Maharashtra
oi-Smita Mugdha
Mumbai
News:
मुंबई
में
मोनोरेल
में
तकनीक
अपग्रेडेशन
का
काम
चल
रहा
है।
मोनोरेल
संचालन
की
जिम्मेदारी
संभाल
रही
महा
मुंबई
मेट्रो
ऑपरेशन
कॉरपोरेशन
लिमिटेड
(MMMOCL)
की
निगरानी
में
टेक्नोलॉजी
अपग्रेड
का
काम
चल
रहा
है।
इस
दौरान
बुधवार
को
रुटीन
सिग्नल
ट्रायल
के
दौरान
तकनीकी
रुकावट
आई
थी।
इस
वजह
से
थोड़ी
देर
के
लिए
काम
रोकना
पड़ा।
हालांकि,
एमएमएमओसीएल
ने
बताया
कि
स्थिति
पूरी
तरह
से
नियंत्रण
में
है।
यह
मामूली
तकनीकी
खराबी
थी,
लेकिन
अब
सब
ठीक
है।
किसी
तरह
के
जान-माल
के
नुकसान
की
सूचना
नहीं
है।
मुंबई
मेट्रो
ऑपरेशन
कॉरपोरेशन
लिमिटेड
के
टेक्नोलॉजी
अपग्रेडेशन
प्रोग्राम
के
तहत
लेटेस्ट
सिस्टम
ट्रायल्स
और
टेस्ट
की
एक
श्रृंखला
शुरू
की
गई
है।
इसी
प्रक्रिया
के
दौरान
एक
रूटीन
सिग्नल
ट्रायल
के
दौरान
मामूली
तकनीकी
रुकावट
आई
थी।
हालांकि,
निगम
ने
स्पष्ट
किया
है
कि
स्थिति
पर
तुरंत
नियंत्रण
पा
लिया
गया
और
किसी
भी
कर्मचारी
को
कोई
चोट
नहीं
आई
है।

Mumbai
News:
मोनोरेल
में
तकनीकी
सिस्टम
अपग्रेड
जारी
–
एमएमएमओसीएल
के
अनुसार,
घटना
के
समय
दो
तकनीकी
कर्मचारी
मौजूद
थे।
इनमें
मोनोरेल
ऑपरेटर
भी
शामिल
थे।
यह
रुटीन
ट्रायल
प्रक्रिया
का
हिस्सा
थे।
यह
भी
पढ़ें:
Mumbai
News:
महाराष्ट्र
सरकार
ने
BPL
और
गरीब
परिवारों
के
लिए
खोला
खजाना,
25
साल
तक
मुफ्त
मिलेगी
यह
सुविधा
–
रेल
प्रशासन
ने
बताया
कि
यह
ट्रायल
एक
पूर्ण
रूप
से
सुरक्षित
और
नियंत्रित
वातावरण
में
किया
जा
रहा
था।
सभी
सेफ्टी
प्रोटोकॉल्स
का
सख्ती
से
पालन
किया
गया
है।
–
निगम
ने
कहा
कि
इस
घटना
के
बावजूद,
सभी
आवश्यक
सुरक्षा
व्यवस्थाएं
प्रभावी
रहीं।
किसी
भी
तरह
का
बड़ा
नुकसान
नहीं
हुआ।
MMMOCL
ने
बताया
टेक्नोलॉजी
अपग्रेड
का
हिस्सा
है
ट्रायल
मुंबई
मोनोरेल
से
जुड़े
अधिकारियों
ने
बताया
कि
यह
ट्रायल
सिग्नल
और
कम्युनिकेशन
सिस्टम
के
अपग्रेडेशन
से
जुड़ा
था।
भविष्य
में
मोनोरेल
सेवा
और
अधिक
कुशल,
सुरक्षित
और
भरोसेमंद
बन
सके,
इसके
लिए
लगातार
काम
हो
रहा
है।
एमएमओसीएल
के
इंजीनियरिंग
दल
ने
तुरंत
मौके
पर
पहुंचकर
स्थिति
को
संभाला
और
तकनीकी
जांच
शुरू
की
है।
Maha Mumbai Metro Operation Corporation Ltd. (MMMOCL) is conducting a series of advanced system trials and tests as part of its ongoing technology upgradation program. During one of these routine signalling trials, a minor incident occurred. The situation was immediately brought…
— ANI (@ANI) November 5, 2025 “>
सूत्रों
के
अनुसार,
इस
तरह
के
ट्रायल्स
मुंबई
मोनोरेल
के
ऑपरेशनल
एफिशिएंसी
और
टेक्निकल
स्टैंडर्ड
को
और
बेहतर
बनाने
के
उद्देश्य
से
नियमित
रूप
से
किए
जाते
हैं।
तकनीकी
अपग्रेड
किए
जाने
से
यात्रियों
को
बेहतर
और
तेज
सेवाओं
का
लाभ
मिलेगा।
मोनेरेल
प्रशासन
ने
यह
भी
कहा
कि
मुंबईवासियों
को
एक
विश्वसनीय
और
आधुनिक
सार्वजनिक
परिवहन
अनुभव
देना
हमारी
प्राथमिकता
है।
यह
घटना
इस
बात
का
संकेत
है
कि
संस्था
सुरक्षा
और
गुणवत्ता
के
हर
पहलू
पर
गंभीरता
से
काम
कर
रही
है।
यह
भी
पढ़ें:
Mumbai
local
train:
मुंबई
लोकल
ट्रेन
हर
दिन
क्यों
हो
रही?
यात्री
लेट-लतीफी
से
हो
रहे
परेशान
