Bihar
oi-Inzamam Wahidi
Pawan
Singh
Wife
High
Voltage
Drama:
भोजपुरी
सिनेमा
के
सुपरस्टार
पवन
सिंह
इन
दिनों
न
सिर्फ
फिल्मों
के
कारण
बल्कि
अपने
निजी
जीवन
को
लेकर
भी
सुर्खियों
में
हैं।
मंगलवार
की
रात
लखनऊ
के
पॉश
इलाके
‘सुशांत
गोल
सिटी’
में
उनके
फ्लैट
के
बाहर
ऐसा
नजारा
देखने
को
मिला,
जिसे
देखकर
कोई
भी
कह
सकता
था
कि
ये
कोई
फिल्म
का
सीन
है,
हकीकत
नहीं।
सिक्योरिटी
गार्ड्स
ने
रोका
रास्ता
पवन
सिंह
की
कथित
पत्नी
ज्योति
सिंह
अचानक
फ्लैट
के
बाहर
पहुंच
गईं।
उनका
कहना
था
कि
वे
अंदर
जाकर
अपने
अधिकार
के
तहत
फ्लैट
में
प्रवेश
करना
चाहती
थीं,
लेकिन
फ्लैट
के
सिक्योरिटी
गार्ड्स
ने
रास्ता
रोक
दिया।
इस
पर
ज्योति
का
गुस्सा
फूट
पड़ा।

पवन
सिंह
और
उनके
परिवार
पर
आरोप
पवन
सिंह
की
पत्नी
ने
कहा,
“मुझे
अंदर
जाने
दो,
वरना
मैं
पुलिस
बुला
लूंगी!”
गौरतलब
है
कि
ज्योति
का
यह
विरोध
अकेला
नहीं
था।
उनके
साथ
उनकी
बहन
जूही
सिंह
भी
मौजूद
थीं,
जिन्होंने
अपने
बयान
में
आरोप
लगाया
कि
अगर
वे
फ्लैट
छोड़
दें,
तो
पवन
या
उनका
परिवार
उनके
खिलाफ
झूठे
मामले
दर्ज
कर
सकते
हैं।
सिंदूर
डाला,
तो
अब
क्यों
छिप
रहे
हैं?
ज्योति
ने
मीडिया
के
सामने
खुलासा
किया
कि
लोकसभा
चुनाव
के
दौरान
पवन
सिंह
ने
उन्हें
प्रचार
के
लिए
बुलाया
था
और
सार्वजनिक
रूप
से
मांग
में
सिंदूर
भी
भरा
था।
अब
वह
समाज
के
सामने
वही
पहचान
और
स्वीकार्यता
चाहती
हैं।
उन्होंने
कहा,
“जब
सबके
सामने
सिंदूर
डाला,
तो
अब
क्यों
छिप
रहे
हैं?”
ज्योति
सिंह
ने
कहा
कि
पवन
सिंह
मुझे
पत्नी
मान
लें
तो
राजनीति
छोड़
दूंगी,
वरना
समाज
ही
फ़ैसला
करेगा।
पहले
भी
लाइव
आकर
बयां
कर
चुकी
हैं
दर्द
इस
विवाद
ने
सोशल
मीडिया
पर
भी
आग
लगा
दी।
ज्योति
सिंह
ने
इंस्टाग्राम
पर
बीते
दिनों
भी
लाइव
वीडियो
साझा
किया,
जिसमें
वह
फ्लैट
के
बाहर
खड़ी
थीं
और
पुलिस
की
मौजूदगी
में
अपना
दर्द
बयां
कर
रही
थीं।
वीडियो
वायरल
होते
ही
चर्चा
का
तूफ़ान
उठ
गया।
कई
फैंस
और
सोशल
मीडिया
यूज़र्स
ने
पवन
के
इस
कदम
की
आलोचना
की,
जबकि
कुछ
ने
ज्योति
के
हक़
में
समर्थन
जताया।
पवन
सिंह
की
बढ़ी
मुश्किलें!
राजनीतिक
रंग
भी
इस
मामले
को
मिला
है।
पवन
सिंह
हाल
ही
में
भारतीय
जनता
पार्टी
(भाजपा)
में
शामिल
हुए
हैं
और
बिहार
की
सियासत
में
संभावित
उम्मीदवारों
की
सूची
में
उनका
नाम
शामिल
है।
अब
यह
विवाद
उनके
राजनीतिक
भविष्य
पर
भी
सवालिया
निशान
लगा
रहा
है।
समाजवादी
पार्टी
के
नेता
अवलेश
सिंह
ने
इस
मुद्दे
पर
प्रतिक्रिया
देते
हुए
कहा,
अगर
पवन
सिंह
अपनी
पत्नी
ज्योति
को
स्वीकार
नहीं
करते,
तो
पूरे
पूर्वांचल
में
उनका
सार्वजनिक
रूप
से
घूमना
मुश्किल
होगा।भाजपा,
जो
‘नारी
सम्मान’
की
बातें
करती
है,
खुद
अपने
घर
में
महिलाओं
का
अपमान
कर
रही
है।”
ज्योति
ने
लगाए
बदसलूकी
के
आरोप
सोसाइटी
में
भी
इस
मामले
को
लेकर
बेचैनी
का
माहौल
है।
कहा
जा
रहा
है
कि
ज्योति
पहले
भी
कई
बार
फ्लैट
में
आई
थीं,
जिसके
कारण
सुरक्षा
टीम
को
‘अलर्ट
मोड’
पर
रखा
गया।
इसके
अलावा,
ज्योति
ने
पवन
और
उनके
स्टाफ
पर
गंभीर
आरोप
लगाए
कि
“उन्होंने
मेरे
साथ
बदसलूकी
की
और
पुलिस
को
मेरे
खिलाफ
बुलाया।”
इस
पूरी
घटना
के
बाद
पवन
सिंह
फिलहाल
चुप्पी
साधे
हुए
हैं,
लेकिन
सोशल
मीडिया,
मीडिया
और
जनता
की
निगाहें
अब
उनके
हर
कदम
पर
टिकी
हुई
हैं।
विवाद
ने
उनके
निजी
जीवन
को
सार्वजनिक
क्षेत्र
में
खींच
दिया
है
और
सवाल
उठने
लगे
हैं
कि
क्या
यह
विवाद
उनके
भोजपुरी
करियर
और
राजनीतिक
आकांक्षाओं
को
भी
प्रभावित
करेगा।
वनइंडि्या
ने
इस
पूरे
मामले
पर
ज्योति
सिंह
से
संपर्क
किया
लेकिन
उनकी
तरफ़
से
कॉल
रिसीव
नहीं
हुई।
कैसे
हल
निकालेंगे
पवन?
अभी
तक
स्पष्ट
नहीं
है
कि
पवन
सिंह
इस
मामले
का
राजनीतिक
या
कानूनी
हल
कैसे
निकालेंगे।
वहीं
ज्योति
सिंह
का
कहना
है
कि
जब
तक
उन्हें
पति
के
रूप
में
स्वीकार
नहीं
किया
जाएगा,
वे
पीछे
हटने
वाली
नहीं
हैं।
फिल्मी
दुनिया
से
राजनीतिक
दुनिया
तक
फैले
इस
विवाद
ने
दिखा
दिया
है
कि
वास्तविक
जीवन
में
भी
कई
बार
सिनेमा
जैसी
घटनाएँ
होती
हैं।
अब
यह
मामला
किस
मोड़
पर
जाएगा,
यह
वक्त
और
सोशल
मीडिया
ही
तय
करेगा।
-

Pawan Singh: ‘बीवी के सामने पवन सिंह लड़की को लेकर होटल चले गए’, ज्योति सिंह ने पति पर लगाए गंभीर आरोप
-

Pawan Singh: ‘मांग का सिंदूर कोई मजाक नहीं’, पवन सिंह पर भड़कीं ज्योति सिंह, बताया चुनाव लड़ने का सच
-

Jyoti Singh: विवादों में पवन सिंह की दूसरी बीवी, पति से कितनी ज्यादा पढ़ी-लिखी हैं ज्योति सिंह?
-

फूट-फूटकर रो रही थीं पत्नी ज्योति सिंह, उधर पवन सिंह ने अंजना सिंह के साथ किया ऐसा काम, बौखलाए लोग
-

पवन सिंह का ‘वो’ गाना जिसने इंटरनेट पर मचा दी तबाही, आम्रपाली दुबे के साथ किया ऐसा काम
-

‘बिहार चुनाव लड़ने के लिए ये सब’, पवन सिंह के आरोपों पर पत्नी ज्योति ने तोड़ी चुप्पी, कहा-अब सच सामने आएगा!
-

‘भाभी’ को लेकर ये क्या बोल गए खेसारी लाल यादव? पवन सिंह की खोली पोल-पट्टी, कहा- ‘मैं चाटता नहीं’
-

Pawan Singh ने अपनी पत्नी के Viral Video पर तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर छिड़ी ‘रियल-लाइफ ड्रामा’ की बहस
-

Pawan Singh के फैन्स क्यों दे रहे हैं एक्ट्रेस Aahana Kumra को रेप और जान से मारने की धमकियां? बयां किया दर्द
-

Anjana Singh: कौन हैं अंजना सिंह, जिसके लिए पवन सिंह ने भेजा SUV, क्या है पावर स्टार का इस महिला के साथ रिश्ता
-

Pawan Singh Wife: कौन थी पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम सिंह? दर्दभरी है उनकी मौत की कहानी
-

Bihar Weather News: मौसम का बदला मिज़ाज, पटना से भागलपुर तक IMD की नई चेतावनी क्या कहती है, जानिए
-

Bihar Police Bharti 2025: मद्य निषेध सिपाही, जेल वार्डर और मोबाइल स्क्वाड कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन
-

Supaul Road Accident News: यात्रियों से भरी बस एनएच 327ई पर पलटी, एक की मौत, कई मुसाफिर ज़ख्मी
-

Bihar Weather News: हथिया नक्षत्र की बारिश से तबाही, अब महसूस होने लगी गुलाबी ठंड, बिहार में कैसा रहेगा मौसम
