Rajasthan
oi-Puja Yadav
Jaisalmer
Bus
Tragedy:
राजस्थान
के
जैसलमेर-जोधपुर
हाईवे
पर
हुए
एसी
स्लीपर
बस
में
भीषण
आग
की
खबर
ने
पूरे
देश
को
झकझोर
कर
रख
दिया।
जानकारी
के
मुताबिक,
उस
बस
में
कुल
57
लोग
सवार
थे।
देखते
ही
देखते
बस
आग
के
गोले
में
बदल
गई
और
चंद
मिनटों
में
ही
कई
जिंदगियां
राख
हो
गई।
घटना
के
बाद
यात्रियों
में
अफरातफरी
मच
गई।
बस
का
दरवाजा
लॉक
होने
के
कारण
बाहर
निकलना
नामुमकिन
हो
गया।
आग
की
लपटों
से
बचने
के
लिए
लोग
बस
से
कूद
पड़े।
कई
लोग
कांच
तोड़कर
जान
बचाने
की
कोशिश
में
बाहर
निकले।

भीषण
हादसे
का
दिल
दहलाने
वाला
दृश्य
हादसे
का
एक
नया
वीडियो
सामने
आया
है
जिसमें
बस
से
लगभग
40
मीटर
दूर
4-5
लोग
जमीन
पर
बैठे
हुए
हैं,
जिनमें
एक
महिला
भी
शामिल
है।
लोग
घायल,
झुलसते
और
बदहवास
नजर
आ
रहे
हैं।
जैसे
ही
आग
लगी,
बस
के
भीतर
लोग
दरवाजों
की
ओर
दौड़े,
लेकिन
दरवाजा
खुलते
ही
भीड़
ने
खुद
को
बचाया।
महिला
को
मौके
पर
पहुंचे
लोगों
ने
कपड़ों
से
ढककर
बचाया।
बस
के
अंदर
फाइबर
की
बॉडी
और
भारी
पर्दे
होने
के
कारण
आग
तेजी
से
फैल
गई।
बस
की
खिड़कियां
पूरी
कांच
की
थीं,
जिससे
बाहर
निकलना
और
मुश्किल
हो
गया।
ड्राइवर
और
कंडक्टर
सबसे
पहले
बाहर
निकले।
यात्रियों
ने
आरोप
लगाया
कि
बस
में
फायर
सेफ्टी
उपकरण
नहीं
थे।
रेस्क्यू
का
वो
भयावह
मंजर
हादसे
के
समय
लगभग
50
मिनट
तक
फायर
ब्रिगेड
मौके
पर
नहीं
पहुंची।
बाद
में
सेना
ने
JCB
मशीन
का
इस्तेमाल
करके
बस
का
दरवाजा
तोड़ा
और
यात्रियों
को
बाहर
निकाला।
हादसे
की
प्रथम
सूचना
वाले
व्यक्ति
और
मौके
पर
पहुंचे
शराब
ठेकेदार
कस्तूर
सिंह
ने
बताया
कि
बस
में
आग
इतनी
तेजी
से
फैली
कि
यात्रियों
को
समझने
का
मौका
भी
नहीं
मिला।
बस
में
आग
लगते
ही
यात्रियों
में
हाहाकार
मच
गया।
लोग
बाहर
कूदकर
अपनी
जान
बचाने
की
कोशिश
कर
रहे
थे।
आग
की
लपटों
से
झुलसते
लोग
बदहवास
होकर
जमीन
पर
गिर
पड़े।
बस
से
भागते
हुए
यात्रियों
की
सिर्फ
रोने
और
कराहने
की
आवाजें
सुनाई
दे
रही
थीं।
हादसे
के
तुरंत
बाद
झुलसे
यात्रियों
को
एम्बुलेंस
से
जैसलमेर
के
जवाहर
हॉस्पिटल
पहुंचाया
गया।
प्राथमिक
इलाज
के
बाद
उन्हें
जोधपुर
के
महात्मा
गांधी
अस्पताल
और
मथुरादास
माथुर
हॉस्पिटल
रेफर
किया
गया।
अभी
तक
इस
हादसे
में
20
लोगों
की
मौत
हो
चुकी
है
और
15
लोग
गंभीर
रूप
से
घायल
हैं।
घायलों
की
हालत
नाजुक
बताई
जा
रही
है।
-

Jaisalmer Bus Accident Reason: चलती AC बस बनी आग का गोला, 15 झुलसे-10 की मौत की आशंका, बच्चों ने लगाई छलांग!
-

दिवाली से पहले सरकार ने दी बड़ी सौगात, 6 लाख कर्मचारियों को मिलेगा एड हॉक बोनस
-

Jaisalmer Bus Accident: डीएनए सैंपलिंग में देरी से परिवार नाराज, 5 प्वाइंट में जानें अब तक क्या हुआ
-

12 साल बाद घर खरीदारों मिला न्याय, उदयपुर रियल एस्टेट धोखाधड़ी मामले में ED ने ₹175 करोड़ की संपत्ति वापस की
-

राजस्थान के जैसलमेर में बस अग्निकांड में 20 लोगों की मौत, 16 घायल
-

Love Story: इंजीनियरिंग करते-करते दे बैठे इस हरियाणवी को दिल, फिर पत्नी के चक्कर में बने IAS! दिलचस्प है कहानी
-

Love Story: 6 साल छोटी शाही परिवार की लड़की को दिल दे बैठा था ये IPS, दहेज में लिया कुछ ऐसा, हिल गए महाराजा!
-

अभिषेक बच्चन को अवॉर्ड मिलने पर ऐश्वर्या राय ने ये क्या शेयर कर दिया? अब क्या कहेगा बच्चन परिवार?
-

Malaysia में फैली महामारी! देश में लॉकडाउन के आसार, हाई अलर्ट के बाद स्कूल बंद, कौन सा है वायरस?
-

Premanand Maharaj: मदीना से उठी प्रेमानंद जी के स्वास्थ्य के लिए दुआ, मुस्लिम युवक का वीडियो वायरल
-

Love Story: इस शादीशुदा नेता को 12 साल छोटी एयरहोस्टेस से हुआ इश्क,नामांकन पत्र ने खोला दूसरी शादी का राज
-

Premanand Maharaj को किडनी की कौन सी बीमारी? रोज 5 घंटे डायलिसिस पर कितना खर्च-कौन उठाता है बोझ?
-

Mumbai Local train: तकनीकी खराबी के कारण लोकल ट्रेन सेवाएं हुई बाधित, यात्रियों को करना पड़ा लंबा इंतजार
-

Aaj Ka Mesh Rashifal: आज मिल सकती है गुड न्यूज, घर आ सकते हैं मेहमान, पढ़ें आज का मेष राशिफल
-

BJP Candidate List: बीजेपी ने जारी की 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, कौन कहां से लड़ेगा, देखें पूरी सूची
