Maharashtra
oi-Smita Mugdha
Mumbai
Water
Supply
Update:
मुंबई
में
पानी
कटौती
का
मैराथन
99
घंटे
का
दौर
खत्म
हो
गया
है।
मेट्रो
लाइन
7A
के
काम
की
वजह
से
पानी
की
आपूर्ति
प्रभावित
थी।
बीएमसी
की
ओर
से
जारी
अलर्ट
के
मुताबिक,
पानी
आपूर्ति
शनिवार
(27
दिसंबर)
से
सामान्य
तौर
पर
बहाल
हो
जाएगी।
हालांकि,
कुछ
इलाकों
में
कम
दबाव
के
साथ
पानी
आ
सकता
है।
आम
लोगों
से
किफायत
के
साथ
पानी
खर्च
करने
और
जरूरत
भर
का
पानी
स्टॉक
करके
रखने
की
अपील
की
गई
है।
बीएमसी
की
ओर
से
जारी
सूचना
में
बताया
गया
है
कि
तकनीकी
कार्य
पूरा
होने
के
बाद
भी
27
दिसंबर
को
जल
आपूर्ति
पूरी
तरह
सामान्य
होने
में
समय
लग
सकता
है।
बीएमसी
के
अनुसार,
मुख्य
पाइपलाइन
को
दोबारा
जोड़ने
(reconnection)
के
कारण
पानी
की
सप्लाई
धीरे-धीरे
बहाल
की
जाएगी।

Mumbai
Water
Supply
Update:
इन
इलाकों
में
दिखेगा
प्रभाव
–
बीएमसी
ने
बताया
कि
पाइपलाइन
को
दोबारा
जोड़ने
की
प्रक्रिया
में
शुरुआत
में
पानी
का
दबाव
कम
रहना
स्वाभाविक
है।
खासतौर
पर
G
उत्तर,
K
पूर्व
और
H
पूर्व
वार्ड
के
कई
इलाकों
में
इसका
असर
देखा
जा
सकता
है।
–
कम
दबाव
या
देरी
से
पानी
आने
की
समस्या
धारावी,
अंधेरी
(पूर्व),
विले
पार्ले
(पूर्व),
बांद्रा
(पूर्व),
सांताक्रूज़
और
बांद्रा-कुर्ला
कॉम्प्लेक्स
(BKC)
जैसे
क्षेत्रों
में
दर्ज
की
गई
है।
–
इन
इलाकों
में
रहने
वाले
लोगों
को
27
दिसंबर
की
सुबह
और
दोपहर
के
समय
कम
प्रेशर
से
पानी
मिलने
की
आशंका
जताई
गई
है।
ठाणे
में
भी
पानी
की
किल्लत
इधर,
ठाणे
नगर
निगम
(TMC)
क्षेत्र
के
कुछ
वार्डों
में
भी
26
और
27
दिसंबर
को
24
घंटे
के
लिए
जल
आपूर्ति
बंद
रहने
की
सूचना
है,
जिससे
ठाणे
के
लोगों
को
भी
अस्थायी
परेशानी
का
सामना
करना
पड़
सकता
है।
ठाणे
म्युनिसिपल
कॉर्पोरेशन
ने
बताया
कि
टैंकर
से
पानी
आपूर्ति
जारी
रहेगी।
Mumbai
Water
Supply:
मेट्रो
लाइन
की
वजह
से
हो
रही
कटौती
मुंबई
मेट्रो
के
लाइन
7A
के
निर्माण
कार्य
की
वजह
से
पानी
की
आपूर्ति
5
दिनों
से
प्रभावित
है।
मेट्रो
प्रोजेक्ट
के
तहत
2,400
मिमी
व्यास
की
मुख्य
जलवाहिनी
को
हटाकर
दोबारा
जोड़ा
गया,
जिसके
चलते
शहर
के
कई
हिस्सों
में
पानी
की
सप्लाई
प्रभावित
हुई
है।
BMC
ने
की
आम
नागरिकों
से
अपील
बीएमसी
ने
नागरिकों
से
अपील
की
है
कि
वे
पानी
का
उपयोग
सोच-समझकर
करें।
साथ
ही
स्वास्थ्य
सुरक्षा
को
ध्यान
में
रखते
हुए
अगले
कुछ
दिनों
तक
पानी
को
उबालकर
और
छानकर
पीने
की
सलाह
दी
गई
है।
प्रशासन
का
कहना
है
कि
हालात
पर
लगातार
नजर
रखी
जा
रही
है
और
जल
आपूर्ति
को
जल्द
से
जल्द
सामान्य
किया
जाएगा।
