Maharashtra
oi-Smita Mugdha
Mumbai
Metro
Line-3:
मुंबईवासियों
के
लिए
मेट्रो
एक
बड़ी
राहत
की
खबर
है।
सार्वजनिक
परिवहन
के
लिहाज
से
मेट्रो
सेवाएं
एक
सुविधाजनक
और
किफायती
विकल्प
बनकर
गया
है।
गणेश
उत्सव
के
दौरान
भी
यात्रियों
के
लिए
मेट्रो
बेहतरीन
सुविधा
के
तौर
पर
उभरकर
सामने
आई।
शहर
की
पहली
पूरी
तरह
भूमिगत
मेट्रो
परियोजना
मेट्रो
लाइन-3
(Aqua
Line)
अब
अपने
अंतिम
चरण
में
पहुंच
चुकी
है।
मुंबई
मेट्रो
रेल
कॉर्पोरेशन
(MMRC)
ने
बताया
है
कि
सितंबर
के
आखिरी
में
यह
पूरी
तरह
से
एक्टिव
हो
जाएगी।
मुंबई
मेट्रो
रेल
कॉर्पोरेशन
सूत्रों
के
मुताबिक,
लाइन-3
का
अंतिम
सेगमेंट,
जो
वोरली
(आचार्य
अत्रे
चौक)
से
कफ़
परेड
तक
फैला
है।
सितंबर
2025
के
अंत
तक
यात्रियों
के
लिए
खोलने
की
योजना
है।
अगर
कमिश्नर
ऑफ
मेट्रो
रेल
सेफ्टी
(CMRS)
की
ओर
से
निर्धारित
समय
पर
मंजूरी
मिल
जाएगी,
तो
30
सितंबर
तक
यह
लाइन
पूरी
तरह
से
परिचालन
में
आ
जाएगी।

Mumbai
Metro
के
33.5
किमी.
रूट
पर
रोजाना
2
लाख
यात्री
करेंगे
सफर
मुंबई
मेट्रो
रेल
कॉर्पोरेशन
के
मुताबिक,
एक्वा
लाइन
कुल
33.5
किलोमीटर
लंबी
होगी
और
इसमें
कुल
27
स्टेशन
होंगे।
यह
मेट्रो
लाइन
कोलाबा,
बांद्रा
और
सीप्ज़
(SEEPZ)
जैसे
व्यस्त
इलाकों
को
जोड़ेगी।
परियोजना
का
लक्ष्य
है
कि
दक्षिण
मुंबई
से
उत्तरी
उपनगर
तक
सफर
को
सुगम
बनाया
जाए।
मेट्रो
प्रशासन
को
उम्मीद
है
कि
इस
लाइन
के
शुरू
होने
से
चर्चगेट,
सीएसएमटी,
वोरली,
बांद्रा
कुर्ला
कॉम्प्लेक्स
और
अंधेरी
जैसे
इलाकों
के
बीच
यात्रा
समय
में
40
से
50
फीसदी
तक
की
कमी
आएगी।
इससे
सड़कों
पर
लगने
वाले
भारी
ट्रैफिक
जाम
से
भी
राहत
मिलने
का
अनुमान
है।
यह
भी
पढ़ें:
Mumbai
Metro:
मुंबई
मेट्रो
3
का
पीएम
मोदी
30
सितंबर
को
करेंगे
उद्घाटन,
जानिए
पूरा
रूट,
स्टेशन
लिस्ट
और
किराया
Mumbai
Metro
Line-3
होगी
पूरी
तरह
से
अंडरग्राउंड
मेट्रो
लाइन-3
का
पूरा
रूट
अंडरग्राउंड
है।
अंडरग्राउंड
मेट्रो
होने
के
अलावा
यह
लेटेस्ट
टेक्नोलॉजी
से
लैस
है।
यात्रियों
की
भारी
संख्या
को
देखते
हुए
इस
रूट
पर
हर
4
से
5
मिनट
में
नई
ट्रेन
उपलब्ध
होगी।
एमएमआरसी
का
अनुमान
है
कि
इस
रूट
का
परिचालन
शुरू
होने
से
रोजाना
दो
लाख
यात्रियों
को
लाभ
मिलेगा।
इस
रूट
का
अधिकतम
किराया
70
रुपये
रखा
गया
है,
ताकि
मध्य
आय
वर्ग
के
लोग
भी
इसका
लाभ
उठा
सकें।
साथ
ही,
मेट्रो
को
मुंबई
शहर
के
बढ़ते
प्रदूषण
और
गाड़ियों
से
निकलने
वाले
धुएं
को
नियंत्रित
करने
के
लिहाज
से
भी
जीवनदायिनी
विकल्प
के
तौर
पर
देखा
जा
रहा
है।
यह
भी
पढ़ें:
Mumbai
Monorail:
20
सितंबर
से
बंद
हो
रही
मुंंबई
मोनोरेल,
हजारों
यात्रियों
के
लिए
क्या
है
प्लान?
-

Mumbai Local Train: सेंट्रल रेलवे ने दी है ऐसी खतरनाक सलाह, मान ली गई तो यात्रियों की बढ़ जाएगी मुश्किल
-

Mumbai Monorail: 20 सितंबर से बंद हो रही मुंंबई मोनोरेल, हजारों यात्रियों के लिए क्या है प्लान?
-

Mumbai Local Train: वंदे मेट्रो जैसी हाई-टेक हो रही मुंबई लोकल, यात्रियों के साथ इन लोगों के भी हो जाएंगे मजे
-

Mumbai Metro: मुंबई मेट्रो 3 का पीएम मोदी 30 सितंबर को करेंगे उद्घाटन, जानिए पूरा रूट, स्टेशन लिस्ट और किराया
-

उद्धव ठाकरे की मां मीनाताई ठाकरे की प्रतिमा पर फेंका गया लाल रंग, शिवसैनिकों में आक्रोश
-

Malegaon Blast: 17 साल पुरानी ‘खूनी साजिश’ के पीड़ितों ने HC का दरवाजा खटखटाया, बरी सातों-NIA को नोटिस
-

‘तेरे जैसे ही शहीद हो जाते हैं’, बैंक वाली मैडम की फौजी से बदतमीजी, जमकर वायरल हो रहा Audio
-

Dehradun news: मंत्री ने डीएम को बोला फोन नहीं उठाते, DM ने हाथ जोड़ा और फिर हुआ ये…VIRAL VIDEO
-

ऐश्वर्या राय ने छोड़ दिया बच्चन परिवार? तलाक की बात पर क्यों चुप हैं एक्ट्रेस? इस खास शख्स ने बता दिया सच
-

PAK vs UAE: पाकिस्तान की नौटंकी से टॉस में देरी, कब शुरू होगा मैच, अब पाक ने टेके घुटने
-

शाहरुख खान की लाडली सुहाना ने पहनी 2,95,000 रुपए की ड्रेस, पर लोगों ने की अनन्या पांडे की तारीफ, क्या हुई बात?
-

PM Modi को Shatrughan Sinha ने बताया पुराना दोस्त, भड़के लोग, बोले- ‘खामोश बिहार चुनाव में दाल नहीं गलेगी ‘
