Maharashtra
oi-Smita Mugdha
Mumbai
Metro:
मुंबई
की
बढ़ती
आबादी
और
ट्रैफिक
जाम
की
चुनौती
को
कम
करने
के
लिए
मेट्रो
एक
बड़ी
राहत
बनकर
सामने
आ
रही
है।
मुंबई
मेट्रो
की
लाइन
2बी
(Mumbai
Metro
Line
2B)
पर
तेजी
से
काम
चल
रहा
है।
अंधेरी-मानखुर्द
येलो
लाइन
(Andheri-Mankhurd
Yellow
Line)
तेजी
से
आकार
ले
रही
है।
मुंबई
मेट्रो
रेल
कॉर्पोरेशन
की
ओर
से
दी
गई
जानकारी
के
मुताबिक
इस
रूट
पर
78
फीसदी
तक
का
काम
पूरा
हो
चुका
है।
मेट्रो
का
यह
रूट
नौकरीपेशा
लोगों
के
लिए
बड़ी
राहत
बन
सकता
है।
यह
रूट
दिसंबर-जनवरी
तक
शुरू
हो
सकता
है।
एमएमआरडीए
(MMRDA)
की
ओर
से
दी
जानकारी
के
मुताबिक,
इस
महत्वपूर्ण
कॉरिडोर
का
लगभग
78%
काम
पूरा
हो
चुका
है।
इस
रूट
पर
मेट्रो
के
फाइनल
ट्रायल
रन
की
तैयारियां
अंतिम
चरण
में
हैं।
यह
लाइन
मुंबईवासियों
के
लिए
कनेक्टिविटी
के
लिहाज
से
बहुत
बड़ी
राहत
बन
सकता
है।

Mumbai
Metro
Line
2B
को
लेकर
आया
बड़ा
अपडेट
⦁
मुंबई
मेट्रो
की
लाइन
2बी
अंधेरी
वेस्ट
से
शुरू
होकर
वर्सोवा,
जुहू,
सांता
क्रूज,
बीकेसी,
चेंबूर
होते
हुए
मानखुर्द
तक
जाएगी।
इस
रूट
के
पूरी
तरह
से
परिचालन
में
आने
के
बाद
पश्चिमी,
मध्य
और
पूर्वी
उपनगरों
को
एक
तेज
और
किफायती
कनेक्शन
मिलेगा।
यह
भी
पढ़ें:
Mumbai
Momorail:
अचानक
क्यों
बंद
कर
दी
गई
भारत
की
पहली
मुंबई
मोनोरेल?
क्या
अब
कभी
नहीं
होगी
शुरू
⦁
करीब
23.5
किलोमीटर
लंबी
यह
लाइन
20
स्टेशनों
से
होकर
गुजरेगी।
यह
रूट
पूरी
तरह
एलिवेटेड
होगा।
येलो
लाइन
के
मेट्रो
से
यात्रियों
को
अंधेरी
से
मानखुर्द
तक
की
दूरी
तय
करने
में
महज
45-50
मिनट
का
ही
वक्त
मिलेगा।
यह
मौजूदा
रोड
ट्रैफिक
के
मुकाबले
आधे
से
भी
कम
समय
है।
⦁
बीकेसी
(BKC)
जैसे
बिजनेस
हब
को
जोड़ने
के
कारण
रोजाना
लाखों
ऑफिस
यात्रियों
को
सीधा
फायदा
मिलेगा।
इससे
रोड
ट्रैफिक
को
कम
करने
में
भी
सहायता
मिलेगी।
Mumbai
Metro
ने
कम
समय
में
ही
बनाई
अलग
पहचान
एमएमआरडीए
(MMRDA)
अधिकारियों
का
कहना
है
कि
अगले
कुछ
महीनों
में
ओवरहेड
इलेक्ट्रिफिकेशन,
सिग्नलिंग
और
सुरक्षा
जांच
पूरी
कर
ट्रायल
रन
शुरू
किए
जाएंगे।
अगर
सब
कुछ
योजना
के
अनुसार
रहा,
तो
2026
की
शुरुआत
में
यह
लाइन
यात्रियों
के
लिए
खोल
दी
जाएगी।
Metro
Line
2B
के
शुरू
होने
से
वेस्टर्न
सबर्ब
से
ईस्टर्न
एक्सप्रेस
हाइवे
और
हार्बर
लाइन
तक
यात्रा
आसान
होगी।
यह
भी
पढ़ें:
Mumbai
Local
Train:
सेंट्रल
रेलवे
ट्रेनों
को
मिलने
वाला
है
बड़ा
बूस्ट,
भीड़
होगी
कम,
यात्रियों
का
बचेगा
समय
-

Maharashtra weather: नवरात्रि में होगी झमाझम बारिश, 14 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी, कैसा रहेगा मुंबई का मौसम
-

Mumbai Metro का मालिक कौन? किराया कितना? मेट्रो और लोकल ट्रेन में क्या फर्क? 5 सवालों के जवाब करेंगे सफर स्मूद
-

Mumbai Local Train: सेंट्रल रेलवे ट्रेनों को मिलने वाला है बड़ा बूस्ट, भीड़ होगी कम, यात्रियों का बचेगा समय
-

Mumbai-Solapur flight service: मुंबई से सोलापुर के लिए शुरू हो रही फ्लाइट सर्विस, CM फडणवीस ने बताई तारीख
-

Mumbai Momorail: अचानक क्यों बंद कर दी गई भारत की पहली मुंबई मोनोरेल? क्या अब कभी नहीं होगी शुरू
-

Mumbai Metro से भरेगी महाराष्ट्र सरकार की झोली, किराये के अलावा इन सबसे भी हो रही जमकर कमाई
-

Mumbai Metro: नवरात्रि पर धमाका! ठाणे से 10.5KM लंबे रूट पर 10 स्टेशन का सफर अब मिनटों में, कितना किराया?
-

PM Modi ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल का किया उद्घाटन, गुजरात में बड़े प्रोजेक्ट्स की शुरुआत
-

‘वो मुझे पंजाबी में गाली दे रहे थे, मैंने बल्ले से जवाब दिया’, पाकिस्तान की घटिया हरकत देख भड़के अभिषेक शर्मा
-

Kal Ka Match Kon Jeeta 19 Sept: कल का मैच कौन जीता- भारत vs ओमान
-

जन विश्वास बनाए रखना ही कारोबार की सबसे बड़ी पूंजी : सीएम योगी
-

उत्तराखंड पुलिस ने परीक्षा पेपर लीक मामले में किसी संगठित गिरोह की संलिप्तता की पुष्टि नहीं की
