Rajasthan
oi-Smita Mugdha
Rajasthan
Weather
Today:
दिसंबर
के
दूसरे
सप्ताह
में
राजस्थान
के
अलग-अलग
हिस्सों
में
मौसम
के
मिजाज
में
उतार-चढ़ाव
बना
हुआ
था।
कमजोर
पश्चिमी
विक्षोभ
की
सक्रियता
के
चलते
कुछ
जिलों
में
तापमान
में
हल्की
बढ़ोतरी
दर्ज
की
गई
है।
इस
सप्ताह
के
बचे
हुए
दिन
न्यूनतम
तापमान
में
गिरावट
देखने
को
मिलेगी।
लोगों
को
दिन
में
धूप
से
थोड़ी
राहत
मिल
सकती
है,
लेकिन
रातें
काफी
ठंडी
होंगी।
कोहरे
और
धुंध
की
वजह
से
बुधवार
को
एक
दर्जन
से
ज्यादा
ट्रेन
देरी
से
चलीं।
हालांकि,
मौसम
विभाग
ने
संकेत
दिए
हैं
कि
18
दिसंबर
के
आसपास
एक
नया
पश्चिमी
विक्षोभ
सक्रिय
हो
सकता
है।
इसकी
वजह
से
कुछ
इलाकों
में
हल्की
बारिश
की
संभावना
बन
रही
है।
सर्द
हवाओं
की
तीव्रता
में
थोड़ी
कमी
है,
लेकिन
लोगों
को
कड़ाके
की
ठंड
का
अहसास
सुबह
और
शाम
होता
रहेगा।

Rajasthan
Weather
Today:
18
से
20
दिसंबर
के
बीच
बारिश
का
अलर्ट
जयपुर
मौसम
केंद्र
के
मुताबिक,
17
दिसंबर
तक
राज्य
में
मौसम
सामान्य
और
शुष्क
रहा
है।
अब
18
से
20
दिसंबर
के
बीच
एक
नया
पश्चिमी
विक्षोभ
राजस्थान
को
प्रभावित
कर
सकता
है।
इसके
असर
से
बीकानेर
संभाग
के
कुछ
इलाकों
में
बादल
छाने
और
कहीं-कहीं
हल्की
बारिश
होने
की
संभावना
जताई
गई
है।
वहीं,
21
से
25
दिसंबर
के
बीच
प्रदेश
में
फिर
से
मौसम
साफ
रहने
का
अनुमान
है।
इस
दौरान
उत्तरी
राजस्थान
के
कुछ
क्षेत्रों
में
सुबह
के
समय
कोहरा
भी
देखने
को
मिल
सकता
है।
यह
भी
पढ़ें:
Rajasthan
School
News:
शिक्षा
विभाग
का
बड़ा
फैसला,
स्कूली
बच्चे
बनाएंगे
राजस्थान
की
सड़कों
को
सुरक्षित
Rajasthan
Aaj
Ka
Mausam
Kaisa
Hai:
नए
पश्चिमी
विक्षोभ
का
दिखेगा
असर
–
मौसम
विभाग
के
अनुसार,
फिलहाल
राजस्थान
में
मौसम
शुष्क
बना
हुआ
है।
उत्तर
पाकिस्तान
और
आसपास
के
क्षेत्रों
में
ऊपरी
हवा
में
चक्रवाती
परिसंचरण
के
रूप
में
एक
पश्चिमी
विक्षोभ
सक्रिय
है।
–
मध्य
क्षोभमंडल
स्तर
पर
एक
और
पश्चिमी
विक्षोभ
मौजूद
है,
लेकिन
इसका
प्रभाव
फिलहाल
कमजोर
बना
हुआ
है।
इसी
वजह
से
सर्द
हवाओं
की
तीव्रता
में
कमी
आई
है
और
दिन-रात
के
तापमान
में
उतार-चढ़ाव
देखने
को
मिल
रहा
है।
–
उत्तर
भारत
में
सक्रिय
पश्चिमी
विक्षोभ
का
असर
शनिवार
को
राजस्थान
के
कई
हिस्सों
में
देखने
को
मिला।
बीकानेर,
जैसलमेर,
श्रीगंगानगर,
चूरू
और
हनुमानगढ़
जिलों
में
दिनभर
हल्के
बादल
छाए
रहे।
शेखावटी
में
ठंड
का
असर
ज्यादा
शुष्क
मौसम
के
चलते
प्रदेश
में
दिन
और
रात
के
तापमान
में
अंतर
बढ़
गया
है।
शेखावटी
अंचल
में
रात
की
ठंड
का
असर
साफ
नजर
आ
रहा
है।
सीकर
में
बादलों
की
मौजूदगी
के
कारण
न्यूनतम
तापमान
में
करीब
दो
डिग्री
की
बढ़ोतरी
दर्ज
की
गई,
जिससे
सर्द
हवाओं
से
कुछ
राहत
मिली।
मौसम
विभाग
के
अनुसार,
फतेहपुर
में
न्यूनतम
5.5
डिग्री
सेल्सियस
दर्ज
किया
गया।
सीकर
में
अधिकतम
तापमान
26.5
और
न्यूनतम
7.5
डिग्री
सेल्सियस
रहा।
शेखावटी
इलाके
में
ठंड
प्रदेश
के
बाकी
हिस्सों
की
तुलना
में
ज्यादा
रहती
है।
यह
भी
पढ़ें:
Rajasthan
News:
राजस्थान
में
बनेंगे
9
नए
ग्रीनफील्ड
एक्सप्रेसवे,
कारोबार
और
सफर
दोनों
के
लिए
रफ्तार
का
गेटवे
