रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की कोशिशों के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की रविवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फ्लोरिडा में मुलाकात करने जा रहे हैं। इस बैठक को शांति वार्ता की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
जेलेंस्की ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस मुलाकात का मकसद युद्ध समाधान से जुड़े लंबित मुद्दों को आगे बढ़ाना है, हालांकि उन्होंने साफ किया कि किसी अंतिम समझौते की उम्मीद फिलहाल नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बातचीत में जितने अधिक मुद्दों पर सहमति बन सकेगी, उस पर फोकस रहेगा।
20-सूत्रीय शांति योजना लगभग 90 प्रतिशत पूरी
यूक्रेनी राष्ट्रपति के अनुसार अमेरिका और यूक्रेन की ओर से तैयार की गई 20-सूत्रीय शांति योजना लगभग 90 प्रतिशत पूरी हो चुकी है। ट्रंप के साथ होने वाली चर्चा में युद्ध के बाद यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी और उसके सहयोगी देशों की भूमिका अहम एजेंडा रहेगी। हालांकि, व्हाइट हाउस की ओर से अभी तक इस प्रस्तावित बैठक की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इसके बावजूद, जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर संकेत दिए कि नए साल से पहले कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। जेलेंस्की ने लिखा हमने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उच्च स्तर की बैठक पर सहमति बना ली है। नए साल से पहले बहुत कुछ तय हो सकता है।
ट्रंप के विशेष दूत से मुलाकात
इससे पहले गुरुवार को जेलेंस्की ने ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और उनके दामाद जेरेड कुशनर से भी मुलाकात की थी। उन्होंने बताया कि युद्ध समाप्ति और यूक्रेन के पुनर्निर्माण से जुड़े कई दस्तावेज लगभग तैयार हैं। हालांकि, क्षेत्रीय विवाद और ज़ापोरिज़्ज़िया परमाणु संयंत्र के नियंत्रण जैसे मुद्दे अब भी अनसुलझे बने हुए हैं। रूस की ओर से क्षेत्र छोड़ने की मांग पर फिलहाल कोई सहमति नहीं बन पाई है।
अमेरिकी दूतों का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने एक्स पर लिखा, आज हमारी राष्ट्रपति ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और जरेड कुश्नर के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। मैं उनके रचनात्मक दृष्टिकोण, कड़ी मेहनत, और यूक्रेनी लोगों को दी गई शुभकामनाओं और क्रिसमस की बधाई के लिए उनका धन्यवाद करता हूं। हम वास्तव में 24×7 काम कर रहे हैं ताकि इस क्रूर रूसी युद्ध के अंत को करीब लाया जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी दस्तावेज और कदम वास्तविक, प्रभावी और भरोसेमंद हों। उन्होंने आगे कहा हमने जारी काम के कुछ अहम विवरणों पर चर्चा की। अच्छे विचार हैं जो साझा परिणाम और स्थायी शांति की ओर काम कर सकते हैं। वास्तविक सुरक्षा, वास्तविक पुनर्प्राप्ति और वास्तविक शांति वही कदम हैं जिनकी हम सभी यूक्रेन, अमेरिका, यूरोप और हर उस साझेदार को आवश्यकता है, जो हमारी मदद करता है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आज की बातचीत और जो विचार उन्होंने साथ में साझा किए, वे काम आएंगे या मददगार साबित होंगे।
