Rajasthan
oi-Puja Yadav
Rajasthan
News:
राजस्थान
के
सीकर
से
एक
दिल
दहलाने
वाली
घटना
सामने
आई
है
जिसने
पूरे
राज्य
को
झकझोर
दिया।
दरअसल,
शनिवार,
11
अक्तूबर
को
एक
ही
परिवार
के
5
लोगों
ने
जहर
खा
कर
सुसाइड
कर
लिया।
मरने
वालों
में
एक
महिला
और
उसके
4
बच्चे
हैं।
पुलिस
के
मुताबिक,
जिस
कमरे
से
पांचों
के
शव
बरामद
किए
गए
हैं
वहां
से
प्वॉइजन
के
10
पैकेट
भी
मिले
हैं।
पहली
नजर
में
ये
पूरा
मामला
पारिवारिक
कलह
का
लग
रहा
है।
फिलहाल
पुलिस
पूरे
मामले
की
जांच
कर
रही
है।

पति
से
चल
रहा
था
झगड़ा
सीकर
में
एक
और
परिवार
के
मां
किरण
देवी
और
उनके
चार
बच्चों
–
तीन
बेटे
सुमित,
आयुष,
अवनीश
और
बेटी
स्नेहा
–
ने
भी
जहरीला
पदार्थ
खाकर
अपनी
जान
दे
दी।
यह
घटना
पालवास
रोड
स्थित
अनिरुद्ध
रेजिडेंसी
में
हुई।
जानकारी
के
अनुसार,
किरण
देवी
अपने
पति
से
अनबन
के
बाद
बच्चों
के
साथ
यहां
रह
रही
थीं।
पुलिस
ने
मौके
से
जहरीले
10
पैकेट
बरामद
किए,
जिनमें
से
8
का
इस्तेमाल
किया
गया
था।
पूरी
तरह
से
सड़
गए
थे
शव
पुलिस
का
कहना
है
कि
यह
आत्महत्या
कुछ
दिन
पहले
ही
हुई
थी,
लेकिन
शव
बुरी
तरह
सड़
चुके
थे।
फ्लैट
से
उठी
दुर्गंध
के
कारण
ही
पड़ोसियों
ने
पुलिस
को
सूचित
किया।
जांच
में
जुटी
टीम
ने
अगरबत्ती
और
इत्र
का
प्रयोग
कर
दुर्गंध
को
कम
किया।
पुलिस
के
मुताबिक,
किरण
का
पहले
पति
से
2019
में
तलाक
हो
चुका
था।
पहले
पति
से
उन्हें
दो
बच्चे
और
दूसरे
पति
से
भी
दो
बच्चे
हैं।
बच्चों
में
सुमित
और
स्नेहा
की
पहचान
पहले
और
दूसरे
पति
से
हुई
है।
सीकर
के
सीओ
धोद
सुरेश
शर्मा
ने
बताया
कि
फ्लैट
काफी
समय
से
बंद
था
और
दुर्गंध
के
कारण
पड़ोसियों
ने
पुलिस
को
सूचना
दी।
पुलिस
ने
गेट
खोलने
के
बाद
अंदर
जांच
की,
जहां
पांचों
शव
बुरी
तरह
सड़
चुके
और
काले
पड़
चुके
थे।
क्षेत्र
में
मचा
हड़कंप
सीकर
में
हुई
घटना
ने
केवल
परिवार
और
पड़ोसियों
को
झकझोर
गई
हैं,
बल्कि
पूरे
राज्य
में
सामूहिक
आत्महत्या
की
घटनाओं
को
लेकर
सवाल
खड़े
कर
रही
हैं।
पुलिस
का
कहना
है
कि
मानसिक
स्वास्थ्य,
पारिवारिक
तनाव,
आर्थिक
तंगी
और
सामाजिक
दबाव
जैसे
कई
कारणों
से
ऐसे
मामले
सामने
आते
हैं।
पुलिस
दोनों
मामलों
की
गहन
जांच
कर
रही
है
और
आत्महत्याओं
के
कारणों
का
पता
लगाने
के
लिए
सुसाइड
नोट,
परिवार
और
पड़ोसियों
से
पूछताछ
कर
रही
है।
राजस्थान
में
इस
तरह
की
सामूहिक
आत्महत्याओं
की
घटनाओं
ने
सामाजिक
और
मानसिक
स्वास्थ्य
मुद्दों
पर
ध्यान
देने
की
आवश्यकता
को
और
बढ़ा
दिया
है।
मदद
बस
एक
कॉल
दूर
पहचान
पूर्णतः
गोपनीय
,
पेशेवर
परामर्श
सेवा
iCALL
मेंटल
हेल्पलाइन
नंबर:
9152987821
सोम
–
शनि:
सुबह
10
बजे
–
शाम
8
बजे
-

‘सलमान खान-ऐश्वर्या राय इतने करीब आ गए थे’, फेमस म्यूजिक डायरेक्टर का शॉकिंग खुलासा, सामने आया ऐसा सच
-

‘तुरंत दोनों बाहर निकलो, शाम तक पता नहीं चला तो सस्पेंड कर दूंगा..’सिंघम स्टाइल में डीएम चंपावत का एक्शन
-

Pawan Singh: ज्योति सिंह से तलाक क्यों लेना चाहते हैं पवन सिंह? सामने आई अजीब वजह
-

Karwa Chauth 2025: पीरियड्स के दौरान कैसे करें करवा चौथ का व्रत? क्या ये है अपशगुन का संकेत?
-

Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज को लेकर पुलिस ने जारी की सख्त चेतावनी! किसे दिया लीगल एक्शन का अल्टीमेटम?
-

Karwa Chauth 2025 Moonrise Time: जानें आपके शहर में आज कब निकलेगा करवा चौथ का चांद?
-

Seema Haider Karwa Chauth VIDEO: करवा चौथ पर सचिन को पाकिस्तानी सीमा हैदर का झटका, पैरों तले खिसकेगी जमीन!
-

Varinder Singh Ghuman Wife: करवा चौथ से पहले छूटा पति का साथ, शव से लिपटकर रोई, नन्हें हाथों ने दी मुखाग्नि
-

Farrukhabad Private Jet Crash Reason: फर्रूखाबाद में जेट क्रैश, इस कंपनी के MD समेत 6 थे सवार, कौन-कौन बचा?
-

Jansuraj Candidate List: पीके की पार्टी जनसुराज ने जारी की पहली लिस्ट, रितेश पांडे से प्रीति किन्नर तक को टिकट
-

Varinder Singh Ghuman Funeral: बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मण का अंतिम संस्कार कब-कहां? कौन देगा मुखाग्नि?
-

Kal Ka Match Kon Jeeta 9 Oct: कल का मैच कौन जीता- भारत vs साउथ अफ्रीका
-

21 साल के बॉलीवुड एक्टर की ऐसे हुई मौत, अमिताभ बच्चन के साथ किया था काम, प्लास्टिक के तार से बंधी थी बॉडी
-

Varinder Singh Ghuman की हुई मौत, बॉडी बिल्डर के साथ क्या हुआ था? सलमान खान के साथ किया था काम
-

Jansuraj 51 Candidate List: जनसुराज ने जारी की 51 उम्मीदवारों की लिस्ट, कौन-कहां से लड़ेगा चुनाव, पूरी लिस्ट
