Rajasthan
oi-Smita Mugdha
Rajasthan
Weather
Today:
देश
भर
में
इस
बार
मौसम
कुछ
अलग
ही
अंदाज
में
करवट
ले
रहा
है।
दक्षिण
भारतीय
राज्यों
में
बेमौसम
हुई
बरसात
ने
जनजीवन
को
काफी
प्रभावित
किया
है।
मैदानी
इलाकों
की
बात
करें,
तो
दिसंबर
के
दूसरे
सप्ताह
में
सुबह
और
शाम
ठिठुरने
वाली
ठंड
पड़
रही
है।
दोपहर
के
समय
हल्की
गर्माहट
लोगों
को
राहत
भी
दे
रही
है।
ऐसे
में
वीकेंड
आने
के
कारण
जयपुर-उदयपुर
या
राजस्थान
में
कहीं
छोटे
ट्रिप
की
प्लानिंग
कर
रहे
हैं,
तो
मौसम
का
हाल
जान
लें।
मौसम
विभाग
के
मुताबिक,
13
से
15
दिसंबर
के
दौरान
उत्तर
भारत
के
प्रमुख
राज्यों
जैसे
कि
दिल्ली,
उत्तर
प्रदेश,
बिहार,
पंजाब,
हरियाणा
और
उत्तराखंड
में
ठंड
का
असर
दिखेगा।
राजस्थान
की
बात
करें,
तो
ठंड
और
कोहरे
का
असर
रहेगा।
हालांकि,
दिन
में
मौसम
खुशनुमा
रहेगा
जिससे
घूमने-फिरने
वालों
के
लिए
अच्छा
मौसम
एक
सौगात
रहेगी।

Rajasthan
Weather
Today:
राजस्थान
में
बढ़ेगी
सर्दी
और
कोहरा
–
राष्ट्रीय
राजधानी
दिल्ली
और
पड़ोसी
राज्य
राजस्थान
में
ठंड
ने
दस्तक
दे
दी
है।
मौसम
विभाग
ने
चेतावनी
जारी
की
है
कि
12
से
14
दिसंबर
के
बीच
शीतलहर
चलेगी।
–
राजस्थान
के
कुछ
जिलों-जैसे
सीकर,
झुंझुनूं,
भीलवाड़ा,
चूरू-में
पारा
काफी
नीचे
जा
सकता
है।
राहत
की
बात
यह
है
कि
दिन
के
समय
धूप
खिली
रहेगी,
जिससे
दोपहर
का
मौसम
थोड़ा
सुहावना
रहेगा।
–
राजस्थान
में
शीतलहर
और
सुबह-शाम
कोहरे
की
वजह
से
ट्रेन
और
परिवहन
पर
भी
असर
पड़
रहा
है।
कई
ट्रेन
समय
से
देरी
से
चल
रही
हैं।
जिला
प्रशासन
ने
ड्राइविंग
के
दौरान
सतर्कता
बरतने
की
अपील
की
है।
यह
भी
पढे़ं:
PM
Fasal
Bima
Yojana:
रबी
फसलों
का
बीमा
शुरू,
राजस्थान
में
ये
है
आवेदन
की
अंतिम
तारीख
Rajasthan
Aaj
Ka
Mausam
Kaisa
Hai:
न्यूनतम
तापमान
में
होगी
गिरावट
IMD
की
रिपोर्ट
के
अनुसार,
13
से
15
दिसंबर
तक
शेखावटी
इलाके
में
न्यूनतम
तापमान
में
गिरावट
देखने
को
मिल
सकती
है।
पहाड़ों
पर
हो
रही
बर्फबारी
और
एक
नए
तरह
के
पश्चिमी
विक्षोभ
का
असर
मैदानी
इलाकों
पर
भी
पड़
रहा
है।
मैदानी
हिस्सों
में
भी
ठंडी
हवाएं
अब
लोगों
को
सताने
लगी
हैं।
जयपुर-उदयपुर
संभाग
में
खास
तौर
पर
सुबह
और
रात
का
समय
अधिक
ठंडा
रहेगा।
सुबह
घना
कोहरा
छाए
रहने
की
वजह
से
सड़क
यातायात
भी
प्रभावित
हो
सकता
है।
पंजाब
और
हरियाणा
में
भी
13
और
14
दिसंबर
को
शीतलहर
चलने
का
अनुमान
है।
न्यूनतम
तापमान
में
तेज
गिरावट
दर्ज
हो
सकती
है।
यह
भी
पढ़ें:
Rajasthan
school
holiday:
राजस्थान
के
स्कूलों
में
सर्दी
की
छुट्टियों
में
बदलाव,
जान
लें
नई
तारीख
