Maharashtra
oi-Smita Mugdha
Mumbai
Metro
News:
मुंबई
में
मेट्रो
नेटवर्क
के
विस्तार
से
जुड़ी
एक
अहम
अपडेट
सामने
आई
है।
मुंबई
महानगर
क्षेत्र
विकास
प्राधिकरण
(MMRDA)
की
योजना
के
मुताबिक
मेट्रो
लाइन
2B
और
मेट्रो
लाइन
9
का
उद्घाटन
अब
पीएम
नरेंद्र
मोदी
नहीं
करेंगे।
आचार
संहिता
लागू
होने
की
वजह
से
कोई
उद्घाटन
या
राजनीतिक
समारोह
का
आयोजन
नहीं
हो
सकता
है।
इसे
ध्यान
में
रखकर
दोनों
लाइन
को
आंशिक
रूप
से
आम
जनता
के
लिए
खोला
जा
सकता
है।
सूत्रों
के
अनुसार,
पहले
इन
दोनों
मेट्रो
लाइनों
को
25
दिसंबर
को
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
के
हाथों
उद्घाटन
कराने
की
तैयारी
थी।
अब
बीएमसी
चुनाव
की
वजह
से
हालात
बदल
गए
हैं।
बताया
जा
रहा
है
कि
राज्य
सरकार
का
मानना
है
कि
आम
जनता
को
राहत
देने
के
उद्देश्य
से
दोनों
मेट्रो
लाइन
खोल
दिया
जाए।

Mumbai
Metro
News:
जनवरी
के
पहले
हफ्ते
में
होगा
निरीक्षण
–
MMRDA
को
अभी
तक
कमिश्नर
ऑफ
मेट्रो
रेल
सेफ्टी
(CMRS)
से
अंतिम
मंजूरी
नहीं
मिली
है।
सूत्रों
का
कहना
है
कि
बीते
तीन
हफ्तों
में
CMRS
ने
दोनों
मेट्रो
लाइनों
(Mumbai
Metro)
का
कई
बार
निरीक्षण
किया
और
कुछ
जरूरी
सुधारों
के
निर्देश
दिए
हैं।
–
इन
बिंदुओं
पर
फिलहाल
काम
किया
जा
रहा
है।
उम्मीद
है
कि
सभी
शर्तें
पूरी
होने
के
बाद
CMRS
जनवरी
2026
के
पहले
हफ्ते
में
अंतिम
निरीक्षण
करेगा।
–
MMRDA
के
एक
वरिष्ठ
अधिकारी
के
मुताबिक,
मेट्रो
लाइन
9
के
कुछ
स्टेशनों
पर
अभी
सिविल
वर्क
बाकी
है,
जिसमें
फिनिशिंग
और
कुछ
एंट्री-एग्जिट
प्वाइंट्स
शामिल
हैं।
–
हालांकि,
अधिकारी
का
दावा
है
कि
मेट्रो
रूट
और
स्टेशन
यात्रियों
के
लिए
लगभग
तैयार
हैं
और
बाकी
काम
भी
कुछ
हफ्तों
में
पूरा
कर
लिया
जाएगा।
BMC
चुनाव
की
वजह
से
नहीं
हो
रहा
ऐलान
मॉडल
कोड
ऑफ
कंडक्ट
लागू
होने
के
कारण
अब
यह
विकल्प
सामने
आया
है
कि
मेट्रो
2B
और
9
को
बिना
किसी
उद्घाटन
के
किया
जाएगी।
सूत्रों
के
मुताबिक,
फिलहाल
इन
दोनों
रूट
को
आम
जनता
के
लिए
खोल
दिया
जाएगा।
बाद
में
इसका
औपचारिक
उद्घाटन
कराया
जा
सकता
है।
हालांकि,
सूत्रों
के
मुताबिक
बताया
जा
रहा
है
कि
इस
पर
अंतिम
फैसला
MMRDA
और
राज्य
सरकार
आपसी
सहमति
से
लेंगे।
जानकारी
के
अनुसार,
मेट्रो
लाइन
9,
मेट्रो
7
का
विस्तार
है,
जो
दहिसर
ईस्ट
को
मीरा-भायंदर
(काशीगांव)
से
जोड़ती
है
और
इसकी
लंबाई
13.58
किलोमीटर
है।
वहीं
मेट्रो
लाइन
2B
अंधेरी
पश्चिम
से
मंडाले
(मानखुर्द)
तक
प्रस्तावित
है।
अंधेरी
पश्चिम
से
डायमंड
गार्डन
तक
का
हिस्सा
अभी
निर्माणाधीन
है,
जिसे
पूरा
होने
में
करीब
एक
साल
का
समय
लग
सकता
है।
