पताल
का
बचाव:
‘धुंएं
ने
घुसना
मुश्किल
किया’
डॉ.
धाकड़
ने
आरोपों
का
खंडन
किया-
‘धुंएं
और
गैसें
तेज
फैलीं,
बिजली
का
करंट
भी
था।
स्टाफ
और
वार्ड
बॉय
ने
जान
जोखिम
में
डालकर
24
मरीजों
को
बाहर
निकाला।
दमकल
को
तुरंत
कॉल
किया।
पोस्टमॉर्टम
के
बाद
ही
मौत
के
कारण
साफ
होंगे।’
शव
सौंपने
का
काम
चल
रहा
है।
सरकार
की
प्रतिक्रिया:
जांच
कमिटी
बनी,
PM
ने
शोक
जताया
मुख्यमंत्री
भजनलाल
शर्मा
(CM
Bhajan
Lal
Sharma)
ने
रात
में
अस्पताल
पहुंचकर
हालात
देखे।
उन्होंने
इसे
‘दुर्भाग्यपूर्ण’
बताया
और
घायलों
के
इलाज
का
भरोसा
दिया।
सरकार
ने
6
सदस्यीय
जांच
कमिटी
गठित
की
–
चेयरमैन
इकबाल
खान
(मेडिकल
डिपार्टमेंट
कमिश्नर)।
इसमें
राजमेस
के
अधिकारी,
PWD
इंजीनियर
और
फायर
ऑफिसर
शामिल।
पूर्व
CM
अशोक
गहलोत
ने
न्यायिक
जांच
की
मांग
की।
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
(PM
Narendra
Modi)
ने
ट्वीट
कर
शोक
जताया-
‘जयपुर
अस्पताल
आग
कांड
हृदय
विदारक।
मृतकों
के
परिजनों
को
संवेदना।
घायलों
के
जल्द
स्वस्थ
होने
की
कामना।’
उपमुख्यमंत्री
प्रेमचंद
बैरवा
ने
कहा,
‘राहत
कार्यों
की
निगरानी
हो
रही।’
लापरवाही
पर
सवाल,
सबक
लेना
जरूरी
एसएमएस
अस्पताल
जयपुर
की
जान
है,
लेकिन
ये
हादसा
सुरक्षा
मानकों
पर
सवाल
खड़े
करता
है।
फायर
सेफ्टी,
स्टाफ
ट्रेनिंग
और
इमरजेंसी
प्लान
की
कमी
ने
जिंदगियां
लील
लीं।
मृतकों
की
आत्मा
को
शांति
मिले,
परिवारों
को
न्याय।
क्या
ऐसी
त्रासदी
दोबारा
न
हो,
इसके
लिए
तुरंत
सुधार
जरूरी।
आगे
के
लेटेस्ट
अपडेट
के
लिए
बने
रहें…
ये
भी
पढ़ें-
Jaipur
SMS
Hospital
Fire:
अस्पताल
में
लगी
आग
के
बाद
जायजा
लेने
पहुंचे
अशोक
गहलोत,
सरकार
पर
दागे
सवाल
-

Premanand Maharaj Health: केलि कुंज से आया प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य पर बड़ा अपडेट, अब कैसी है तबीयत?
-

Rajvir Jawanda Love Story: 11 दिन वेंटिलेटर और फिर मौत से अधूरी रही ये आखिरी तमन्ना, कौन है पत्नी-कितने बच्चे?
-

Pawan Singh: ‘मांग का सिंदूर कोई मजाक नहीं’, पवन सिंह पर भड़कीं ज्योति सिंह, बताया चुनाव लड़ने का सच
-

Premanand Maharaj News: शरणानंद कौन हैं, जो ‘किडनी डोनेट’ का ऑफर लेकर पहुंचे? रोने लगे प्रेमानंद महाराज-VIDEO
-

Premanand Maharaj Health Condition Today: क्या हॉस्पिटल में एडमिट हैं प्रेमानंद महाराज? संत ने खुद किया खुलासा
-

‘सलमान खान-ऐश्वर्या राय इतने करीब आ गए थे’, फेमस म्यूजिक डायरेक्टर का शॉकिंग खुलासा, सामने आया ऐसा सच
-

Bihar Chunav: राहुल गांधी पर तेज प्रताप यादव ने किया गजब दावा, ‘परिवार से मिलने विदेश जाते हैं’
-

Aaj Ka Vrishchik Rashifal: मानसिक शांति के लिए ध्यान करें, धन लाभ होगा, पढ़ें आज का वृश्चिक राशिफल
-

‘अमिताभ बच्चन ने 4 पेग लगा लिए’, रात 2.30 बजे बिग बी ने किया ऐसा पोस्ट, लोग उड़ा रहे मजाक
-

Gauri Khan Caste: क्या है शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान की जाति? मुसलमान से शादी के बाद अपनाया ये धर्म
-

Aaj Ka Mesh Rashifal: जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा, तनाव से बचें, पढ़ें आज का मेष राशिफल
-

Farrukhabad Private Jet Crash Reason: फर्रूखाबाद में जेट क्रैश, इस कंपनी के MD समेत 6 थे सवार, कौन-कौन बचा?
