Maharashtra
oi-Smita Mugdha
Ladki
Bahin
Yojana
Update:
महाराष्ट्र
सरकार
ने
आर्थिक
रूप
से
कमजोर
परिवारों
की
महिलाओं
को
वित्तीय
सहायता
देने
के
उद्देश्य
से
लाडकी
बहिण
योजना
की
शुरुआत
की
है।
योजना
के
तहत
जिन
परिवारों
की
वार्षिक
आय
2.5
लाख
रुपये
से
कम
है,
उन
परिवारों
की
महिलाओं
को
हर
महीने
1,500
रुपये
की
सहायता
सीधे
बैंक
खाते
में
दी
जाती
है।
हालांकि,
अब
इस
योजना
को
बंद
किए
जाने
की
अटकलें
भी
लगाई
जा
रही
हैं।
इस
पर
खुद
सीएम
देवेंद्र
फडणवीस
स्पष्टीकरण
दे
चुके
हैं।
यह
योजना
विधानसभा
चुनाव
से
पहले
तत्कालीन
महायुति
सरकार
ने
शुरू
की
थी।
विपक्ष
के
योजना
बंद
करने
के
दावों
पर
सीएम
और
दोनों
डिप्टी
सीएम
ने
स्पष्ट
किया
है
कि
यह
योजना
जारी
रहेगी।
बंद
होने
की
अटकलों
में
कोई
सच्चाई
नहीं
है।
चुनाव
आचार
संहिता
लागू
होने
की
वजह
से
अभी
खाते
में
पैसे
ट्रांसफर
नहीं
हो
रहे
हैं।

Ladki
Bahin
Yojana
Update:
ई-केवाईसी
पर
आया
अपडेट
–
अब
योजना
को
लेकर
ई-केवाईसी
(e-KYC)
से
जुड़ा
बड़ा
अपडेट
सामने
आया
है।
सरकार
ने
योजना
का
लाभ
जारी
रखने
के
लिए
e-KYC
को
अनिवार्य
कर
दिया
है।
–
इसके
लिए
अंतिम
तारीख
31
दिसंबर
2025
तय
की
गई
है।
बताया
जा
रहा
है
कि
अब
भी
बड़ी
संख्या
में
लाभार्थी
महिलाओं
ने
e-KYC
प्रक्रिया
पूरी
नहीं
की
है।
–
अगर
तय
समयसीमा
तक
e-KYC
नहीं
कराई
गई,
तो
ऐसी
महिलाओं
को
मिलने
वाली
आर्थिक
सहायता
बंद
हो
सकती
है।
Ladki
Bahin
Yojana:
अपात्र
महिलाओं
का
कटेगा
नाम
सूत्रों
के
हवाले
से
कहा
जा
रहा
है
कि
योजना
में
कुछ
अपात्र
महिलाएं
भी
शामिल
हैं,
जिन्हें
बाहर
करने
के
लिए
सरकार
ने
यह
कदम
उठाया
है।
हालांकि,
इस
बारे
में
अभी
तक
सरकार
की
ओर
से
कोई
औपचारिक
अधिसूचना
जारी
नहीं
की
गई
है।
दूसरी
ओर,
राज्य
में
चल
रहे
स्थानीय
चुनावों
को
देखते
हुए
e-KYC
की
अंतिम
तारीख
को
एक
बार
फिर
बढ़ाए
जाने
की
संभावना
भी
जताई
जा
रही
है।
इससे
पहले
भी
सरकार
एक
बार
समयसीमा
बढ़ा
चुकी
है।
सरकार
की
सलाह
है
कि
योजना
का
लाभ
ले
रही
महिलाएं
किसी
भी
असुविधा
से
बचने
के
लिए
जल्द
से
जल्द
अपनी
e-KYC
प्रक्रिया
पूरी
कर
लें,
ताकि
उनका
खाते
में
बिना
किसी
रुकावट
के
पैसे
ट्रांसफर
हों।
