Maharashtra
oi-Smita Mugdha
Mumbai
News:
मुंबई
के
लोगों
के
लिए
ट्रैफिक
जाम
बहुत
बड़ी
समस्या
है।
पेशेवरों
ही
नहीं
स्टूडेंट्स
का
भी
रोज
काफी
समय
ट्रैफिक
में
बीतता
है।
मुंबईकरों
को
भारी
जाम
से
निजात
देने
के
लिए
सड़कों
के
विस्तार,
ओवरब्रिज
समेत
इन्फ्रास्ट्रक्चर
डेवलपमेंट
पर
काम
हो
रहा
है।
जाम
से
राहत
दिलाने
के
लिए
देश
की
आर्थिक
राजधानी
अब
एक
मेगाप्लान
की
ओर
बढ़
रही
है।
इस
परियोजना
के
पूरा
होने
के
बाद
शहर
का
परिवहन
ढांचा
पूरी
तरह
से
बदल
जाएगा।
मुंबई
महानगरीय
क्षेत्र
विकास
प्राधिकरण
(MMRDA)
ने
इंटिग्रेटेड
टनल
रोड
सिस्टम
(Integrated
Tunnel
Road
System)
की
विस्तृत
परियोजना
रिपोर्ट
(DPR)
तैयार
करनी
शुरू
कर
दी
है।
इस
महत्वाकांक्षी
योजना
के
तहत
मुंबई
के
विभिन्न
इलाकों
को
भूमिगत
सड़कों
से
जोड़ा
जाएगा।
इससे
सड़कों
पर
वाहनों
का
दबाव
घटेगा।
शहर
के
एक
छोर
से
दूसरे
छोर
तक
पहुंचने
के
लिए
वैकल्पिक
मार्ग
की
व्यवस्था
होगी।

Mumbai
News:
अंडरग्राउंड
सड़कों
का
बिछेगा
जाल
–
मुंबई
में
जमीन
की
कमी
और
बढ़ते
ट्रैफिक
को
देखते
हुए
अब
नई
सड़कों
का
निर्माण
बेहद
कठिन
है।
ट्रैफिक
के
दबाव
को
नियंत्रित
करने
के
लिए
ओवरब्रिज,
फ्लाईओवर
बनाए
जा
रहे
हैं।
–
हालांकि,
गाड़ियों
की
बढ़ती
संख्या
और
भविष्य
की
जरूरत
को
देखते
हुए
एमएमआरडीए
ने
सड़कों
को
जमीन
के
नीचे
ले
जाने
का
फैसला
किया
है।
–
इन
टनल
नेटवर्क
के
जरिए
कोस्टल
रोड,
बांद्रा-कुर्ला
कॉम्प्लेक्स
(BKC),
बुलेट
ट्रेन
स्टेशन
और
छत्रपति
शिवाजी
महाराज
इंटरनेशनल
एयरपोर्ट
(CSMIA)
को
आपस
में
जोड़ा
जाएगा।
–
इससे
वेस्टर्न
एक्सप्रेस
हाईवे
(WEH)
और
एस.वी.
रोड
पर
ट्रैफिक
का
बोझ
काफी
हद
तक
कम
होगा।
यह
भी
पढ़ें:
Mumbai
local
train:
खुशखबरी,
इसी
महीने
इस
रूट
पर
शुरू
हो
रही
10
अतिरिक्त
लोकल
ट्रेनें,
खुल
रहे
2
नए
स्टेशन
Mumbai
News:
तीन
चरणों
में
पूरा
होगा
टनल
प्रोजेक्ट
–
पहला
चरण
(16
किमी):
वर्ली
सी
लिंक
से
बीकेसी
और
एयरपोर्ट
तक
भूमिगत
सुरंग
बनाई
जाएगी।
–
दूसरा
चरण
(10
किमी):
ईस्टर्न
और
वेस्टर्न
एक्सप्रेस
हाईवे
को
जोड़ेगा,
जिससे
पूर्व-पश्चिम
दिशा
का
ट्रैफिक
आसान
होगा।
–
तीसरा
चरण
(44
किमी):
उत्तर
मुंबई
से
दक्षिण
मुंबई
तक
जाने
वाली
मुख्य
सुरंग
बनेगी,
जिससे
यात्रियों
और
माल
दोनों
की
आवाजाही
तेज
होगी।
यह
भी
पढ़ें:
Mumbai
news:
उद्धव
ठाकरे
के
‘मातोश्री
के
बाहर
घूमता
नजर
आया
ड्रोन,
दहशत
में
परिवार,
इस
निगरानी
के
पीछे
कौन
है?
मुख्यमंत्री
देवेंद्र
फडणवीस
ने
कहा
कि
यह
टनल
नेटवर्क
मुंबई
को
ग्लोबल
सिटी
बनाने
की
दिशा
में
अहम
कदम
साबित
होगा।
इससे
कोस्टल
रोड,
मेट्रो
और
सड़कें
आपस
में
जुड़ेंगी,
ट्रैफिक
कम
होगा
और
सफर
सुरक्षित
बनेगा।
उपमुख्यमंत्री
एकनाथ
शिंदे
ने
कहा
कि
अब
मुंबई
सतह
के
नीचे
भी
चलेगी।
यह
प्रोजेक्ट
शहर
के
एक
छोर
से
दूसरे
छोर
से
दूसरे
छोर
को
मिनटों
में
पहुंचाने
के
सपने
को
पूरा
करेगा।
पर्यावरण
के
लिहाज
से
भी
अच्छा
विकल्प
एमएमआरडीए
के
मेट्रोपॉलिटन
कमिश्नर
डॉ.
संजय
मुखर्जी
ने
बताया
कि
डीपीआर
में
सुरंगों
के
स्थान,
पर्यावरणीय
प्रभाव
और
लागत
की
समीक्षा
की
जा
रही
है।
यह
प्रोजेक्ट
पूरा
होने
के
बाद
मुंबई
का
चेहरा
बदल
जाएगा।
टनल
रोड
की
वजह
से
ट्रैफिक
जाम
में
भारी
कमी
होगी
और
आम
लोगों
का
यात्रा
समय
भी
घटेगा।
प्रदूषण
में
कमी
आएगी
और
एयरपोर्ट,
कोस्टल
रोड
और
मेट्रो
के
बीच
बेहतर
कनेक्टिविटी
बन
सकेगी।
यह
भी
पढ़ें:
Mumbai
News:
टाटा
कंपनी
का
ठाणे-नवी
मुंबई
के
लोगों
के
लिए
सौगात,
आम
लोगों
को
मिलेगी
बड़ी
राहत!
-

Dharmendra: क्या सच में हो गई धर्मेंद्र की मौत? बेटी ईशा देओल ने कही ऐसी बात, जानें सच
-

Dharmendra: हेमा मालिनी ने बता दी पति धर्मेंद्र के मौत की खबर की सच्चाई, बेटी ईशा देओल ने खोला ऐसा राज
-

Kajal Kumari MMS Leak के बाद लड़के के साथ सरेआम ये क्या करने लगीं एक्ट्रेस, सड़क पर बना डाली ऐसी Reel
-

Exit Poll 2025: NDA vs महागठबंधन? जिसका एग्जिट पोल पिछले चुनाव में था सबसे सही, वो किसकी बनवा रहे सरकार
-

Phalodi Satta Bazar 2025: क्या बिहार में बदलेगी सत्ता? बंपर वोटिंग के बाद फलोदी ने दिया चौंकाने वाला संकेत
-

Dharmendra Health Update: ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल पहुंचा धर्मेंद्र का परिवार, अस्पताल के बाहर सुरक्षा बढ़ी
-

4 बच्चों के पिता Dharmendra के इश्क में पागल थी ये शादीशुदा अभिनेत्री, नहीं मिला साथ तो लगी शराब की लत
-

Video: दो नहीं तीन हैं धर्मेंद्र के बेटे, खुद एक्टर ने सरेआम बताई थी सच्चाई, चौंक गए थे बॉबी देओल
-

Bihar Exit Poll 2025: एग्जिट पोल में NDA की बल्ले-बल्ले, महागठबंधन को झटका
-

Bihar Exit Poll: बिहार में बन सकती है महागठबंधन की सरकार, तेजस्वी हो सकते हैं CM! इस एग्जिट पोल ने पलटा गेम
-

Delhi Bomb Blast Death List: लाल किले के पास बम धमाके में 8 मरने वालों में कौन कहां से? 20 घायलों की लिस्ट
-

Poll of Polls 2025: नीतीश या तेजस्वी? 10 एग्जिट पोल बिहार में किसकी बनवा रहे हैं सरकार, हो गया सब फाइनल!
