Delhi
oi-Kumari Sunidhi Raj
School
Holiday:
दिल्ली-एनसीआर
का
मौसम
इस
हफ्ते
की
शुरुआत
से
पूरी
तरह
बदल
चुका
है।
लगातार
बारिश
और
ठंडी
हवाओं
ने
जहां
गर्मी
से
राहत
दिलाई
है,
वहीं
लोगों
की
रोजमर्रा
की
जिंदगी
पर
असर
डालना
भी
शुरू
कर
दिया
है।
सुबह-शाम
के
वक्त
तेज
हवाओं
के
साथ
होने
वाली
बारिश
ने
सड़कों
पर
पानी
भरने
और
ट्रैफिक
जाम
जैसी
समस्याओं
को
बढ़ा
दिया
है।
मौसम
का
असर
स्कूल
के
बच्चों
पर
भी
पड़ा
है।
मंगलवार
को
दिल्ली-एनसीआर
में
हुई
तेज
बारिश
से
जगह-जगह
जलजमाव
की
स्थिती
बन
गई
है।
भारतीय
मौसम
विभाग
(IMD)
ने
राजधानी
और
आसपास
के
इलाकों
के
लिए
ऑरेंज
अलर्ट
जारी
किया
है।
विभाग
ने
आने
वाले
घंटों
में
हल्की
से
मध्यम
बारिश,
गरज-चमक
और
40
किलोमीटर
प्रति
घंटे
की
रफ्तार
से
हवाएं
चलने
की
संभावना
जताई
है।
इस
बीच,
अभिभावक
और
छात्र
सबसे
ज्यादा
इस
बात
को
लेकर
चिंतित
हैं
कि
क्या
मौसम
को
देखते
हुए
स्कूल
बंद
रहेंगे,
लेकिन
अभी
तक
सरकार
की
ओर
से
कोई
आदेश
जारी
नहीं
किया
गया
है।

क्या
आज
स्कूल
बंद
हैं?
मौसम
खराब
होने
के
बावजूद
अभी
तक
दिल्ली
सरकार
या
शिक्षा
निदेशालय
(DoE)
ने
स्कूल
या
कॉलेज
बंद
करने
का
कोई
आधिकारिक
आदेश
जारी
नहीं
किया
है।
इसी
तरह
नोएडा
(गौतमबुद्ध
नगर),
ग्रेटर
नोएडा,
गाजियाबाद
और
गुरुग्राम
प्रशासन
ने
भी
स्कूलों
की
छुट्टियों
को
लेकर
कोई
सूचना
जारी
नहीं
की
है।
अभिभावकों
और
विद्यार्थियों
को
सलाह
दी
गई
है
कि
वे
अपने-अपने
स्कूल
या
कॉलेज
से
सीधे
जानकारी
लें।
ये
भी
पढ़ें:
Delhi
NCR
Weather
Today:
बारिश
ने
कर
दी
‘सर्दी’
की
एंट्री,
आज
कैसा
रहेगा
आपके
शहर
का
मौसम?
आज
का
मौसम
कैसा
रहेगा?
बुधवार
को
दिल्ली
में
आसमान
आंशिक
रूप
से
बादलों
से
घिरा
रह
सकता
है।
अधिकतम
तापमान
31
से
33
डिग्री
सेल्सियस
और
न्यूनतम
तापमान
20
से
22
डिग्री
सेल्सियस
के
बीच
रहने
का
अनुमान
है।
यह
तापमान
सामान्य
स्तर
के
आसपास
ही
रहेगा।
सुबह
के
समय
पूर्वोत्तर
दिशा
से
5
से
10
किलोमीटर
प्रति
घंटे
की
रफ्तार
से
हवाएं
चलेंगी।
दोपहर
तक
हवा
की
रफ्तार
बढ़कर
10
से
15
किलोमीटर
प्रति
घंटा
हो
सकती
है
और
इसकी
दिशा
उत्तर-पश्चिम
की
ओर
रहेगी।
शाम
और
रात
में
भी
हवा
का
रुख
उत्तर-पश्चिमी
रहेगा।
गुरुवार
का
मौसम
गुरुवार
को
राजधानी
दिल्ली
में
मौसम
साफ
रहने
की
संभावना
है।
आसमान
ज्यादातर
खुला
रहेगा
और
बारिश
से
राहत
मिलेगी।
तापमान
भी
बुधवार
जैसा
ही
रहेगा।
सुबह
में
हल्की
हवाएं
चलेंगी,
जबकि
दिन
में
10
किलोमीटर
प्रति
घंटे
तक
की
रफ्तार
से
हवा
चलने
का
अनुमान
है।
दिल्ली
का
पहला
कृत्रिम
वर्षा
ट्रायल
टला
दिल्ली
में
प्रदूषण
कम
करने
के
लिए
तैयार
किया
गया
पहला
कृत्रिम
वर्षा
(Artificial
Rain)
का
ट्रायल
फिलहाल
टाल
दिया
गया
है।
मेरठ
में
क्लाउड
सीडिंग
तकनीक
से
लैस
विमान
तैयार
है,
लेकिन
मौसम
विभाग
ने
साफ
मौसम
की
पुष्टि
नहीं
की
है।
सोमवार
को
पर्यावरण
मंत्री
मनजिंदर
सिंह
सिरसा,
पर्यावरण
विभाग
और
आईआईटी
कानपुर
की
तकनीकी
टीम
ने
विमान
का
निरीक्षण
किया।
अधिकारियों
का
कहना
है
कि
जैसे
ही
मौसम
साफ
रहेगा
और
बारिश
की
संभावना
नहीं
होगी,
यह
ट्रायल
तुरंत
किया
जाएगा।
सिरसा
ने
कहा,
“जैसे
ही
आईएमडी
से
संकेत
मिलेगा
कि
बारिश
नहीं
होगी,
ट्रायल
कर
दिया
जाएगा।”
लोगों
को
क्या
सावधानी
बरतनी
चाहिए
लगातार
हो
रही
बारिश
और
तेज
हवाओं
से
सड़क
पर
पानी
भरने
और
ट्रैफिक
जाम
जैसी
समस्याएं
सामने
आ
रही
हैं।
मौसम
विभाग
ने
लोगों
को
सलाह
दी
है
कि
वे
अनावश्यक
यात्रा
से
बचें
और
बाहर
निकलते
समय
छाता
या
रेनकोट
साथ
रखें।
साथ
ही,
खुले
इलाकों
में
खड़े
होने
से
परहेज
करें
क्योंकि
गरज-चमक
और
तेज
हवा
के
दौरान
खतरा
बढ़
सकता
है।
ये
भी
पढ़ें:
Bihar
Weather
News:
मौसम
का
बदला
मिज़ाज,
पटना
से
भागलपुर
तक
IMD
की
नई
चेतावनी
क्या
कहती
है,
जानिए
-

Kal Ka Match Kon Jeeta 5 Oct: कल का मैच कौन जीता- भारत vs पाकिस्तान
-

Bihar Election 2025 Date: बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 को नतीजे, जानें शेड्यूल
-

Aaj Ka Mausam: दिल्ली, बिहार और राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानें कहां पहुंचा साइक्लोन ‘शक्ति’?
-

‘बंद करो Jaya Bachchan को गुस्सैल कहना’. कौन है ये एक्टर जिसने मिसेज बच्चन को बताया फरिश्ता?
-

Pawan Singh: ‘बीवी के सामने पवन सिंह लड़की को लेकर होटल चले गए’, ज्योति सिंह ने पति पर लगाए गंभीर आरोप
-

Aaj Ka Mesh Rashifal: नौकरी में पदोन्नति की संभावना, रिश्तों में बना रहेगा प्रेम , पढ़ें आज का मेष राशिफल
-

Samrat Chaudhary Education: ‘PFC कोर्स’ क्या है, जिसकी डिग्री पर बिहार के डिप्टी CM सम्राट चौधरी को घेरा गया?
-

Bihar Chunav: चुनाव ऐलान के बाद क्या मधुबनी से लड़ेंगी मैथिली ठाकुर, पिता रमेश ठाकुर ने बताया सच
-

Bihar Chunav: चुनाव ऐलान होते ही NDA में सुलझा ‘पेंच’! चिराग को तोहफा, मांझी-कुशवाहा भी सेट, किसे कितनी सीटें?
-

Bihar Chunav: BJP में टिकट फाइनल! विजय सिन्हा-सम्राट चौधरी इस सीट से लड़ेंगे चुनाव
-

Aaj Ka Panchang: दिन सोमवार ,तिथि चतुर्दशी, जानिए शुभ मुहूर्त
-

Aaj Ka Tula Rashifal: परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी,पढ़ें आज का तुला राशिफल
