उत्तर भारत में आईएमडी ने घने कोहरे और कड़ाके की ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है, जबकि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित है और नए साल तक राहत के आसार कम बताए जा रहे हैं। कर्नाटक में नेतृत्व संकट के बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचे, जिससे सियासी हलचल तेज हो गई है। वहीं दिल्ली में जहरीली हवा को लेकर विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि बढ़ता प्रदूषण अब सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट का रूप ले रहा है। पड़ोसी बांग्लादेश में चुनावी राजनीति गरमा गई है, जहां भारत विरोधी एनसीपी और जमात के बीच गठबंधन और सीट बंटवारे पर चर्चा चल रही है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की कोशिशें तेज हुई हैं और राष्ट्रपति जेलेंस्की की अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फ्लोरिडा में मुलाकात तय है। उधर सलमान खान ने पैपराजी के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया, फॉर्महाउस पर हुए जश्न में महेंद्र सिंह धोनी समेत कई खास मेहमान शामिल हुए। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…

2 of 11
उत्तर भारत में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड।
– फोटो : amar ujala
उत्तर भारत में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड का कहर
नए साल के आगमन से पहले उत्तर से लेकर पूरब और पूर्वोत्तर भारत तक मौसम का मिजाज सख्त होते जा रहा है। पश्चिमी हिमालय की चोटियों पर बर्फबारी, मैदानों में घना कोहरा, शीत दिवस और कहीं-कहीं शीत लहर से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। मौसम के इस मिजाज का असर यातायात के साथ ही स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। मौसम के बदले मिजाज से अभी राहत भी नहीं मिलने वाली। नए साल तक ज्यादातर इलाकों में रात और सुबह के समय घना कोहरा बने रहने और ठंड का असर बढ़ने का अनुमान है। पढ़ें पूरी खबर…

3 of 11
बांग्लादेश में फरवरी 2026 होंगे चुनाव
– फोटो : ANI Photos
बांग्लादेश: चुनावों में साथ आए भारत विरोधी एनसीपी व जमात
बांग्लादेश में फरवरी 2026 में होने वाले 13वें राष्ट्रीय संसदीय चुनावों से पहले देश के राजनीतिक परिदृश्य में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इनके मद्देनजर, जुलाई विद्रोह के बाद गठित छात्र-नेतृत्व वाली नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी जमात-ए-इस्लामी के साथ चुनावी गठबंधन बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। ये दोनों ही पार्टियां भारत विरोधी रुख के लिए जानी जाती हैं। फिलहाल दोनों में सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चाएं जारी हैं। पढ़ें पूरी खबर…

4 of 11
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार
– फोटो : PTI
नेतृत्व संकट के बीच CWC बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचे सीएम सिद्धारमैया
कर्नाटक की राजनीति में चल रहे नेतृत्व संकट के बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का दिल्ली दौरा सियासी हलकों में खासा चर्चा में है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया 27 दिसंबर को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की अहम बैठक में शामिल होने के लिए राजधानी पहुंचे, जहां पार्टी की शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। पढ़ें पूरी खबर…

5 of 11
डोनाल्ड ट्रंप और वोलोदिमीर जेलेंस्की
– फोटो : PTI
Zelenskyy Meet Trump: जेलेंस्की-ट्रंप की फ्लोरिडा में रविवार को होगी मुलाकात
रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की कोशिशों के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की रविवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फ्लोरिडा में मुलाकात करने जा रहे हैं। इस बैठक को शांति वार्ता की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। जेलेंस्की ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस मुलाकात का मकसद युद्ध समाधान से जुड़े लंबित मुद्दों को आगे बढ़ाना है, हालांकि उन्होंने साफ किया कि किसी अंतिम समझौते की उम्मीद फिलहाल नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बातचीत में जितने अधिक मुद्दों पर सहमति बन सकेगी, उस पर फोकस रहेगा। पढ़ें पूरी खबर…
